Anna- I am Indian I love my India and Indians but I am not sure when I will be killed This is INDIA : POPULAR SMS, JOKE, QUOTE FOR FUN AND LOVE



Jailer to KASAB- Why are you so happy?


Kasab- I am not Indian I hate India & killed Indians but I am sure that I am safe In India .


Journalist to ANNA HAZARE- Why are you so sad? 


Anna- I am Indian I love my India and Indians but I am not sure when I will be killed This is INDIA.








If you like this text and Website then never forget to "JOIN THIS SITE".



Thanks and welcome again.



टिप्पणियाँ

  1. राधा की बस्ती मे शोर तो देखो
    भीङ कितनी है चारो और तो देखो
    .
    उस घर के बाहर एक बङा दायरा जमा है
    लगता है आज राधा के घर मायरा जमा है
    .
    पर भीङ छँटके जब मै राधा तक पहुँचा
    जमीन हिल गई, आँखो को यकीन ना हुआ
    .
    कल तक जो गाल और हौठ
    मुस्कान जङे थे
    आज उनपे जख्मी निशान पङे थे
    '
    हमने तो चेहरे, जुल्फो मे उसकी खुबसुरती देखी थी
    .
    आज भीङ मे वो बिल्कुल नग्न पङी थी
    .
    जो नजरो मे शरमाती थी
    आज बेशरम पङी है
    .
    गर्मी उसकी आगोश मे
    वो नरम पङी है
    .
    बीती रात को आए थे घर, चंद लुटेरे
    पार कर गये मर्यादा नाम के डेरे
    .
    अपनी हवस मे बेचारी को तहस नहस कर दिया
    .
    मार डाला या मरने पर बेबस कर दिया
    .
    और बाप गया शहर
    उसे अभी खबर नही है
    .
    वो रोटी जुटा रहा, अभी ईज्जत का ङर नही है
    .
    फिर आया घर तो देखा, नजारा बदल गया
    .जानी हकीकत तो उसका भी दिल दहल गया
    .
    ले बेटी को गोद मे चार पहर रोता रहा
    फिर आहिस्ते आहिस्ते होश भी खोता रहा
    .
    और भाई अब तक चुप था, खून उसका खौल उठा
    .
    गुर्राया, थर्राया फिर हुँकार भरके बोल उठा
    .
    जिसने लुटा मेरी बहन को,
    कहो क्या नाम है उस चोर का
    .
    जिस्म छलनी करके रख दुँगा हरामखोर का
    .
    भनक बङे घर के लोगो तक भी पहुँची हुँकार की
    .
    आवाज उनके कानो मे आई जब ललकार की
    .
    बदुँके लेके शान से, आये राधा की बस्ती मे
    मुँछो पर ताव दिया फिर आदतन मस्ती मे
    .
    बोला ठाकुर आगे आके, किसमे इतना जोर है
    .
    जो शेर बनना चाहता है
    ठाकुरो के दौर मे
    .
    ईज्जत तुम्हारी है नही तो लुटने की बात क्या
    .
    ठाकुरो से उलझने की किसी की औकात क्या
    .
    बेटी बङी हो जाएँ तो ससुराल को भेज दो
    वरना कीमत माँगके ठाकुरो को बेच दो
    .
    वो नौजवान, पत्थर लेके आया आगे दौङके
    चिल्लाया ठाकुर की गाङी का शीशा तोङके
    .
    कि अगर तुम्हारे लहु मे उबाल ज्यादा है
    तो लो मेरा लहु भी बदला लेने पे आमादा है
    .
    इतना कहकर ठाकुर की गर्दन दीवार पर टाँग दी
    .
    ठाकुर के आदमियो ने बँदुके उसपर तान दी
    .
    हवा मे आवाज आई, माहौल युँ सन्ना गया
    धीरे धीरे लाल लहु पूरी जमी पे छा गया
    .
    वो पङा नौजवान ऊधर,
    सिर धरती मे धँसता हुआ
    .
    उधर ठाकुर बैठा है,
    ठहाके से हँसता हुआ
    .
    इस तरह से कितने नौजवान रोज मरते है
    .
    कितने रईस रोज राधा का जिस्म छलते है
    .
    अमीरो के राज मे
    जिन्दगी कितनी सस्ती है
    .
    देखना है तो आओ कभी
    राधा की बस्ती मे

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें