संदेश

सितंबर, 2010 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

FUNNY :Pyar karo office wali se ;Popular Sms Joke, Quote For Fun And Love

Dosti karo college wali se, pyar karo office wali se, batein karo pados wali se, ankh ladao sali se, love karo dilvali se, Aur maar khwo ghar wali se.. To share above text in your friends, please see following tabs...

दोस्ती हम निभायेंगे..

फूलो से कह दो महकना बंद कर दे, की उनकी महक की कोई जरूरत नही.... सितारो से कह दो चमकना बंद कर दे, की उनकी चमक की कोई जरूरत नही.... भवरो से कह दो अब ना गुनगुनाये, की उनकी गुंजन की कोई जरुरत नही.... सागर की लहरे चाहे तो थम जाये, की उनकी भी कोई जरुरत नही.... सुरज चाहे तो ना आये बाहर्, की उसकी किरणो की भी जरुरत नही.... चाँद चाहे तो ना चमके रात भर, की उसके आने की भी जरुरत नही.... दोस्त जो आ गये हैं इस जहाँ में, तो दुनिया मे और किसी खूबसूरती की जरुरत ही नही...

मैं साहिल पर लिखी..

मैं साहिल पर लिखी हुई इबारत नहीं, जो लहरों से मिट जाये ! मैं बारिश की बरसती बूँद नहीं, जो बरस के थम जाये !! मैं कोई ख्वाब नहीं, जिसे देख कर भुला दिया जाये ! मैं हवा का झोंका नहीं, आया और गुज़र गया !! मैं चाँद नहीं, जो रात के बाद ढल गया ! मैं तो वो एहसास हूँ ! जो तुझ में लहु बन कर गर्दिश करे !! मैं वो रंग हूँ ! जो तेरे दिल पर चढा रहे तो कभी ना उतरे !! मैं वो गीत हूँ, जो तेरे लबों से कभी जुदा ना होगा ! मैं तो वो परवाना हूँ, जो जलता रहेगा पर उफ़ तक नहीं करेगा !! ख्वाब, इबारत, हवा की तरह, चार बूँद शमा की तरह ! मेरे मिटने का सवाल ही नहीं !! क्योंकि मैं मुहब्बत हूँ !!

मनमौजी हूँ...

कवि हूँ , मनमौजी हूँ , मुसाफिर हूँ अनजान खलाओं का , आँखों में मेरे है सपनो का मेला , शामिल हूँ भीड़ में, हूँ फिर भी अकेला ,  चल सको तो चलो मेरे साथ,  दो कदम तुम भी ,  सोख लेंगे कुछ दर्द,  बाँट लेंगे, कुछ खुशियाँ हम भी ।

नाम है "गर्लफ्रेंड

दोस्तों आज हम एक अजीबो गरीब प्राणी के बारे में पढायेंगे . . . . . . . . इस जंतु का नाम है "गर्लफ्रेंड" . . . . . . ये अक्सर "Boyfriend   " के साथ पाई जाती है ! इनका पोस्टिक आहार "Boyfriend" का भेजा होता है ! इनको अक्सर नाराज होने का नाटक करते हुए देखा जा सकता है ! इस प्राणी का सबसे खतरनाक हथियार रोना और इमोशनली ब्लैक मेल करना होता है ! गर्ल फ्रेंड के काटने पर टेंशन नाम की बीमारी हो जाती है, जिसका कोई इलाज नहीं है .. अतः सदैव दूरी बनाये रखे! !!!!!!!!जनहित में जारी!!!!!!!!

बरसेगा सावन झूम झूम के....

आओगे जब तुम ओ साजना.. आओगे जब तुम ओ साजना.. अंगना फूल खिलेंगे.. बरसेगा सावन बरसेगा सावन झूम झूम के दो दिल ऐसे मिलेंगे.. आओगे जब तुम ओ साजना.. अंगना फूल खिलेंगे.. नैना तेरे कजरारे है नैनो पे हम दिल हारे है अनजाने ही तेरे नैनो ने वादे किये कई सारे है  साँसों की ले मद्धम चलें तोसे गए बरसेगा सावन बरसेगा सावन झूम झूमके दो दिल ऐसे मिलेंगे.. आओगे जब तुम हो साजना.. अंगना फूल खिलेंगे.. गा प् प् सा सा रे गा गा चंदा को ताकू रातों में है ज़िन्दगी तेरे हांथों में पलकों पे झिलमिल तारें हैं आना भरी बरसातों में सपनों का जहां होगा खिला खिल बरसेगा सावन बरसेगा सावन झूम झूम के दो दिल ऐसे मिलेंगे.. अंगना फूल खिलेंगे.. अंगना फूल खिलेंगे.. अन्य महत्वपूर्ण बातें :- अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे । ये लेख " http://dailylife360.com/ " द्वारा रजिस्टर्ड है । कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे । यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फ...

