मजेदार चुटकुले नौकर मालकिन नौकरानी मालिक मजेदार चुटकुले हिन्दी मे / मजेदार चुटकुले हिन्दी मे
नौकर (मालकिन से): मुझे माफ कर दीजिए। गलती से टेबल पर रखा गुलदस्ता मेरे हाथों से गिरकर टूट गया। मालकिन: पहली गलती है इसलिए। नौकर: क्या इसलिए? मालकिन: माफ कर रही हूं दुबारा किया तो गंजा कर दूंगी। नौकर: अब समझ में आया मालिक के सर पर बाल क्यों नहीं हैं। // नौकर (मालिक से): मालिक रामू आपको गधे के बराबर भी नहीं समझता। रामू: नहीं मालिक यह झूठ बोल रहा है । मैं तो आपको गधा से भी बड़ा समझता हूं जी। /// नौकरानी - मालकिन ! छोटे बाबा ने कोकरेज खा लिया है । मालकिन - हे भगवान ! जल्दी डॉक्टर को फोन करो । नौकरानी - आप ङ्क्षचता मत करो, मैंने बाबा को बेगोन पिला दिया है ।