हँसी मजाक शायरी | Part - 1

हँसी मजाक शायरी | Part - 1
यह पोस्ट हँसी मजाक शायरी, चुटकुले शायरी मिक्स, जोक्स शायरी मिक्स और मजेदार स्टेटस के रूप लिखा गया है जो गर्लफ्रेंड(Girlfriend) बॉयफ्रेंड(Boyfriend) दोस्त(Friends) फेसबुक(Facebook) ट्विटर(twitter) पर  स्टेटस (Status) या मेसेज के रूप में उपयोग ले सकते है।

1. हँसी-मजाक शायरी | Hansi Majak ki Shayari


पीछा न किया करो किसी लडकी का यूँ दोस्त..
के तुम इंसान हो, वोडाफोन का कुत्ता नही..!Ⓒ!




2. हसी मजाक शायरी -

मेरा कहीं कुछ ग़ुम है शायद,
तुम्हे मिले तो मुझे पता देना,
अब की बार रखूँगा उसे सहज कर,
हाथ आये तो फिर नहीं जाने देना..!Ⓒ!

3. हँसी शायरी हिंदी -

हसीना से मिलें नजरें, अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का, तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत समझकर, तुम दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं, रिएक्शन हो भी सकता है..!Ⓒ!

4. हँसी मजाक स्टेटस -

मेरा यही अंदाज इस जमाने को खलता है,
कि इतना पीने के बाद भी सीधा कैसे चलता है..!Ⓒ!

5. हंसी शायरी इन हिंदी -

किसी को न थी, मेरे प्यार की खबर 
किसी को न थी, मेरे प्यार की खबर 
डायग्राम(चित्र) गलत हो गया, रबर दे रबर..!Ⓒ!

6. हँसी मजाक के चुटकुले -

आपकी सूरत मेरे दिल में कुछ ऐसे बस गई है ,
जैसे छोटे से छेद में चुहिया फस गई है..!Ⓒ!

7. मजाक उड़ाना शायरी -

जो लडकियां शादी से पहले 'भाव' खाती है,
शादी के बाद वो किसी टकले के साथ 'बड़ा पाव' खाती है..!Ⓒ!

8. Jokes Hansi Mazak Shayari -

हटा लो अपने चेहरे से ये जुल्फे ए-जाने-तमन्ना,
अगली बार खाने में बाल आया तो, सजनी से गजनी बना दूंगा..!Ⓒ!

9. हँसी-मजाक पर शायरी -

हम तो मजाक में भी किसी को दर्द देने से डरते है,
न जाने लोग कैसे सोच-समझकर दिलो से खेल जाते है..!Ⓒ!

10. हंसी मजाक वाले स्टेटस -

जिंदगी हर कदम पर एक नई जंग है,
जब तक आपकी घरवाली आपके संग है..!Ⓒ!

11. हंसी मजेदार शायरी -

दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे,
कोशिश रहेगी तुझे कभी न सतायेंगे,
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना,
गिन भी न पाओगे कि इतने थप्पड़ लगाएंगे..!Ⓒ!

12. मजाक शायरी -

आसमान में जब तक सूरज-चांद रहेगा,
तेरी बेज्जती करना, मेरा अधिकार रहेगा..!Ⓒ!

13. चेहरे की हंसी शायरी -

चेहरे पर हंसी है,
आँखों में नमी है, और
आपकी कमी है..!Ⓒ!

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें