संदेश

जुलाई, 2010 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेरी माँ रि-मिक्स....

मैं कभी बतलाता नहीं... पर semester से डरता हूँ मैं माँ ...| यूं तो मैं दिखलाता नहीं ... grades की परवाह करता हूँ मैं माँ ..| तुझे सब है पता ....है न माँ || किताबों में ...यूं न छोडो मुझे.. chapters के नाम भी न बतला पाऊँ माँ | वह भी तो ...इतने सारे हैं.... याद भी अब तो आ न पाएं माँ ...| क्या इतना गधा हूँ मैं माँ .. क्या इतना गधा हूँ मैं माँ ..|| जब भी कभी ..invigilator मुझे .. जो गौर से ..आँखों से घूरता है माँ ... मेरी नज़र ..ढूंढे qstn paper...सोचूं यही .. कोई सवाल तो बन जायेगा.....|| उनसे में ...यह कहता नहीं ..बगल वाले से टापता हूँ मैं माँ | चेहरे पे ...आने देता नहीं...दिल ही दिल में घबराता हूँ माँ || तुझे सब है पता .. है न माँ ..| तुझे सब है पता ..है न माँ ..|| मैं कभी बतलाता नहीं... par semester से डरता हूँ मैं माँ ...| यूं तो मैं दिखलाता नहीं ... grades की परवाह करता हूँ मैं माँ ..| तुझे सब है पता ....है न माँ || तुझे सब है पता ....है न माँ ||

मैं दिल्ली पहुँचा...

एक दिन , मैं दिल्ली पहुँचा , स्टेशन पे एक कुली से बाहर जाने का रास्ता पूंछा . कुली ने कहा: " बाहर जाके पूंछो ." मैंने ख़ुद ही रास्ता ढूंढ़ लिया , बाहर जाके टैक्सी वाले से पूंछा : " भाई साहब लाल किले का कितना लोगे ?" जवाब मिला: " बेचना नही है ." टैक्सी छोड़ , मैंने बस पकड़ ली , कंडेक्टर से पूंछा: "जी , क्या मैं सिगरेट पी सकता हूँ ?" वो गुर्र्रा कर बोला : "हरगिज़ नही , यहाँ सिगरेट पीना मन है." मैंने कहा: "पर वो जनाब तो पी रहे है!" फिर से गुर्र्र्राया : "उसने मुझसे पूंछा नही है." लाल किले पंहुचा , होटल गया . मेनेजर से कहा: "मुझे रूम चाहिए , सातवी मंजिल पे ." मेनेजर ने कहा: "रहने के लिए या कूदने के लिए ?" रूम पंहुचा , वेटर से कहा: " एक पानी का गिलास मिलेगा ?" उसने जवाब दिया: "नही साहब , यहाँ तो सारे कांच के मिलते हैं." होटल से निकला , दोस्त के घर जाने के लिए , रस्ते मी एक साहब से पूंछा: " जनाब , ये सड़क कहाँ को जाती है ?" जनाब हंस कर बोले: "पिछले बीस साल...

मरने से पहले किसी....

मत इंतज़ार कराओ हमे इतना कि वक़्त के फैसले पर अफ़सोस हो जाये क्या पता कल तुम लौटकर आओ और हम खामोश हो जाएँ दूरियों से फर्क पड़ता नहीं बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है दिल से खेलना हमे आता नहीं इसलिये इश्क की बाजी हम हार गए शायद मेरी जिन्दगी से बहुत प्यार था उन्हें इसलिये मुझे जिंदा ही मार गए मना लूँगा आपको रुठकर तो देखो, जोड़ लूँगा आपको टूटकर तो देखो। नादाँ हूँ पर इतना भी नहीं , थाम लूँगा आपको छूट कर तो देखो। लोग मोहब्बत को खुदा का नाम देते है, कोई करता है तो इल्जाम देते है। कहते है पत्थर दिल रोया नही करते, और पत्थर के रोने को झरने का नाम देते क्यूं रखूं मैं अब अपनी कलम में स्याही , जब कोई अरमान दिल में मचलता ही नहीं , जाने क्यूं सभी शक करते हैं मुझ पर , जब कोई सूखा फूल मेरी किताबों में मिलता ही नहीं , कशिश तो बहुत थी मेरी मोहब्बत में , मगर क्या करूँ कोई पत्थर दिल पिघलता ही नहीं , खुदा मिले तो उससे अपना प्यार मांगू , पर सुना है वो भी मरने से पहले किसी से मिलता ही नहीं

उस को भी दिल का हाल....

पलकों पे आंसू’ओं को सजाया न जा सका उस को भी दिल का हाल बताया न जा सका ज़ख्मों से चूर चूर था यह दिल मेरा एक ज़ख़्म भी उस को दिखाया न जा सका जब तेरी याद आई तो कोशिश के बावजूद आँखों मैं आंसू’ओं को छुपाया न जा सका कुछ लोग ज़िन्दगी मैं ऐसे भी आये हैं जिन को किसी भी लम्हे भुलाया न जा सका बस इस ख़याल से कहीं उस को दुःख न हो हम से तो हाल-इ-घूम बताया न जा सका   वोह मुस्कुरा रहा था मेरे रु-बा-रु मगर चेहरे का रंग उस से छुपाया न जा सका तनहाइयों की आग मैं हम जल गए मगर फासला उनका मिटाया न जा सका

हर पल में खुश रहो...

ज़िन्दगी है छोटी, हर पल में खुश रहो... ऑफिस में खुश रहो, घर में खुश रहो... आज पनीर नहीं है, दाल में ही खुश रहो... आज जिम जाने का समय नहीं, दो कदम चल के हे खुश रहो... आज दोस्तों का साथ नहीं, टी.वी. देख के ही खुश रहो... घर जा नहीं सकते, तो फ़ोन कर के ही खुश रहो... आज कोई नाराज़ है, उसके इस अंदाज़ में भी खुश रहो.. जिससे देख नहीं सकते, उसकी आवाज़ में ही खुश रहो... जिससे पा नहीं सकते, उसके याद में हे खुश रहो.. लैपटॉप न मिला तो क्या, डेस्कटॉप में ही खुश रहो.. बिता हुआ कल जा चूका है, उसकी मीती यादों में खुश रहो.. आने वाले पल का पता नहीं.. सपनो में हे खुश रहो.. हस्ते हस्ते ये पल बीतेंगे, आज में हे खुश रहो.. ज़िन्दगी है छोटी , हर पल खुश रहो

भेजा फ्राई....

अंडा तो सफ़ेद होता है ,, सफ़ेद तो दूध भी होता है ,, दूध तो भैस देती है ,, भैस तो काली होती है ,, काला तो बंगाली भी होता है ,, बंगाली तो पान खाता है ,, पान तो लाल होता है ,, लाल तो गुलाब भी होता है ,, गुलाब में तो कांटे होते है ,, कांटे तो मछली में भी होते है ,, मछली तो जल की रानी है ,, एक रानी तो बोलिवूड में भी है ,, बोलिवूड में तो अमिताभ भी है ,, अमिताभ तो लम्बा है ,, लम्बा तो ये मेसेज भी है ,, लेकिन मुझे तो दिमाग खाना था ,, खा लिया .....

कोई दोस्त ऐसा बनाया जाये,....

कोई दोस्त ऐसा बनाया जाये, जिसके आसुओं को पलकों में छुपाया जाए, रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा, की अगर वो रहे उदास तो हमसे भी न मुस्कुराया जाये आपने अपनी आँखों में नूर छुपा रखा है, होश वालो को दीवाना बना रखा है, नाज़ कैसे न करू आपकी दोस्ती पर, मुज जैसे नाचीज को खास बना रखा है... फूल सुख जाते है एक वक्त के बाद, लोग बदल जाते है एक वक़्त के बाद, अपनी दोस्ती भी टूटेगी एक वक़्त के बाद, लेकिन वोह वक़्त आयेगा मेरी मौत के बाद... हम दोस्ती में हद ए गुज़र जायेंगे , यह जिंदगी आपके नाम कर जायेंगे, आप रोया करेंगे हमे याद करके, आपके दामन में इतना प्यार छोड़ जायेंगे.. तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ, तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ, है मेरी दोस्ती में इतना दम, अपनी आँख का आँसू तेरी आँख से गिरा सकता हूँ दोस्ती इन्सान की ज़रूरत है, दिलो पे दोस्ती की हुकूमत है , जिंदा है आपकी दोस्ती की वजह से, वरना खुदा को भी हमारी ज़रूरत है

तेरी दोस्ती...

तेरी दोस्ती को पलकों पर सजायेंगे हम जब तक जिन्दगी है तब तक हर रस्म निभाएंगे आपको मनाने के लिए हम भगवान् के पास जायेंगे जब तक दुआ पूरी न होगी तब तक वापस नहीं आयेंगे हर आरजू हमेशा अधूरी नहीं होती है दोस्ती मै कभी दुरी नहीं होती है जिनकी जिन्दगी मै हो आप जैसा दोस्त उनको किसी की दोस्ती की जरुरत नहीं पड़ती है

बिल गेट्स ने बनाई मूवीज...

यदि बिल गेट्स बॉलीवुड फिल्में बनाने लगें तो उनकी फिल्मों के नाम कैसे होंगे ? जरा इन नामों पर गौर फरमाएं - 1. हैंग तो होना ही था !!!!!!!!!!!! 2. मेरी डिस्क तुम्हारे पास है   3. आओ चेट करे 4. प्रोग्रामर नंबर.1 5. मेरा नाम डवलपर 6. जावा वाले जॉब ले जायेंगे 7. हम आपके मेमोरी में रहते हैं 8. दो प्रोसेस्सर बारह टर्मिनल 9. तेरा कोड चल गया 10. हर दिन जो मेल करेगा 11. नेटवर्क के उस पार 12. देबुगिंग कोई खेल नहीं 13. जिश देश में बिल गेट्स रहता है 14. राजू बन गया MCSE .! 15. कलाइएंट  एक नम्बरी प्रोग्रामर  दस नम्बरी 16. लोगिन करो सजना 17. नौकर PC का 18. 1942 -- ऐ  बग स्टोरी   19. कहो ना वाइरस है   20. क्रेश से क्रेश तक

Comedy Essey : निबंद

एक अमीर लड़की को स्कूल में गरीब परिवार पे एस्से ( निबंद ) लिखने को कहा गया|   Essey : एक गरीब परिवार था, पिता गरीब,माँ गरीब, बच्चे गरीब. परिवार में 4 नौकर थे, वोह भी गरीब. कार भी टूटी हुई SCORPIO थी. उनका गरीब ड्राईवर बच्चों को उसी टूटी कार में स्कूल छोड़ के आता था. बच्चों के पास पुराने N95 मोबाइल थे. बच्चे हफ्ते में सिर्फ 3 बार ही होटल में खाते थे. घर में केवल 4 second Hand A.C. थे. सारा परिवार बड़ी मुश्किल से ऐश कर रहा था.!

आँसू मैं ना ढूँदना हूमें,.....

आँसू मैं ना ढूँदना हूमें, दिल मैं हम बस जाएँगे, तमन्ना हो अगर मिलने की, तो बंद आँखों मैं नज़र आएँगे. लम्हा लम्हा वक़्त गुज़ेर जाएँगा, चँद लम्हो मैं दामन छूट जाएगा, आज वक़्त है दो बातें कर लो हमसे, कल क्या पता कौन आपके ज़िंदगी मैं आ जाएगा. पास आकर सभी दूर चले जाते हैं, हम अकेले थे अकेले ही रेह जाते हैं, दिल का दर्द किससे दिखाए, मरहम लगाने वेल ही ज़ख़्म दे जाते हैं, वक़्त तो हूमें भुला चुका है, मुक़द्दर भी ना भुला दे, दोस्ती दिल से हम इसीलिए नहीं करते, क्यू के डरते हैं,कोई फिर से ना रुला दे, ज़िंदगी मैं हमेशा नये लोग मिलेंगे, कहीं ज़ियादा तो कहीं काम मिलेंगे, ऐतबार ज़रा सोच कर करना, मुमकिन नही हैर जगह तुम्हे हम मिलेंगे. ख़ुशबो की तरह आपके पास बिखर जाएँगे, सुकों बन कर दिल मे उतर जाएँगे, मेहसूस करने की कोशिश तो कीजिए, दूर होते हो भी पास नेज़र आएँगे

तेरी तलास ह मुझे .....

इतने दोस्तो मे भी एक दोस्त की तलाश है मुझे इतने अपनो मे भी एक अपने की प्यास है मुझे छोड आता है हर कोइ समन्दर के बीच मुझे अब डूब रहा हु तो एक सािहल की तलाश है मुझे लडना चाहता हु इन अन्धेरो के गमो से बस एक शमा के उजाले की तलाश है मुझे तग आ चुका हु इस बेवक्त की मौत से मै अब एक हसीन िजन्द्गी की तलाश है मुझे दीवना हु मै सब यही कह कर सताते है मुझे जो मुझे समझ सके उस शख्श की तलाश है मुझे

जरा सोचो...

शहर की इस दौड़ में दौड़ के करना क्या है? जब यही जीना है दोस्तों तो फ़िर मरना क्या है? पहली बारिश में ट्रेन लेट होने की फ़िक्र है भूल गये भीगते हुए टहलना क्या है? सीरियल्स् के किर्दारों का सारा हाल है मालूम पर माँ का हाल पूछ्ने की फ़ुर्सत कहाँ है? अब रेत पे नंगे पाँव टहलते क्यूं नहीं? 108 हैं चैनल् फ़िर दिल बहलते क्यूं नहीं? इन्टरनैट से दुनिया के तो टच में हैं, लेकिन पडोस में कौन रहता है जानते तक नहीं. मोबाइल, लैन्डलाइन सब की भरमार है, लेकिन जिग्ररी दोस्त तक पहुँचे ऐसे तार कहाँ हैं? कब डूबते हुए सुरज को देखा त, याद है? कब जाना था शाम का गुज़रना क्या है? तो दोस्तों शहर की इस दौड़ में दौड़् के करना क्या है जब् यही जीना है तो फ़िर मरना क्या है

आपकी अंग्रेजी देखो...

इंग्लिश के चक्कर में पड़ कर न जाने हम क्या-क्या कह जाते हैं, जरा गौर फरमाएं जनाब :Have a nice day!* अच्छा दिन लो!What's up?* ऊपर क्या है? You're kidding!* तुम बच्चा बना रहे हो! Don't kid me!* मेरा बच्चा मत बनाओ! Yo, baby! What's up?* बेटी यो, ऊपर क्या है? Cool man!* ठंढा आदमी! Check this out, man!* इसकी छानबीन करो, आदमी! She's so fine!* वो इतनी बारीक है! Listen buddy, that chick's mine, okay!?* सुनो दोस्त, वो चूजा मेरा है, ठीक? Hey good looking; what's cooking?* अरे सुन्दरता की देवी; क्या पका रही हो? Are you nuts?* क्या आप अखरोठ हैं? Son of a gun.* बच्चा बन्दूक का. Rock the party.* उत्सव में पथ्थर फेंको....

एक फनी लव लेटर, इश्क की फनी शायरी, फनी चुटकुला : शरारती शायरी, हिंदी फनी शायरी, फनी पिक्चर, जोक, शायरी और फनी शायरी

चित्र
एक फनी लव लेटर, इश्क की फनी शायरी, फनी चुटकुला : शरारती शायरी, हिंदी फनी शायरी, फनी पिक्चर, जोक, शायरी और फनी शायरी। गांव में एक स्त्री थी । उसके पती आई टी आई मे कार्यरत थे । वह आपने पती को पत्र लिखना चाहती थी पर अल्पशिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम(full stop) कहां लगेगा । इसीलिये उसका जहां मन करता था वहीं पुर्णविराम लगा देती थी । उसने चिट्टी इस प्रकार लिखी--------   मेरे प्यारे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणो मे । आप ने अभी तक चिट्टी नहीं लिखी मेरी सहेली कॊ । नोकरी मिल गयी है हमारी गाय को । बछडा दिया है दादाजी ने । शराब की लत लगा ली है मैने । तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं आये कुत्ते के बच्चे । भेडीया खा गया दो महीने का राशन । छुट्टी पर आते समय ले आना एक खुबसुरत औरत । मेरी सहेली बन गई है । और इस समय टीवी पर गाना गा रही है हमारी बकरी । बेच दी गयी है तुम्हारी मां । तुमको बहुत याद कर रही है एक पडोसन । हमें बहुत तंग करती है फनी शायरी  चुटकुले जोक्स शायरी जोक चुटकले मजेदार अर्ज़ किया है… 1. बहार आने से पहले फिजा आ गई, बहार आने से पहले फिजा ...

दिल क्यूँ यह मेरा शोर करे...

दिल क्यूँ यह मेरा शोर करे दिल क्यूँ यह मेरा शोर करे इधर नहीं उधर नहीं तेरी ओर चले दिल क्यूँ यह मेरा शोर करे इधर नहीं उधर नहीं तेरी ओर चले ज़रा देर मैं यह क्या हो गया नज़र मिलते ही कहाँ खो गया ज़रा देर मैं यह क्या हो गया नज़र मिलते ही कहाँ खो गया भीड़ में लोगो की वोह हैं वहां और प्यार की मेले में अकेला कितना हूँ में यहाँ  दिल क्यूँ यह मेरा शोर करे दिल क्यूँ यह मेरा शोर करे इधर नहीं उधर नहीं तेरी ओर चले शुरू हो गई कहानी मेरी मेरे दिल ने बात न मानी मेरी शुरू हो गई कहानी मेरी मेरे दिल ने बात न मानी मेरी हद से भी आघे यह गुज़र ही गया खुद भी परेशां हुआ और मुझको भी यह कर गया दिल क्यूँ यह मेरा शोर करे दिल क्यूँ यह मेरा शोर करे इधर नहीं उधर नहीं तेरी ओर चले

m.p....comedy

Officer : What Is Your Name ? Candidate : M P. Sir Officer : Tell Me Properly Candidate : Mohan Pal Sir Officer : Your Father's Name ? Candidate : M P. Sir Officer : What Does That Mean ? Candidate : Manmohan Pal Sir Officer : Your Native Place Candidate : M P. Sir Officer : Is It Madhya Pradesh ? Candidate : No, Munnur Pal Sir Officer : What Is Your Qualification? Candidate : M P. Sir Officer : (Angrily) What Is It ? Candidate : Metric Pass Officer : Why Do You Need A Job ? Candidate : M P. Sir Officer : And What Does That Mean ? Candidate : Money Problem Sir Officer : Describe Your Personality Candidate : M P. Sir Officer : Explain Yourself Clearly Candidate : Magnanimous Personality Sir Officer : This Discussion Is Nowhere, You May Go Now Candidate : M P. Sir Officer : What Is It Now Candidate : My Performance....? Officer : Mp !!! Candidate : What Is That Sir..? Officer : Mentally Puncture

याद रखना....

नैनो मे बसे है ज़रा याद रखना, अगर काम पड़े तो याद करना, मुझे तो आदत है आपको याद करने की, अगर हिचकी आए तो माफ़ करना....... ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है कभी दूर तो कभी क़रीब होते है दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है ....... एक मुलाक़ात करो हमसे इनायत समझकर, हर चीज़ का हिसाब देंगे क़यामत समझकर, मेरी दोस्ती पे कभी शक ना करना, हम दोस्ती भी करते है इबादत समझकर......... ख़ामोशियों की वो धीमी सी आवाज़ है , तन्हाइयों मे वो एक गहरा राज़ है , मिलते नही है सबको ऐसे दोस्त , आप जो मिले हो हमे ख़ुद पे नाज़ है ..........

टेंशन.....

टेंशन... लड़की ने आपसे लिफ्ट मांगी, रस्ते में उसकी तबीअत ख़राब हो गई. आपको टेंशन !! आप हॉस्पिटल ले गए, डॉक्टर बोला–आप बाप बनने वाले हो आपको टेंशन !! आप बोले – में इसका बाप नहीं! फिर लड़की से पूछा लड़की बोली – येही बाप है. आपको और टेंशन. फिर पुलिसआई आपका मेडिकल चेक उप हुआ. रिपोर्ट आई. आप तो कभी बाप ही नहीं बन सकते. आपको और टेंशन !! आप ने खुदा का शुक्र अदा किया और आप ख़ुशी ख़ुशी घर गए  ! और फिर सोचा की घर पे जो बच्चे है वो किसके है…???????? आपको फिर टेंशन !!!!!!

कोई दीवाना कहता ह ....

कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है मगर धरती की बैचेनी को बस बादल समझता है। तू मुझसे दूर कैसी है, मैं तुझसे दूर कैसा हूँ ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है। मुहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है कभी कबिरा दिवाना था, कभी मीरा दिवानी है। यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं जो तू समझे तो मोती है , जो ना समझे तो पानी है। इस छोटी सी जिन्दगी के, गिले-शिकवे मिटाना चाहता हूँ, सब को अपना कह सकूँ, ऐसा ठिकाना चाहता हूँ, टूटे तारों को जोड़ कर, फिर आजमाना चाहता हूँ, बिछुड़े जनों से स्नेह का, मंदिर बनाना चाहता हूँ. हर अन्धेरे घर मे फिर, दीपक जलाना चाहता हूँ, खुला आकाश मे हो घर मेरा, नही आशियाना चाहता हूँ, जो कुछ दिया खुदा ने, दूना लौटाना चाहता हूँ, जब तक रहे ये जिन्दगी, खुशियाँ लुटाना चाहता

पापा का कमाल...

एक दिन राजू के पापा एक रोबोट ले कर आये. वह रोबोट झूठ पकड़ सकता था और झूठ बोलने वाले को गाल पर खीँच कर चांटा मार देता था. आज राजू स्कूल से घर देर से आया था... पापा ने पूछा "घर लौटने में देर क्यो हो गयी?" "आज हमारी एक्स्ट्रा क्लासेस थी" राजू ने जवाब दिया... रोबोट अचानक अपनी जगह से उछला और जमकर राजू के गाल पर चांटा मार दिया. पापा हंसकर बोले, "ये रोबोट हर झूठ को पकड़ सकता है और झूठ बोलने वाले को चांटा भी मारता है. अब सच क्या है यह बताओ... कहाँ गए थे?" "में फिल्म देखने गया था" राजू बोला "कौन सी फिल्म?" पापा ने कड़ककर पूछा "हनुमान" चटाक... अभी राजू की बात पूरी भी नहीं हुई थी की उसके गाल पर रोबोट ने एक जोर का चांटा मारा. "कौन सी फिल्म?" पापा ने फिर पूछा "कातिल जवानी." पापा ग़ुस्से में बोले "शर्म आनी चाहिए तुम्हे. जब में तुम्हारे जितना था तब ऐसी हरकत नहीं किया करता था." चटाक... रोबोट ने एक चांटा मारा... इस बार पापा के गाल पर. यह सुनते ही मम्मी किचन में से आते हुए बोली "आख़िर तुम्हारा बेट...

खामोशी में हमे हर...

खामोशी में हमे हर अदा प्यारी लगी, आपकी दोस्ती हमे सबसे न्यारी लगी, खुदा से दुआ है न टूटे ये दोस्ती, क्योंकि ज़हां में यही चीज़ है जो हमे हमारी लगी........ दोस्ती के वादे को यूँही निभाते रहेंगे हम हर वक़्त आप को सताते रहेंगे मर भी जाएं तो कोई गम न करना हम आंशु बनकर आपकी आँखों में आते रहेंगे रब से आपकी ख़ुशी मांगते हैं दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं सोचते हैं क्या मांगे आपसे? चलो आपकी उम्र भर की दोस्ती मांगते हैं

SOME ROMANTIC COUNTRIES

SOME ROMANTIC COUNTRIES. H.O.L.L.A.N. D. - Hope Our Love Lasts And Never Dies. I.T.A.L.Y. - I Trust And Love You. L.I.B.Y.A. - Love Is Beautiful; You Also. F.R.A.N.C.E. - Friendships Remain And Never Can End. C.H.I.N.A. - Come Here.. I Need Affection. * B.U.R.M.A. - Between Us, Remember Me Always. N.E.P.A.L. - Never Ever Part As Lovers. I.N.D.I.A. - I Nearly Died In Adoration. K.E.N.Y.A. - Keep Everything Nice, Yet Arousing. C.A.N.A.D.A. - Cute And Naughty Action that Developed into Attraction * K.O.R.E.A . - Keep Optimistic Regardless of Every Adversity. E.G.Y.P.T. - Everything's Great, You Pretty Thing! M.A.N.I.L.A. - May All Nights Inspire Love Always. P.E.R.U. - Phorget Everyone... Remember Us. T.H.A.I.L.A. N.D - Totally Happy. Always In Love And Never Dull

इंजिनियर वोह है

इंजीनीयर वोह है जो अक्सर फसता है Interview के सवाल मे, बड़ी कंपनियों की चाल मे, बॉस और CLIENT के बवाल मे.. इंजिनियर वोह है जो पक गया है MEETINGS की झेलाई  मे SUBMISSIONS की गहराई मे, टीमवर्क की चटाई मे.. इंजिनियर वोह है जो लगा रहता है SCHEDULE को फ़ैलाने मे TARGETS को खिसकाने मे रोज़ नए-नए बहाने मे इंजिनियर वोह है जो लंच टाइम मे ब्रेकफास्ट करता है.. डिनर टाइम मे लंच करता है COMMUTATION के वक़्त सोया करता है इंजिनियर वोह है जो पागल है चाय और समोसे के प्यार मे सिगरेट के खुमार मे BIRDWATCHING के विचार मे इंजिनियर वोह है जो खोया है REMINDERS के जवाब मे न मिलने वाले हिसाब मे BEHTAR भविष्य के  ख्वाब मे इंजिनियर वोह है जिसे इंतज़ार है WEEKEND NIGHT मानाने का  बॉस के छुट्टी जाने का  INCREMENT की खबर आने का इंजिनियर वोह है जो सोचता है काश पढाई पे ध्यान दिया होता काश टीचर से पंगा न लिया होता काश इश्क न किया होता ....

किसी को इतना प्यार न कर कि...

किसी को इतना प्यार न कर कि बैठे बैठे आँख नम हो जाए उसे अगर मिले एक दर्द इधर तेरी ज़िन्‍दगी के दो पल कम हो जाए। किसी के बारे मे इतना न सोच कि सोच का मतलब ही वो बन जाए भीड़ के बीच भी लगे तन्हाई से जकड़ॆ गये। किसी को इतना याद न कर कि जहाँ देखो वही नज़र आए राह देख देख कर कहीं ऐसा न हो ज़िन्‍दगी पीछे छूट जाए। ऐसा सोच कर अकेले न रहना, किसी के पास जाने से न डरना न सोच अकेलेपन मे कोई गम नहीं,

दोस्ती एक ....

दोस्ती अच्छी हो तोह रंग लाती है, दोस्ती गहरी हो तोह सबको भाति है, दोस्ती नादाँ हो तोह टूट जाती है, पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो…. ….तोह इतिहास बनाती है ! जान है मुझको ज़िन्दगी से प्यारी, जान के लिए कर दूं कुर्बान यारी, जान के लिय तोड़ दूं दोस्ती तुम्हारी, अब तुमसे क्या छुपाना, तुम ही तोह हो जान हमारी ! तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा, तेरे साथ गुज़रा हर लम्हा याद आने लगा, जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ए दोस्त, तू दिल के और भी करीब आने लगा ! ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी, दोस्तों पे हाज़िर है जान हमारी, आँखों में हमारी आंसूं है तोह क्या, जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी ! दोस्ती तोह सिर्फ एक इत्तेफाक है, यह तोह दिलों की मुलाक़ात है, दोस्ती नहीं देखती यह दिन है की रात है, इसमें तोह सिर्फ वफादारी और जस्बात है ! रातें गुमनाम होती है, दिन किसी के नाम होता है, हम ज़िन्दगी कुछ इस तरह जीते है, की हर लम्हा दोस्तों के नाम होता है!

The word "Friend" in a foreign language

The word "Friend" in a foreign language Albanian -- mik Afrikaans - vriend Chinese - péngyou Dutch - vriend,vriendje Danish - ven Estonian - sõber French - ami German - freund Georgian - megobari Hungarian - barát Indian - dost italian - amico Irish - cara Japanese -- tomodachi korean -- jingu Latin -- amicus Manx -- carrey Old English -- freond, wine Persian -- dust Russian -- prijátel Sanskrit -- mitra Spanish -- amigo Swahili -- rafiki Turkish -- dost,arkadas & IN MY LANGUAGE ITS : U KEEP IN TOUCH

भूलने वाले से कोई कह दे ज़रा....

भूलने वाले से कोई कह दे ज़रा इस तरह याद आने से क्या फाइदा , जब मेरे दिल की दुनिया बसाती नहीं फिर ख्यालों में आने से क्या  फाइदा क्या कहूं आपसे कितनी उमीदें थी आप क्या बदले दुनिया बदल सी गयी, आसरा दे के दिल तोड़ ते हैं मेरा इस तरह सताने से क्या फाइदा, चार तिनके जला के क्या मिल गया मिट सकना ज़माने से मेरा निशाँ , मुझपे बिजली गिराओ तो जानू सही आशिआन पर गिराने से क्या फाइदा...!!!

Answer By Engineer....

क्यों चलती है पवन ? because of evaporation क्यों झूमे है गगन ? because of earth's revolution क्यों मचलता है मन ? because of excessive respiration न तुम जननो न हम ? but i just gave all the answers क्यों आती है बहार ? because of change in season क्यों लुटता है कारार ? becuase of mental tension क्यों होता है प्यार ? because of fatal attraction न तुम जानो न हम ? like i said these are all science phenomena क्यों गुम है हर दिशा ? because u have lost the sense of direction क्यों होता है नशा ? because of drug addiction क्यों आता है मज़ा? because of food’s temptation न तुम जानो न हम? I think u r jealous from my intelligence

एक लड़का और एक लड़की एक...

एक लड़का और एक लड़की एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. दुर्भाग्य से लड़की मर गयी ....... मरने के बाद उसने लड़के से कहा .. "एक वादा था तेरा हर वादे के पीछे तू मिलेगा मुझे हर दरवाज़े के पीछे, पर तू मुझे रुसवा कर गया, एक तू ही ना था मेरे जनाज़े के पीछे"??? इतने में पीछे से लड़के की आवाज़ आई उसने कहा... एक वादा था मेरे हर वादे के पीछे, मैं मिलूँगा तुझे हर दरवाज़े के पीछे, पर तूने ही मूड के ना देखा, एक और जनाज़ा था तेरे जनाज़े के पीछे ..

जाट...

जाट करै ना दोस्ती,जाट करै ना प्यार जो साचा इंसान हो,वो-ए इसका यार । चुगलखोर और दुतेड़े दुश्मन इनके खास   चाहे पायां पड़े रहो,कोन्यां आवैं रास   ऊपर तैं जणूं पाथर हो,भीतर जणूं गुलाब एक मिनट में साळा कह दे,चाहे साहमी हो नवाब   इसकी माया न्यारी सै,यो लाम्बी करै उडार जो साचा इंसान हो,वो-ए इसका यार ।

दोस्ती क्या है...

