Youtube video Idea For Youtuber's

Youtube video Idea For Youtuber's


यूट्यूब पर रोज करोड़ो वीडियो अपलोड हो रही है, और आप ने भी 100-50 तो कर ही दी होगी ।
पर आपने कभी सोचा है कि आपने जो वीडियो बनाई उससे समाज को क्या फायदा हुआ, देश को क्या फायदा हुआ ?

आभी तक नही सोचा! कोई बात नही में आपकी मदद करता हु ।

अगर आप नई वीडियो बनाना चाहते पर कोई आईडिया नही मिल रहा है तो नीचे लिखे किसी विषय पर आप वीडियो बनाकर अपना और समाज का भला कर सकते हो ?

1. प्लास्टिक पर पाबंदी - प्लास्टिक की थैली बन्द करने के लिए सरकार से प्रार्थना करना व जनता को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देना, साथ ही गाय जैसे पशु कई साल तक थैली खाने से पीड़ा सहन करते है व अंत मे तड़प-तड़प कर मरते है। थैली की जगह छोटे प्लास्टिक के डब्बे काम मे लेने की सलाह व अपने हिसाब से रिसर्च कर एक वीडियो तैयार करना ।

2. संस्कृत भाषा - भारत के करोड़ो लोग संस्कृत को सीखना चाहते है भारत मे लोग संस्कृत भाषा की तरफ धीरे-धीरे वापस जा रहे है । आप इस पर भी वीडियो बना सकते है ।

3. भारतीय शिक्षा व्यवस्था -  भारत की शिक्षा व्यवस्था में आज बहुत ज्यादा सुधार की आवश्यकता है, भारत की शिक्षा व्यवस्था सिर्फ पढ़े लिखे गधे पैदा कर रही है ।

4. रोजगार - भारत एक पढ़े-लिखे बेरोजगारों का देश है इस पर कोई दिल छू लेने वाली वीडियो खूब पसंद की जाएगी ।

5. स्वदेशी - भारत मे आज क्या आयात नही हो रहा ? मोबाइल की चिप से लेकर तोप तक सब कुछ आयात हो रहा है इस पर वीडियो बनाकर जनता को जागरूक करें ।

6. निजीकरण - आज सरकार जनता के वोट लेने लिए हर कंपनी का निजीकरण कर धन अर्जित कर रही है, जनता को निजीकरण की हानि के बारे में बताये ।

7. भ्रष्टाचार -

8. विदेशी उत्पाद का बहिष्कार

9. पेट्रोल-डीजल का कम से कम उपयोग व साईकल व पैदल चलने की प्ररेणा देना ।

10. अपने घर या खेत से लगी सड़क को साफ सफाई से रखना - इस छोटे से कदम से सम्पूर्ण भारत की सड़कें साफ हो जाएगी ।

11. अपने घर व खेत से लगी सड़क में गहरे गड्ढे को भरना व मरम्मत करना - इस कार्य से कई लोगो की जान बच जाएगी ।

12. अपनी नजदीकी गौशाला में दान देने के लिए उत्साहित करना ।

13. गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी व दाना रखने के लिए उत्साहित करना ।

14. सरकारी शिक्षकों का घर के पास के विद्यालय में पोस्टिंग देना - इससे लाखो लीटर पेट्रोल डीजल की बचत के साथ कई और फायदों के बारे में बात करना । नेता व नेताओ के चाटुकार कैसे शिक्षकों से धन लेकर उनका तबादला करवाते है या धन एठने के लिए उनका स्थानांतरित किया जाना ।

15. आस पास कोई व्यक्ति अगर अच्छा काम कर रहा है तो उस पर बढ़िया वीडियो बनाये ।

16. गाय को चारा और कुत्ते को रोटी देने के लिए लोगो को प्रोत्साहित करना क्योकि कुत्ता और गाय इंसानो पर निर्भर रहने वाले जानवर है । जमीनों और चरागाहों पर तो इंसानो ने कब्जा कर लिया अब अन्य जीव जाए तो जाए कहा ?

17. निजी कंपनियों में कर्मचारियों के शोषण के बारे में भी कुछ काम कर सकते हो ।

18. भारत को नोबेल पुरस्कार क्यो नही मिल रहा ?

19. शेयर मार्केट के बारे में जानकारी -

19. प्लास्टिक के खिलोनो की जगह लकड़ी के खिलौनों को बढ़ावा देना, लाभ-हानि ।

20. छोटी-छोटी बचत के बड़े फायदे बताना ।

21. घर पर किये जाने वाले जुगाड़ी कार्यो की जानकारी ।

22.
.
.
.
100. और भी मुद्दे लिखता रहूंगा -



Trending YouTube channels
youtube video ideas generator
youtube video ideas new latest
youtube video ideas challenges
youtube video ideas
youtube video ideas for teenage girl
youtube video ideas for couples

टिप्पणियाँ