Vasant Panchami Festival बसंत पंचमी
Vasant Panchami festival information with images and shayari in hindi:-
सरस्वती माता की जय
- बसंत पंचमी लम्बे पतझड़ के बाद बसंत ऋतु के आगमन का त्योहार है !
- बसंत पंचमी फूलों का त्योहार है, हर स्थान पर रंग-बिरंगी पुष्प खिलकर प्रकृति का स्वागत करती है !
- बसंत ऋतु रंगों के लिए भी स्मरण हो आता है, इस दिन से बृज में होली उत्सव प्रारंभ हो जाता है !
- बसंत उत्सव में बृज के पेड़-पौधे, यमुना नदी, गोवर्धन पर्वत पूरे फूलों से ढ़क जाते हैं, जब प्रभु गौ-चारण को जाते हैं तो प्रकृति बृज भूमि पर फूलों की चादर बिछा देती हैं !
- यह न केवल फूलों और रंगों का त्योहार है, बल्कि ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना इस दिन की जाती है !
- विद्यार्थी इस दिन विशेष पूजा कर माँ सरस्वती को प्रसन्न करते हैं !
- देवी सरस्वती ब्राह्मण की ज्ञान की शक्ति है और प्रकृति की आद्या शक्ति है !
- इस दिन कामदेव का अवतरण भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र प्रद्युम्न रूप में हुआ था !
सरस्वती माता की जय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें