Bhulekh MP Madhya Pradesh land Records Search Online

मध्यप्रदेश प्रदेश के निवासी अपने जमीन / खेत की जमाबंदी, खेत/जमीन का नक्सा अब ऑनलाइन देख और प्रिन्ट ले सकते है ।
अपने खेत/जमीन की जमाबंदी / खाते की नक़ल/ खसरा खतोनी भूलेख भूअभिलेख ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए निचे लिखे स्टेप्स की पालना करे ।

स्टेप:-1. सबसे पहले यहाँ क्लिक कर  mpbhulekh gov in की वेबसाइट नए पेज में खोले । इन फोटो पर क्लिक कर आप इन्हें बड़ा भी कर सकते है । 



स्टेप:-2. वेबसाइट खुलने के बाद "जिला चयन करे" पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद सभी जिलो की लिस्ट आएगी उनमे से अपने जिले पर क्लिक करना है । 
स्टेप:-3. जिला का चयन करने के बाद "तहसील का चयन करे" पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद सभी तहसीलो  की लिस्ट आएगी उनमे से अपनी तहसील पर क्लिक करना है । 
स्टेप:-4. तहसील का चयन करने के बाद "रा. नि. मं. का चयन करे" पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद सभी रा. नि. मं. की लिस्ट आएगी उनमे से अपनी रा. नि. मं. पर क्लिक करना है । 
स्टेप:-5. रा. नि. मं. का चयन करने के बाद "पटवारी हल्का का चयन करे" पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद सभी पटवारी हल्का की लिस्ट आएगी उनमे से अपना पटवारी हल्का पर क्लिक करना है । 
स्टेप:-6. पटवारी हल्का का चयन करने के बाद "गाँव का चयन करे" पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद सभी गाँव की लिस्ट आएगी उनमे से अपने गाँव पर क्लिक करना है । 
स्टेप:-7. फिर निचे भूस्वामी वाले गोले पर क्लिक करे , क्लसिक करने के बाद गोला भर जायेगा ।


स्टेप:-8. फिर लिस्ट में से भूस्वामी का नाम चुने । 
स्टेप:-9. फिर विवरण देखे पर क्लिक करे ।
स्टेप:-10. फिर निचे खातेदार की जानकारी आएगी, जिसके दाये तरफ "देखे" लिखा हुआ है जिसके निचे खसरा, नक्सा, बी-1 लिखा हुआ है इनमे से जो आपको चाहिए उसपर क्लिक करे, अब एक नयी टैब खुलेगी या pdf में डाउनलोड हो जाएगी । 

ऑनलाइन सेवा का आनंद ले । 





अगर आपके सामने अभी भी कोई दिक्कत आ रही हो तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये आप सवाल पूछ सकते है ।



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें