Rajasthani Chutkule | राजस्थानी | मारवाड़ी | चुटकुले | कॉमेडी

इस लेख में हमने 100+ जोरदार, मजेदार, दमदार राजस्थानी ( Rajasthani ), मारवाड़ी ( Marwari ) चुटकुले ( Chutkule ), कॉमेडी ( Comedy ) मिश्रित रूप में प्रकाशित की है जिसे पढ़कर आप हो जायेंगे लोटपोट - तो आइये शुरू करते है -

राजस्थानी चुटकुले -

मारवाड़ी की पत्नी, "म्हने लागे म्हारी छोरी को अफेयर चालु है"।
पति: वो क्यूँ?
पत्नी: "पॉकेट मनी" कोनी माँगे आजकल।
पति: हे भगवान, इं को मतलब लड़को मारवाड़ी कोनी है।


मारवाड़ी फनी जोक्स -

हवालदार : साहब, हमने शराब से भरा ट्रक पकड़ा है।
इंस्पेक्टर : शाबाश, बहुत अच्छे...
हवालदार : आगे के हुकुम है साहब ?
इंस्पेक्टर : अब एक ट्रक सोडा को और एक ट्रक नमकीन को भी पकड़ो ।

मारवाड़ी चुटकुले जोक्स -

धणी- आज सजधज के कठे जा री से?
लुगाई- आत्महत्या करणे जा री सुं
धणी- तो इत्तो मेकअप क्यूँ करयो है
लुगाई- काल अख़बार म्हें म्हारो फोटू भी तो छपसी

राजस्थानी कॉमेडी -

स्कूल के निरीक्षण के लिए कुछ अधिकारी दिल्ली से गाँव की छोटी स्कूल में पहुंचे और निरिक्षण शुरू किया ।

निरीक्षक लड़कों से: ‘सावधान’।
कोई हिला तक नहीं।

निरीक्षक : ‘विश्राम’।
सब वैसे ही खड़े रहे।

निरीक्षक - (हेड मास्टर से) क्या है ये? इनको इतना भी नहीं आता!

हेडमास्टर : ऐसा नहीं है सर, मैं करवाता हूँ।

हेड मास्टर : ‘सूधा-सट्ट' ।
सब सावधान हो गए।

हेड मास्टर : ‘ढिलो-धस्स' ।
सब विश्राम हो गए।

हेड मास्टर( निरीक्षक से) : यो राजस्थान छ भाया। तोहार दिल्ली नाही।

निरीक्षक बेहोश।

राजस्थान के चुटकुले -

दरवाजा प खट-खट हुई...
खोल क देख्यो तो सामने फूटरी सी पड़ोसन सजी धजी खड़ी ही, वा बोली 'मेरो घुमण फिरण को मन है।'
कठै जाके डांस-डिनर क साथ जिंदगी जीण की मन म है, थे आज रात फ्री हो के ?
म्हार दिल की धड़कन काबू म कर क म भी बोल दियो, हां फ्री हु ।
बेरण बोली... आज रात मेर टाबरां को ध्यान राख लेश्यो के ?

मारवाड़ी चुटकुले इन हिंदी -

मारवाड़ी की लुगाई - ओ जी थे हर बात मं म्हारा पीहर वाला न बीच मं क्यूँ ल्याओ हो?
जो केवणो है म्हन सीधो- सट्ट कह दिया करो।
मारवाड़ी बोल्यो : आपणो मोबाइल खराब हु ज्याव तो आपां मोबाइल न थोड़ी बोलां, गाल्यां तो कंपनी वाला न ही काढस्यां नी।




मारवाड़ी राजस्थानी चुटकले -

जवाईजी जीमण बैठ्या,
सासुजी पुछ्यो : खीर देवूं के सिरो ?
जवाईजी: क्यूं, घर मं बाटी एक ही है के ?

राजस्थानी चुटकुले सुनाइए -

आदमी आपणी लुगाई से बोल्यो:
आज कितो प्यारो मौसम हो रख्यो है,
कोई ऐसी बात करा की म्हारा पग ज़मीन पर ना टिके,
लुगाई बोली-‘फांसी’ खाले करम फूट्या।

मारवाड़ी चुटकुले सुनो और सुनाओ -

टीचर: सगली लडकिया ने बहन मनो।
मारवाड़ी विद्यार्थी: में तो कोणी मनु।
टीचर: क्यों कोणी मने।
विद्यार्थी: इतो मायरो कुन भरसी.




Rajasthani Jokes -

पप्पू : मावड़ी, TV देखू लू कांई ?
मम्मी : देख ल पण चालू मत करजे।

मारवाड़ी जोक्स हिन्दी -

दो राजस्थानी डोकरे बाहर रिश्ते दारी मे गया,
तो पहला डोकरा जिस भी जगह बैठता,
दूसरा डोकरा उसकी जगह साफ कर देता।
ऐसा पांच दस बार हुआ, एक आदमी ने पूछा,
कि तू खुद की जगह की बजाय इसकी जगह क्यों साफ कर रिया है….??
तो डोकरा बोला कि कई करू भाई… यो डोकरो धोती म्हारी पेर के आयो है

Funny Marwadi Jokes & Chutkule -

भगवान को दियेड़ो सब है,
दोलत है, इज्जत है, शोहरत है,
तातो पाणी (Hot water) भी है पण नहाणे की नियत कोनी।

राजस्थानी मारवाड़ी चुटकुले -

एक शहर की छोरी को ब्याव गांव में रचायो ।
छोरी को सुसरो बीने सुबह भैस ने चारों गालणरो खियो - 'तो बा भैस के मुह मे झाग देख पाची आइगी'।
सुसरो बीने पूछ्यो 'काइ हियो'?
शहरी बहु बोली ' भैस तो दंतमंजन करे हैं ।

राजस्थानी चुटकुले इन हिंदी -

अस्पताल में एक बच्चा पैदा होते ही नर्स से बोला : भूख लगी है नाश्ते में क्या है ?
नर्स : बाजरे की रोटी और सांगरी की सब्जी।
बच्चा : इकी नानी न रोऊ, फेर राजस्थान मं टपक गया।

मारवाड़ी चुटकुले हिंदी में -

मारवाडी छोरो - आई लव यू
शेखावाटी की छोरी - चूप रे गेलसप्पा एक लेपड मेलियो नी तो सीधो जोधपुर पुगेला...
छोरो - थोडो धीरे मार जे, नागौर मे थोडो काम हैं ।

राजस्थान के चुटकुले -

बहुत शौक से उतरे थे इश्क के समुन्दर में..!!
एक ही लहर ने ऐसा डुबोया कि...
हाल तक चप्पलां कोनी लादी...

राजस्थानी ताऊ के जोरदार चुटकुले -

एक मारवाड़ी को एक्सीडेंट हो ग्यो...
डाक्टर बोल्यो - एंब्रोईडरी करनी पड़ेगी।
मारवाड़ी - कित्तो पीसो लागेगो ?
डाक्टर - 2000 रिपया लागसी।
मारवाड़ी- अरे भाया, मने तो सिर्फ टाँकों लगवाणा है, एंब्रोईडरी कोणी करवाणी !

Marwadi Chutkule Hindi Mein -

एक बार एक पंजाबी कुवे में गिर गया।
एक मारवाड़ी वहां से जा रहा था, आवाज आने पर उसने पुछा "कुण है भाई"?
पंजाबी : अस्सी हा!
मारवाड़ी : भाई एक दो हुंता तो काड देता, पण अस्सियां ने कुण थारो बाप काढसी !
पड़्या रो मांयने ।

राजस्थानी मारवाड़ी कॉमेडी -

छोरी आला लड़को देखण न गया।
लड़को देख्यो, लड़को एकदम दूबलो, पण सरकारी नौकरी लागेड़ो हो ।
थोड़ी देर बात कर छोरी आला बोल्या, जी म्हे थोडी देर म पाछा आवां हा।
लड़का हाला सोच्यो कोई जाण-पिछाण का होवे ला, मिलण न जाता होसीं।
छोरी आला बजार जा र पाछा आया, सागे एक घी को पीपो ल्याया।
छोरा का बाप न घी को पीपो देर बोल्या : लड़का न गूंद का लाडू जिमावो, तीन महीना पाछे बात करस्यां।
छोरा को बाप बोल्यो : जे तीन महीना पाछे भी ओ दूबलो ई रियो जणां ?
छोरी आला बोल्या : तो कोई बात नहीं, छोरी डूबण स तो पीपो डूबेड़ो चोखो।

टिप्पणियाँ

  1. लुगाई(पत्नी) हो तो ऐसी

    लुगाई(पत्नी) : इतने लेट कैसे हो गए, क्या अपनी ऑफिस वाली के साथ पिक्चर देखने गए थे?
    Husband : कभी तो शक मत किया कर, शादी की पहली रात से ही शकीली निगाहों से देखती है....
    लुगाई(पत्नी) : तो फिर 7 बजे घर आने का टाइम होने के बाद भी रात 10 बजे आ रहे हो...
    Husband : वो क्या हो गया ना की एक आदमी का 1000 रुपये का नोट गुम हो गया था....
    लुगाई(पत्नी) : अच्छा ... तो तुम क्या उसे ढूंढने में मदद कर रहे थे ?
    Husband : नहीं ... मै उस नोट पर खड़ा था......
    लुगाई(पत्नी) : लाओ जल्दी कहां है वो नोट
    Husband : ये लो 100 रुपए
    लुगाई(पत्नी) : बाकी के 900 रुपए कहां गए....
    Husband : वो क्या है कि जिस लड़की ने मुझे नोट उठाते हुए देख लिया था उसे फिल्म दिखानी पड़ी और फिर होटल में खाना खिलाया और अपने स्कूटर से घर छोड़कर आया....
    तब जाकर ये 100 रुपए तुम्हारे लिए बचाए ताकि तुम्हारी पानी पूरी का इंतेजाम हो सके, तुम्हे बहुत पसन्द है न...
    लुगाई(पत्नी) :आप मेरा कितना ख्याल रखते हैं और मैं आप पर बेवजह शक कर रही थी...

    जवाब देंहटाएं
  2. गजा राम थोरी नोख बाड़मेर राजस्थान 9829345428

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें