Hasi Mjak Shayari | हँसी शायरी हिंदी | | Part - 5

Hasi Mjak Shayari | हँसी शायरी हिंदी |  | Part - 5 - इस पोस्ट के मेसेज आप गर्लफ्रेंड-Girlfriend, बॉयफ्रेंड-Boyfriend, दोस्त-Friends, फेसबुक-Facebook, ट्विटर-twitter, Status-स्टेटस के रूप में उपयोग ले सकते है।

Majak Shayari -

काश प्यार का बिमा हो जाता, प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता,
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना, बेवफाओं पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता..!Ⓒ!

happy-family-funny-kids-are-preparing-fresh-vegetable-salad-kitchen_

Shayari Majak -

अपने दिल में रहने दो ना मुझे,
कसम से बाहर बहुत गर्मी है..!Ⓒ!

Majak Shayri -

उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी;
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी;
क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी;
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी..!Ⓒ!

शायरी हंसी मजाक -

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं,
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं..!Ⓒ!

हंसी मजाक वाली शायरी | Mazak Shayari -

कभी तुम गौर से देखो आइना
वाह वाह...
कभी तुम गौर से देखो आइना
वाह वाह...
खुद ही हसकर कहोगे मेड इन चाइना... मेड इन चाइना..!Ⓒ!

Hasi Mazak Shayari -

हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;
हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;
हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है..!Ⓒ!

टिप्पणियाँ