चिड़ियारा मे बाल काटने वाली घटना
बाल काटने वाली घटना आज चिड़ियारा में हुई ।
पिछले एक माह से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर बीकानेर एवं जोधपुर मे बाल कटने और शरीर पर त्रिशूल बनने की तथा कथित घटनाओं की चर्चा ने लोगों की नींद उड़ा रखी है महिलाओं के बाल काटने सिर बदन में बिंदिया लगाने तथा त्रिशूल आकृति बनाने जैसी अफवाह पाटोदी पंचायत समिति क्षेत्र चिड़ियारा गांव मे बाल काटने की घटना सामने आई है गाँव की आबादी क्षेत्र में स्थित मकान पर रात 1:00 बजे चिड़ियारा निवासी पानी देवी पत्नी दुर्गा राम मेघवाल की चोटी वहां पर कटे हुए छोटी के बाल पड़े हुए थे जिन्हें देखने के लिए गांव का जुलूस उमड़ पड़ा l अंधविश्वास के चलते ग्रामीणों द्वारा ऐसी अफवाहों के रूप में भ्रमित हो रहे हैं इसके चलते यह मामला अब पुलिस के लिए भी सिर दर्द बना जा रहा है ।
पिछले एक माह से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर बीकानेर एवं जोधपुर मे बाल कटने और शरीर पर त्रिशूल बनने की तथा कथित घटनाओं की चर्चा ने लोगों की नींद उड़ा रखी है महिलाओं के बाल काटने सिर बदन में बिंदिया लगाने तथा त्रिशूल आकृति बनाने जैसी अफवाह पाटोदी पंचायत समिति क्षेत्र चिड़ियारा गांव मे बाल काटने की घटना सामने आई है गाँव की आबादी क्षेत्र में स्थित मकान पर रात 1:00 बजे चिड़ियारा निवासी पानी देवी पत्नी दुर्गा राम मेघवाल की चोटी वहां पर कटे हुए छोटी के बाल पड़े हुए थे जिन्हें देखने के लिए गांव का जुलूस उमड़ पड़ा l अंधविश्वास के चलते ग्रामीणों द्वारा ऐसी अफवाहों के रूप में भ्रमित हो रहे हैं इसके चलते यह मामला अब पुलिस के लिए भी सिर दर्द बना जा रहा है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें