Multibagger stock - तीन साल में 44 गुना हुआ पैसा ।

22 जून 2018 को यह शेयर 29.45 रुपये का था। शुक्रवार, 21 मई 2021 को यह 1300 रुपये पर खरीदा और बेचा जा रहा है। यानी तीन साल में यह शेयर करीब 44 गुना हो चुका है। तीन साल पहले इस शेयर में जिसने एक लाख रुपये भी लगाए होंगे, आज बढ़कर 44 लाख रुपये हो चुके होंगे।


'अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड' नाम की यह कंपनी अडानी ग्रुप की कंपनी है यह BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है NSE: ADANIGREEN

टिप्पणियाँ