क्या खबर तुम को दोस्ती क्या है ये रौशनी भी है अँधेरा भी है ख्वाहिशों से भरा जज़ीरा भी है बोहत अनमोल एक हीरा भी है दोस्ती एक हसीं ख्वाब भी है पास से देखो तो सरब भी है  दुःख मिलने पे यह अज़ब भी है और यह प्यार का जवाज़ भी है दोस्ती यूं तो माया जाल भी है एक हकीकत भी है ख्याल भी है कभी फुरक़त कभी विस्सल भी है कभी ज़मीन कभी फलक भी है दोस्ती झूट भी है सुच भी है दिल मैं रह जय तो कस्सक भी है कभी ये हार कभी जीत भी है  दोस्ती साज़ भी संगीत भी है शेइर भी नज़म भी गीत भी है वफ़ा क्या है वफ़ा भी दोस्ती है दिल से निकली दुआ भी दोस्ती है बस इतना समझ लो तुम प्यार की इन्तहा भी दोस्ती है

मोहब्बत का इरादा....

मोहब्बत का इरादा अब बदल जाना भी मुश्किल है, तुझे खोना भी मुश्किल है, तुझे पाना भी मुश्किल है. जरा सी बात पर आंखें भिगो के बैठ जाते हो, तुझे अब अपने दिल का हाल बताना भी मुश्किल है, उदासी तेरे चहरे पे गवारा भी नहीं लेकिन, तेरी खातिर सितारेतोड़ कर लाना भी मुश्किल है, यहाँ लोगों ने खुद पे परदे इतने डाल रखे हैं, किस के दिल में क्या है नज़र आना भी मुश्किल है, तुझे ज़िन्दगी भर याद रखने की कसम तो नहीं ली, पर एक पल के लिए तुझे भुलाना भी मुश्किल है

Interesting Question...

1 ) 13 का 3 गुना क्या ? उ. सुरूर बताओ कैसे ? बिलकुल आसन है .... तेरा * तेरा * तेरा = सुरूर 2) इक आदमी के 6 अंगुलियाँ थी,उसे लोग हनुमान बुलाते थे ..बताओ क्यों? .....................क्योंकि उसका नाम हनुमान था.. 3) भारत की पहली महिला जिसने हवाई विदेश यात्रा की ?? ..........सीता , रावण के साथ ! 4) कंगारू क्या बोला जब उसका बच्चा उसे नही मिला ?? …….आईला !!!!! किसने मेरा पॉकेट मार लिया !!! 5)इक हाथी को चींटी से प्यार हो गया पर चींटी के घरवाले राजी नहीं , बताओ क्यों ? ?? ......…**लड़के का दांत बाहर है** 6 ) Full form of MATHS???? Mentally Affected Teacher Harassing Students… 8) उस लड़की को क्या कहोगे जो हंसती नहीं हो ?? उत्तर : हसी-ना 9) उस लड़की को क्या कहोगे जिसका कोई फ्रेंड न हो उत्तर - कोइना मित्रा.................

गर्लफ्रेंड की जानकारी...

आज आपको एक अजीबो गरीब प्राणी की जानकारी देंगे इसका नाम है गर्लफ्रेंड, यह मादा प्रजाति है ये अक्सर बॉयफ्रेंड नामक निरीह प्राणी के साथ पाई जाती हैं इन्हें प्रायः मॉल ,कोम्प्लेक्सेस ,सिनेमाघर रेस्टोरंट में अपने बॉयफ्रेंड के साथ विचरण करते हुए देखा जाता है इनका पौष्टिक आहार इनके बॉयफ्रेंड का भेजा (brain) होता है, जिसे खाकर ये संतुष्ट हो जाती हें ये प्राणी रुपये को आसानी से सूंघ सकती है इनको अक्सर नाराज होने का नाटक करते हुए देखा जा सकता है पर अगर पैसे खर्च किये जाएँ तो फिर नाटक ख़तम हो जाता है इस प्राणी का सबसे खतरनाक हथियार रोना और इमोशनली ब्लैकमेल करना होता है गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने पर tension नामक बिमारी हो जाती है जिसका इलाज संभव नहीं है  इस बिमारी से ग्रसीत बॉयफ्रेंड को केवल वो ही नजर आती है पीड़ित नर उसे भुला नहीं पाताऔर लगातार अस ऍम अस या ऑरकुट पे स्क्रेप्स भेजता रहता है जबकि हकीकत में वो इसे भूल चुकी होती है बॉयफ्रेंड को बर्बाद करने में कोई कसार नहीं छोड़ती, ये बहुत ही खतरनाक प्राणी होती हैं...

जो पल-पल चलती रहे- जिन्दगी...

जो पल-पल चलती रहे- जिन्दगी जो हर-पल जलती रहे- रोशनी जो पल-पल खिलती रहे- मोहब्बत जो किसी पल साथ न छोडे- दोस्ती। ............... दोस्ती नाम है जिन्दगी का, शुरू विश्वास से होती है इससे बढकर कोई नाता नहीं, खत्म आखिरी सांस पे होती है। ................ फ्रैडशिप ऐसा नेटवर्क है जिसको ना रिचार्ज की जरूरत होती है न रोमिंग की न वेलीडिटी लिमिट की, न ंएक्टिवेशन की, न इसे सिग्नल प्रोब्लम होती ह। और न बैटरी डिस्चार्ज होने की समस्या फैंडशिप तो लाइफ टाइम इनकमिंग है। .......................... नजर तुम्हारी, नजर हमारी, नजर ने दिल की नजर उतारी नजर ने देखा नजर को ऐसे कि नजर दोस्ती को लगे ना हमारी

दुनिया गोल ह की नहीं ???

ज़िन्दगी है तो ख्वाब है ख्वाब है तो मंजिलें है मंजिले है तो फासले है फासले है तो रास्ते है रास्ते है तो मुश्किलें है मुश्किलें है तो हौसला है हौसला है तो विशवास है विश्वास है तो पैसा है पैसा है  तो शोहरत है शोहरत  है तो इज्ज़त है इज्ज़त है तो लड़की है लड़की है तो  टेंशन है टेंशन है तो कंसर्न है कंसर्न है तो ख़याल है ख़याल है तो ख्वाब है खवाब है तो ग्रोथ है ग्रोथ है तो ज़िन्दगी है ज़िन्दगी है तो ख्वाब है ख्वाद है तो आप है आप है तो हम है ...

रहना तू .. है जैसा तू...

रहना तू .. है जैसा तू.. थोडा सा दर्द तू .. थोडा सुकू.. रहना तू .. है जैसे तू .. धीमा धीमा झोंका... या फिर जुनू ...   थोडा सा रेशम.. तू हमदम .. थोडा सा खुरदरा .. कभी तो अड़ जाये .. या लड़ जाये .. या खुशबु से भरा ... तुझे बदलना न चाहू ...रत्ती भर भी सनम ..बिना सजावट...   मिलावट .. न जादा न ही कम...   तुझे चाहू .. जैसा है तू

ख़ूबसूरत है वोह...

ख़ूबसूरत है वोह लब, जो प्यारी बातें करते है..   ख़ूबसूरत है वोह मुस्कुराहट, जो दूसरों के चेहरों पैर भी मुस्कान सजा दे.. ख़ूबसूरत है वोह दिल, जो किसी के दर्द को समझे... जो किसी के दर्द में तडपे... ख़ूबसूरत हैं वोह जज्बात, जो किसी का एहसास करें.. ख़ूबसूरत है वोह एहसास, जो किसी के दर्द में दवा बने... ख़ूबसूरत हैं वोह बातें, जो किसी का दिल ना दुखाएं... ख़ूबसूरत हैं वोह आंखें, जिन में पकेजगी हो... शर्म ओ हया हो... ख़ूबसूरत हैं वोह आंसू, जो किसी के दर्द को महसूस करके बह जाए... ख़ूबसूरत हैं वोह हाथ, जो किसी को मुश्किल वक़्त में थाम लें... ख़ूबसूरत हैं वोह कदम, जो किसी की मदद के लिए आगे बढें... ख़ूबसूरत है वोह सोच जो किसी के लिए अच्हा सोचे.. ख़ूबसूरत है वोह इन्सान, जिस को भागवान ने ये खूबसूरती अदा की...

किसी ने पुचा प्यार क्या है...

किसी ने पुचा प्यार क्या है ? मैंने काँटों पर चल कर बता दिया, कितना प्यार करोगे अपने प्यार को ? मैंने पूरा आसमान दिखा दिया, कैसे रखोगे प्यार को? मैंने हलके से फूलों को सहला दिया, किसी की नज़र लग गयी तो ? मैंने पलकों में उस को छुपा लिया, जान से भी प्यारा किसे कहते हो? मैंने आपका नाम बता दिया

अब हिंदी ब्लॉगर भी कामये अपने ब्लॉग से खूब रुपये | बस जरुरत है थोडा दिमाग लगाने की..और थोड़ी मेहनत करने की..ब्लॉग लिखो और कमावो दिन रात..

अब हिंदी ब्लॉगर भी कामये अपने ब्लॉग से खूब रुपये | बस जरुरत है थोडा दिमाग लगाने की..और थोड़ी मेहनत करने की..ब्लॉग लिखो और कमावो दिन रात... आप अपनी वेबसाइट/ब्लॉग में विज्ञापन लगाकर रुपये कमा सकते है | निचे खुछ ऐसी वेबसाइटस के पते लिखे है जिनसे आप विज्ञापन लेकर अपनी वेबसाइट में लगा सकते है और एक कमाई का सादन बना सकते है | http://www.admaya.in/

माना दोस्ती का रिश्ता खून का नही होता...

माना दोस्ती का रिश्ता खून का नही होता लेकिन खून के रिश्ते से कम भी नही होता दोस्ती मे एक बात मुझे समझ नही आती है दोस्त मे लाख बुराई हो उसमे अच्छाई ही क्यों नजर आती है दोस्त बिठाता है आपको सर आँखों पर आपकी सारी परेशानी लेता है अपने उपर आप की गलती सारी दुनिया से छुपाता है खुद के अच्छे कामों का श्रेय भी आप ही को देता है दोस्त होता है ऐसे दियों के लिए बाती जैसे अन्धो के लिए लाठी जैसे प्यासे के लिए पानी जैसे बच्चे के लिए नानी जैसे लेखक के लिए कलम जैसे बीमार के लिए मरहम जैसे कुम्हार के लिए माटी जैसे किसान के लिए खेती जैसे भक्त के लिए वरदान जैसे मरने वाले के लिए जीवनदान जैसे अन्त मे आप से एक ही बात है कहना दोस्त को बुरा लगे ऐसा कोई काम ना करना खुद भी खुश रहना और दोस्तो को भी रखना चाहे कितनी भी बड़ी मुश्किल हो दोस्त का साथ ना छोडना

ना ज़मीन, ना सितारे, ना चाँद...

ना ज़मीन, ना सितारे, ना चाँद, ना रात चाहिए, दिल मे मेरे, बसने वाला किसी दोस्त का प्यार चाहिए, ना दुआ, ना खुदा, ना हाथों मे कोई तलवार चाहिए, मुसीबत मे किसी एक प्यारे साथी का हाथों मे हाथ चाहिए, कहूँ ना मै कुछ, समझ जाए वो सब कुछ, दिल मे उस के, अपने लिए ऐसे जज़्बात चाहिए, उस दोस्त के चोट लगने पर हम भी दो आँसू बहाने का हक़ रखें, और हमारे उन आँसुओं को पोंछने वाला उसी का रूमाल चाहिए, मैं तो तैयार हूँ हर तूफान को तैर कर पार करने के लिए, बस साहिल पर इन्तज़ार करता हुआ एक सच्चा दिलदार चाहिए, उलझ सी जाती है ज़िन्दगी की किश्ती दुनिया की बीच मँझदार मे, इस भँवर से पार उतारने के लिए किसी के नाम की पतवार चाहिए, अकेले कोई भी सफर काटना मुश्किल हो जाता है, मुझे भी इस लम्बे रास्ते पर एक अदद हमसफर चाहिए, यूँ तो 'मित्र' का तमग़ा अपने नाम के साथ लगा कर घूमता हूँ, पर कोई, जो कहे सच्चे मन से अपना दोस्त, ऐसा एक दोस्त..................................

खूबसूरत है वो मुस्कान जो दूसरों की

खूबसूरत है वो मुस्कान जो दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए, खूबसूरत है वो दिल जो किसी के दुख मे शामिल हो जाए, खूबसूरत है वो जज़बात जो दूसरो की भावनाओं को समज जाए, खूबसूरत है वो एहसास जिस मे प्यार की मिठास हो जाए, खूबसूरत है वो बातें जिनमे शामिल हों दोस्ती और प्यार की किस्से, कहानियाँ, खूबसूरत है वो आँखे जिनमे किसी के खूबसूरत ख्वाब समा जाए, खूबसूरत है वो हाथ जो किसी के लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए, खूबसूरत है वो सोच जिस मैं किसी कि सारी ख़ुशी झुप जाए, खूबसूरत है वो दामन जो दुनिया से किसी के गमो को छुपा जाए, खूबसूरत है वो किसी के आँखों के आसूँ जो किसी के ग़म मे बह जाए

तेरी दोस्ती को पलकों पर सजायेंगे हम...

तेरी दोस्ती को पलकों पर सजायेंगे हम जब तक जिन्दगी है तब तक हर रस्म निभाएंगे आपको मनाने के लिए हम भगवान् के पास जायेंगे जब तक दुआ पूरी न होगी तब तक वापस नहीं आयेंगे हर आरजू हमेशा अधूरी नहीं होती है दोस्ती मै कभी दुरी नहीं होती है जिनकी जिन्दगी मै हो आप जैसा दोस्त उनको किसी की दोस्ती की जरुरत नहीं पड़ती है किसी की आँखों मे मोहब्बत का सितारा होगा एक दिन आएगा कि कोई शक्स हमारा होगा कोई जहाँ मेरे लिए मोती भरी सीपियाँ चुनता होगा वो किसी और दुनिया का किनारा होगा काम मुश्किल है मगर जीत ही लूगाँ किसी दिल को मेरे खुदा का अगर ज़रा भी सहारा होगा किसी के होने पर मेरी साँसे चलेगीं कोई तो होगा जिसके बिना ना मेरा गुज़ारा होगा देखो ये अचानक ऊजाला हो चला, दिल कहता है कि शायद किसी ने धीमे से मेरा नाम पुकारा होगा और यहाँ देखो पानी मे चलता एक अन्जान साया, शायद किसी ने दूसरे किनारे पर अपना पैर उतारा होगा कौन रो रहा है रात के सन्नाटे मे शायद मेरे जैसा तन्हाई का कोई मारा होगा

खुशी भी दोस्तो से है...

खुशी भी दोस्तो से है, गम भी दोस्तो से है, तकरार भी दोस्तो से है, प्यार भी दोस्तो से है, रुठना भी दोस्तो से है, मनाना भी दोस्तो से है, बात भी दोस्तो से है, मिसाल भी दोस्तो से है, नशा भी दोस्तो से है, शाम भी दोस्तो से है, जिन्दगी की शुरुआत भी दोस्तो से है, जिन्दगी मे मुलाकात भी दोस्तो से है, मौहब्बत भी दोस्तो से है, इनायत भी दोस्तो से है, काम भी दोस्तो से है, नाम भी दोस्तो से है, ख्याल भी दोस्तो से है, अरमान भी दोस्तो से है, ख्वाब भी दोस्तो से है, माहौल भी दोस्तो से है, यादे भी दोस्तो से है, मुलाकाते भी दोस्तो से है, सपने भी दोस्तो से है, अपने भी दोस्तो से है, या यूं कहो यारो, अपनी तो दुनिया ही दोस्तो से है

दोस्ती शायद ज़िंदगी होती है...

दोस्ती शायद ज़िंदगी होती है जो हर दिल में बसी होती है वैसे तो जी लेते है सभी अकेले मगर, फिर भी ज़रूरत इनकी हैर किसी को होती है तन्हा हो कभी तो मुझको ढुँदना दुनिया से नही अपने दिल से पूछना, आस पास ही कही बसे रहते है यादों से नही साथ गुज़रे लम्हो से पूछना..!! ख़वाईश ही नही अल्फ़ाज़ की, चाहत को तो ज़रूरत है बस एहसास की, पास होते तो मंज़र ही क्या होता, दूर से ख़बर है हुमए आपकी हर साँस की..!! दिल जीत ले वो जिगर हम भी रखते है कतल कर दे वो नज़र हम भी रखते है आपसे वादा है हुमारा हमेशा मुस्कराने का, वरना आँखो में समुंदर हम भी रखते है प्यार आ जाता है आँखों में रोने से पहले, हर ख़वाब टूट जाता है सोने से पहले, इश्क़ है गुनाह एह तो समझ गाये काश कोई रोक लेता एह गुनाह होने से पहले..!! पलकों से उठा के ये ख़वाब, सजाए है क़दमों में तेरे, संभाल के रखना क़दम, कही कुचल ना जाए ख़वाब ये मेरे..

हर चहरे मे कुछ तोह एह्साह है,

हर चहरे मे कुछ तोह एह्साह है, आपसे दोस्ती हम यूं ही नही कर बैठे, क्या करे हमारी पसंद ही कुछ "ख़ास" है. . चिरागों से अगर अँधेरा दूर होता, तोह चाँद की चाहत किसे होती. कट सकती अगर अकेले जिन्दगी, तो दोस्ती नाम की चीज़ ही न होती. कभी किसी से जीकर ऐ जुदाई मत करना, इस दोस्त से कभी रुसवाई मत करना, जब दिल उब जाए हमसे तोह बता देना, न बताकर बेवफाई मत करना. दोस्ती सची हो तो वक्त रुक जता है अस्मा लाख ऊँचा हो मगर झुक जता है दोस्ती मे दुनिया लाख बने रुकावट, अगर दोस्त सचा हो तो खुदा भी झुक जता है. दोस्ती वो एहसास है जो मिटती नही. दोस्ती पर्वत है वोह, जोह झुकता नही, इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे, यह वो "अनमोल" मोती. है जो बिकता नही . . . सची है दोस्ती आजमा के देखो.. करके यकीं मुझपर मेरे पास आके देखो, बदलता नही कभी सोना अपना रंग , चाहे जितनी बार आग मे जला के देखो

लोग कहते हैं ज़मीं पर...

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मीलता शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह कीसी के दिल में यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता इस बेवफ़ा ज़िंदगी से शायद मुझे इतनी मोहब्बत ना होती अगर इस ज़िंदगी में दोस्त कोई तुम जैसा नहीं मिलता

दोस्ती दुनिया की वो ख़ुशी है...

दोस्ती दुनिया की वो ख़ुशी है, जिसकी ज़रूरत हर किसी को हुई है, गुजार के देखो कभी अकेले ज़िन्दगी, फिर खुद जान जाओगे के दोस्ती के बिना ज़िन्दगी भी अधूरी है. कीसी का दिल तूदना हमारी आदत नहीं कीसी का दिल दुखाना हमारी फिरात नहीं भरोसा रखना हम पर तुम दोस्त कह कर कीसी को यूह,हम बदलते नहीं हर कुशी दिल के करीब नहीं होती, ज़िन्दगी घुमो से दूर नहीं होती, आये दोस्त मेरी दोस्ती को संभल कर रक, हमारी दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती... तेरी दोस्ती हम इस तरह निधायेंगे तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनायेंगे पर मान जाना मनाने से वरना यह भीगी पलकें ले के कहा जायेंगे.

इंसानी रूह के साए मै बस्ता...

इंसानी रूह के साए मै बस्ता है हर रिश्ते से बढकर रिश्ता है,रिश्ता ये दोस्ती का, सब निगाहों का नूर-इ-नज़र है खुदा की रहमतो का असर है, रिश्ता ये दोस्ती का, हर एक लम्हे मै लाजबाब है हसीन ख्वाबो से चुना ख्वाब है, रिश्ता ये दोस्ती का, बिन धागे के बंधा यकीन है मेह्ज़बीनो से बड़ा हसीन है, रिश्ते ये दोस्ती का, रूहानी जज्वातो से बड़ा अहसास है हर दिल को अज़ीज़-इ-ख़ास है रिश्ता ये दोस्ती का, तिश्नगी को भुजाने वाली बरसात है, जिंदगी को जिंदगी की ही सौगात है रिश्ता ये दोस्ती का, हर इंसान को बे-शर्त कबूल है, खुदा यही ,यही सबका रसूल है,रिश्ता ये दोस्ती का......

A Beautiful Emotional Story

चित्र
एक चिडिया को एक सफ़ेद गुलाब से प्यार हो गया , उसने गुलाब को प्रपोस किया , गुलाब ने जवाब दिया की जिस दिन मै लाल हो जाऊंगा उस दिन मै तुमसे प्यार करूँगा , जवाब सुनके चिडिया गुलाब के आस पास काँटों में लोटने लगी और उसके खून से गुलाब लाल हो गया, ये देखके गुलाब ने भी उससे कहा की वो उससे प्यार करता है पर तब तक चिडिया मर चुकी थी इसीलिए कहा गया है की सच्चे प्यार का कभी भी इम्तहान नहीं लेना चाहिए, क्यूंकि सच्चा प्यार कभी इम्तहान का मोहताज नहीं होता है , ये वो फलसफा; है जो आँखों से बया होता है , ये जरूरी नहीं की तुम जिसे प्यार करो वो तुम्हे प्यार दे , बल्कि जरूरी ये है की जो तुम्हे प्यार करे तुम उसे जी भर कर प्यार दो, फिर देखो ये दुनिया जन्नत सी लगेगी

अजीब दास्ताँ होती...

अजीब दास्ताँ होती है दोस्ती की, लड़ना मिलना सा भी अच्छा  लगता है, लड़ के मानाने वाला भी होता है कुछ, तो कुछ को चिढाना अच्छा लगता है, दोस्त का मुह से सुनने का लिया, कभी झुक जाना भी अच्छा लगता है, सफ़र ट्रेन का हो या जिंदिगी का, ख़त्म ही नहीं होती बांते, अच्छा लगता है, दोस्ती में लगता है मिल गयी पूरी दुनिया, बाकी सब भूल जाना अच्छा लगता है...

फूलों सी नाजुक चीज है दोस्ती,...