लहरों से डरकर....

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती नन्ही चीटी जब दाना लेकर चलती है चद्ती दीवारों पे जब सौ बार फिसलती है मन का विश्वास रगों में साहस भरता है. चढ़कर गिरना, गिरकर चड़ना न अखरता मेहनत उसकी बेकार हर बार नहीं होंती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती डुबकियां सिन्धु में गोताखोर लगाता है जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है मिलते न सहज ही मोती गहरे पानी में बढ़ता दूना विश्वास इसी हैरानी में मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होंती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होंती असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो क्या कमी रह गयी देखो और सुधार करो जब तक न सफल हो, नींद चैन की त्यागो तुम संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागों तुम कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होंती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..

खुश रहो..

ज़िन्दगी है छोटी, हर पल में खुश रहो ... ऑफिस में खुश रहो, घर में खुश रहो ... आज पनीर नहीं है , दाल में ही खुश रहो ... आज जिम जाने का समय नहीं , दो कदम चल के ही खुश रहो ... आज दोस्तों का साथ नहीं, टीवी देख के ही खुश रहो ... घर जा नहीं सकते तो फ़ोन कर के ही खुश रहो ... आज कोई नाराज़ है, उसके इस अंदाज़ में भी खुश रहो ... जिसे देख नहीं सकते उसकी आवाज़ में ही खुश रहो ... जिसे पा नहीं सकते उसकी याद में ही खुश रहो Laptop न मिला तो क्या , Desktop में ही खुश रहो ... बिता हुआ कल जा चूका है , उसकी मीठी यादों में ही खुश रहो ... आने वाले पल का पता नहीं ... सपनो में ही खुश रहो ... हँसते हँसते ये पल बिताएँगे, आज में ही खुश रहो ज़िन्दगी है छोटी, हर पल में खुश रहो... अन्य महत्वपूर्ण बातें :- अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे । ये लेख " http://dailylife360.com/ " द्वारा रजिस्टर्ड है । कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे । यह साइट देखने के लिए ध...

धूम्रपान एक कार्य..

सिगरेट है संजीवनी पीकर स्वास्थ्य बनाओ समय से पहले बूढ़े होकर रियायतों का लाभ उठाओ सिगरेट पीकर ही हैरी और माइकल निकलते हैं दूध और फल खाकर तो हरगोपाल बनते हैं जो नहीं पीते उन्हें इस सुख से अवगत कराओ बस में रेल में घर में जेल में सिगरेट सुलगाओ अगर पैसे कम हैं फिर भी काम चला लो जरूरी नहीं है सिगरेट कभी कभी बीड़ी सुलगा लो बीड़ी सफलता की सीढ़ी इस पर चढ़ते चले जाओ मेहनत की कमाई सही काम में लगाओ जो हड्डियां गलाते हैं वो तपस्वी कहलाते हैं ऐ कलयुग के दधीचि हड्डियों के साथ करो फेफड़े और गुर्दे भी कुर्बान क्योंकि… धूम्रपान एक कार्य महान .........

फ़ोटो भी खीच

हमारे एक पडोसी हे, नाम हे उन सज्जन का रामभारॊसे,वो खाने के तो इतने शोकिन नही हे, लेकिन पीने के बाद्शाह हे,अभी कल की बात हे, दफ़तर से सीधे पहुच  गये दुकान पर, वहां से ली पुरी बोटेल जानी वाकर की,अब बाहर निकले ओर साथ मे बोटेल का ढाकन खोला, ओर थोडी थोडी लगे पीने,साथ मे गुनगुनाते हुये घर की तरफ़ चल पडे, थोडी थोडी बरसात भी हो रही थी सुबह से,इस कारण रास्तो पर कीचड भी था, ओर थोडा नशा भी चढ गया था,ओर थोडा थोडा अन्धेरा भी हो गया था,   रामभारोसे पेर फ़िसलने के कारण जमीनं पर गिरे,तभी आस्मान मे जोरो से बिजली चमकी,अब रामभारोसे ऊपर की ओर देख कर बोले वाह वाह भगवान एक तो गिरा दिया, ऊपर से फ़ोटो भी खीच लिया |