Government Job Site Launched By PM Narendra Modi नेशनल करियर सर्विस वेबसाइट पर जाने व हिंदी व् English में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे
नेशनल करियर सर्विस वेबसाइट पर जाने व हिंदी व् English में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे==>> दोस्तों नरेंद्र मोदी साहब की कमाल की सरकार ने एक बहुत ही शानदार जोरदार साइट लॉन्च की है यह साइट भारत में रोज़गार लेने वालो के लिए व् रोज़गार देने वालो के लिए प्रगतिशील मार्ग के द्वार खोलेगा, ऐसी साइट लॉन्च करने के लिए युवा प्रगतिशील सोच रखनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सलाम ॥॥। वेबसाइट के बारे में :- एक राष्ट्रीय आईसीटी आधारित पोर्टल युवाओं की आकांक्षाओं के साथ सुनहरे अवसर कनेक्ट करने के लिए मुख्य रूप से विकसित की है। यह पोर्टल नौकरी चाहने वालों, नौकरी प्रदाताओं, कौशल प्रदाताओं, कैरियर सलाहकारों, आदि के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है । पोर्टल के एक बेहद पारदर्शी और उपयोगकर्ता के अनुकूल तरीके से नौकरी मिलान सेवाएं प्रदान करता है। कैरियर परामर्श सामग्री के साथ-साथ ये सुविधाएं कैरियर केन्द्रों, मोबाइल उपकरणों, सीएससी, आदि जैसे कई चैनलों के माध्यम से पोर्टल द्वारा वितरित किया जाएगा। परियोजना शिक्षा, रोजगार और प्रशिक्षण के बारे में जानकारी के लिए युवाओं की विभिन्न म...