Yaad Shayari Shayri in Hindi

अभी तो धुप निकलने के बाद सोया है,
सारी रात तुजे याद कर कर के रोया है..!!1!!



#2
ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट-टूट कर बिखरने की हिम्मत नहीं रही..!!2!!




#3
मौसम नहि जो पल मे बदल जाऊ,
जमीन से कहि दूर निकल जाऊ,
पुराने वक्त का सिक्का हु यारो,
मूजे फेक ना देना,
बूरे दिनो मे शायद मै हि काम आ जाऊ..!!3!!



#4
कुछ रिश्तें मेहँदी के रंग की तरह हाेते है,
शुरूआत में चटख़ ,बाद में फिके पड जाते है..!!4!!


#5
तेरे वजूद में मै काश यूं उतर जाऊ,
तू देखे आइना और, मै तुझे नज़र आऊ..!!5!!

टिप्पणियाँ