Pyar Wali Shayari प्यार वाली शायरी

'Pyar Wali Shayari प्यार वाली शायरी' लेख के अंतरगर्त एक से बढ़कर एक प्यार भरी दमदार शायरी प्रस्तुत कर रहे है जिन्हे पढ़कर या सुनकर मुर्दो में भी प्यार उमड़ पड़े - 



Pyar Wali Shayari प्यार वाली शायरी

प्यार वाली शायरी -

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है [!]

Pyar Bhari Shayari in Hindi -

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारा प्यार ही हमारी ज़िन्दगी है,
इस प्यार के बंधन को कही भूल न जाना [!]

इंतजार शायरी -

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कैसे कटेंगी ये रातें [!]

रोमांटिक प्यार करने वाली प्यार भरी शायरी -

वो वक़्त, वो लम्हे, बड़े अज़ीब होंगे,
दुनिया में हम सबसे खुशनासिब होंगे,
दूर रहकर जब इतना प्यार करते हैं आपको,
क्या हाल होगा, जब आप हमारे करीब होंगे [!]

बेहद प्यार बढ़ाने वाली शायरी -

जादू है उसकी हर एक बात मे,
याद बहुत आती है दिन और रात मे,
कल जब देखा था मैने सपना रात मे,
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे [!]

Kiss Shayari & Love Shayari or Pyar Shayari -

अपने होठों को मेरे होठों से आज छू जाने दो,
दिल की हसरते आज पूरी हो जाने दो,
मेरी तो हर रात तन्हा होती है
तुम आज की रात को सुहानी होने जाने दो [!]

धड़कन शायरी -

चुपके से धड़कन में उतर जाएंगे,
राहें उल्फत में से गुजर जाएंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी सांसों में ही पिगल जाएंगे [!]

आपकी हर अदा शायरी -

कुछ सोच तो आपका ख्याल आ जाता हे,
कुछ बोलू तो आपका नाम आ जाता हे,
कब तक छुपाउ दिल की बात,
आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है [!]

प्यार को और करीब लाने वाली शायरी -

मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
मेरी तन्हाइयो में तेरा साथ हो,
ओर हो सर्द रात खामोश,
हम हो आपकी बाहों में, ओर
प्यार की बात हो [!]

प्यार निभाने वाली शायरी -

ना होगी मोहब्बत मुझे किसी से तेरे सिवा,
ना रही अब जरुरत किसी की तेरे सिवा,
ढूंढ रही थी आंखें जिसको सदियों से,
दुनिया में वो चेहरा किसी का नहीं तेरे सिवा [!]

हद से ज्यादा प्यार शायरी -

आज हद से गुजर जाने दे हमे,
तेरे दिल में उतर जाने दे हमे,
आज रात भूल के इस दुनिया को,
भर के तुझे बाहों में तेरा हो जाने दे हमे [!]

मोहब्बत ही क्या शायरी -

वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं,
वो मोहब्बत ही क्या जिसमे यादे नहीं,
वो यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं [!]

अच्छी वाली शायरी -

सपनो की तरह आपको सज़ा के रखूं,
बाहों में अपनी छुपा के रखूं,
मोहब्बत करूँ आपको रात भर बेपनाह,
ओर हरदम आपको अपना बना के रखूं [!]

लव वाली शायरी -

प्यार में मौत से डरता कौन है
प्यार हो जाता है करता कौन है
हम तो कर दे प्यार में जान भी कुर्बान, लेकिन
पता तो चले की हम से प्यार करता कौन है [!]

तेरी मोहब्बत शायरी -

तेरी मोहब्बत के दीवाने थे,
इसलिए हाथ फेला दिया हमने,
वरना हम तो खुद की जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं करते [!]

Romantic Pyar karne wali pyar bhari Shayari in hindi -

फिर वो हसीन रात हो जाए,
निगाहों-निगाहों में बात हो जाए,
हम खामोशी से देखते रहे तुम को,
ओर तुम्हारे होठो की सुर्खिया हमारे होठो के साथ हो जाए [!]

बेवफा का इंतजार शायरी -

नज़र मेरी कहीं थक ना जाए,
ऐ बेवफा तेरा इंतजार करते करते,
ये जान कहीं यूं ही निकल ना जाए,
तुम से प्यार का इज़हार करते करते [!]

खूबसूरत शायरी -

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है [!]



प्यार में मर मिटने की शायरी -

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था [!]

बेशुमार प्यार शायरी -

चुपके से धड़कन में उतर जाएंगे,
राहें उल्फत में से गुजर जाएंगे,
आप जो हमे बेशुमार चाहेंगे,
हम तो आपकी सांसों में पिगल जाएंगे [!]

प्यार निभाने वाली शायरी -

बन कर खुशबू तेरी सांसो में बिखर जाउंगी,
सुकुन बन कर तेरे दिल में उतर जाउंगी,
महसूस करने की कोशिश तो करो,
दूर रह कर भी तेरे करीब नज़र आउंगी [!]

गरमा-गरम शायरी -

तेरी याद में डूबे रहे हम,
सारी रात खुद से रूठे रहे हम,
देखा सब ने हमे मुस्कुराते हुए,
पर अंदर अंदर ही से टूटते रहे हम [!]

सच्चे प्यार करने वाली शायरी -

उनकी आरजू मेरी जिंदगी का वो ख्वाब है,
जिसकी मंजिल ही नहीं रास्ता भी खराब है,
हसीं से मेरे दर्द का अंदाज न लगाना,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब बना है [!]

दिल से चाहने वाली शायरी -

काली रात को पाने की ज़िद ना करो,
जो ना हो अपना उसे अपना बनाने की ज़िद ना करो,
समंदर में तूफ़ान बहुत आते हैं,
साहिल पर घर बनाने की ज़िद ना करो [!]

टिप्पणियाँ