फूलों सी नाजुक चीज है दोस्ती, सुर्ख गुलाब की महक है दोस्ती, सदा हँसने हँसाने वाला पल है दोस्ती, दुखों के सागर में एक कश्ती है दोस्ती, काँटों के दामन में महकता फूल है दोस्ती, जिंदगी भर साथ निभाने वाला रिश्ता है दोस्ती, रिश्तों की नाजुकता समझाती है दोस्ती, रिश्तों में विश्वास दिलाती है दोस्ती, तन्हाई में सहारा है दोस्ती, मझधार में किनारा है दोस्ती, जिंदगी भर जीवन में महकती है दोस्ती, किसी-किसी के नसीब में आती है दोस्ती, हर खुशी हर गम का सहारा है दोस्ती, हर आँख में बसने वाला नजारा है दोस्ती, कमी है इस जमीं पर पूजने वालों की वरना इस जमीं पर "खुदा" है दोस्ती

यार कभी हमें भी याद कर लिया करो

यार कभी हमें भी याद कर लिया करो  लेकिन किसीने सही कहा था............. दुनिया में 7 चीजें आसान है और मुश्किल भी. 1 दोस्ती करना आसन.........................निभाना मुश्किल. 2.प्यार करना आसन...............................पाना मुश्किल. 3.भरोसा तोरणा आसन..........................करना मुश्किल. 4.याद करना आसान…….....................भूलना मुश्किल. 5.झूट कहना आसन........................सच सुनना मुश्किल. 6.रुलाना आसन................................... हसना  मुश्किल . 7.आप को स्क्रैप भेजना आसन..रिपलायी आना  मुश्किल 

क्या लिखूँ.?????????

क्या लिखूँ कुछ जीत लिखू या हार लिखूँ या दिल का सारा प्यार लिखूँ ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ ॰॰॰ कुछ अपनो के ज़ाज़बात लिखू या सापनो की सौगात लिखूँ ॰॰॰॰॰॰ मै खिलता सुरज आज लिखू या चेहरा चाँद गुलाब लिखूँ ॰॰॰॰॰॰ वो डूबते सुरज को देखूँ या उगते फूल की सान्स लिखूँ वो पल मे बीते साल लिखू या सादियो लम्बी रात लिखूँ मै तुमको अपने पास लिखू या दूरी का ऐहसास लिखूँ मै अन्धे के दिन मै झाँकू या आँन्खो की मै रात लिखूँ मीरा की पायल को सुन लुँ या गौतम की मुस्कान लिखूँ बचपन मे बच्चौ से खेलूँ या जीवन की ढलती शाम लिखूँ सागर सा गहरा हो जाॐ या अम्बर का विस्तार लिखूँ वो पहली -पाहली प्यास लिखूँ या निश्छल पहला प्यार लिखूँ सावन कि बारिश मेँ भीगूँ या आन्खो की मै बरसात लिखूँ गीता का अॅजुन हो जाॐ या लकां रावन राम लिखूँ॰॰॰॰॰ मै हिन्दू मुस्लिम हो जाॐ या बेबस ईन्सान लिखूँ॰॰॰॰॰ मै ऎक ही मजहब को जी लुँ ॰॰॰या मजहब की आन्खे चार लिखूँ॰॰॰ कुछ जीत लिखू या हार लिखूँ या दिल का सारा प्यार लिखूँ

फिर शाम आये मेरे दर पर ले कर चाँद का पैगाम...

फिर शाम आये मेरे दर पर ले कर चाँद का पैगाम, कर लो दोस्ती तुम हम से मेरी दोस्ती लिखी तेरे नाम. हम ने कहा के जानते नही हम तुम को कैसे बना ले दोस्त हम, कर ले कैसे दोस्ती तुम से क्यो दोस्ती लिखी मेरे नाम. चाँद ने कहाँ के मै जानता तुम्हे, तुम जानती नही मै देखता रहता तुम्हे, तुम्हारे सुन्दर चेहरे पर मेरी रोशनी पडे सुबह शाम, कर लो दोस्ती तुम हम से मेरी दोस्ती लिखी तेरे नाम. दोस्त बनाने के लिये बहुत मिल जायेंगे, पर समझ जाये अपने दोस्त को मन से ऐसा कोई मिलता नही, तुम हम को समझोगे कैसे, जानोगे कैसे मेरे मन की बात, कर लू कैसे दोस्ती तुमसे क्यों दोस्ती लिखी मेरे नाम. चाँद ने कहा मै दूर हूं माना, पास आ सकता नही ये है जाना, दूर हो कर भी पास मै रहुंगा, कभी भी तुम को यूं उदास ना देख सकुंगा, कर लो दोस्ती तुम हम से मेरी दोस्ती लिखी तेरे नाम. क्या इतनी ही दूर रहने वाले अपने दोस्त को समझ सकते है, दोस्त के जज़्बात को ओर मन की बात को, किस हद तक जान सकते है, क्या अपने दोस्त से इस तरहा ही दोस्ती निभा सकते है, जो कोई उनसे करता है

लोग रूठ जाते हैं मुझसे

लोग रूठ जाते हैं मुझसे और मुझे मनाना नहीं आता      मैं चाहता हूँ क्या मुझे जाताना नहीं आता   आंसुओं को पीना पुरानी आदत है   मुझे आंसू बहाना नहीं आता   लोग कहते हैं मेरा दिल है पत्थर का   इसलिए इसको पिघलाना नहीं आता   अब क्या कहूं मैं   क्या आता है, क्या नहीं आता   बस मुझे मौसम की तरह   बदलना नहीं आता ..

खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते

खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते सदा खुशियों से भरे हों तेरे रास्ते हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह सुख इतना मिले की तू दुःख को तरसे पैसा शोहरत इज्ज़त रात दिन बरसे आसमा हों या ज़मीन हर तरफ तेरा नाम हों महकती हुई सुबह और लहलहाती शाम हो तेरी कोशिश को कामयाबी की आदत हो जाये सारा जग थम जाये तू जब भी जाये कभी कोई परेशानी तुझे न सताए रात के अँधेरे में भी तू सदा चमचमाए दुआ ये मेरी कुबूल हो जाये खुशियाँ तेरे दर से न जाये इक छोटी सी अर्जी है मान लेना हम भी तेरे दोस्त हैं ये जान लेना खुशियों में चाहे हम याद आए न आए पर जब भी ज़रूरत पड़े हमारा नाम लेना इस जहाँ में होंगे तो ज़रूर आएंगे दोसती मरते दम तक निभाएंगे

कहाँ गये वो दोस्त...

कहाँ गये वो दोस्त, जो हरदम याद किया करते थे..., जान - बुझकर न सही, मगर भूले से भी मेल किया करते थे..., खुशी और गम में हमारा साथ दिया करते थे..., लगता है सब खो गया है ... प्रोजेक्ट्स की डेड्लाइन्स में..., न अपनी न हमारी, जाने किसकी यादों में..., ज़िन्दगी को भुला चुके हैं, नौकरी की आड में..., हरदम फ़ँसे रहते है, अपने पी.एम. के जाल में..., कभी आओ मिलो हमसे, बैठकर बाते करो..., दर्द - ए- दिल अपना कहो, हाले - ए - दिल हमारा सुनो..., क्या रंजिश, क्या है शिकवा, क्या गिला और क्या खता... ; हम भी जाने तुम भी जानो, आखिर क्या मंज़र क्या माजरा..., बस भी करो अब... कह भी दो, अपने दिल का हाल, क्या करोगे खामोश रहकर जो चली गई ये ज़िन्दगी, चला गया ये कारवां...; जागो प्यारे...! अब बस भी करो, सिर्फ़ काम नही, थोडा ज़िन्दगी को भी महसूस करो..., खाओ, पिओ, हँसो, गाओ, झूमों, नाचो, मौज करो..., हकीकत में ना भले पर कम - से - कम ... भूल से ही सही हमें याद तो करो... हम तो हरदम देंगे यही दुआ आपको.. याद न भी करो तो क्या, चलो, एन्जॉय ही करो।

जरुरत नहीं पडती, दोस्त...

जरुरत नहीं पडती, दोस्त की तस्वीर की. देखो जो आईना तो दोस्त नज़र आते हैं, दोस्ती में.. यह तो बहाना है कि मिल नहीं पाये दोस्तों से आज.. दिल पे हाथ रखते ही एहसास उनके हो जाते हैं, दोस्ती में.. नाम की तो जरूरत नहीं पडती इस रिश्ते मे कभी.. पूछे नाम अपना ओर, दोस्तॊं का बताते हैं, दोस्ती में.. कौन केहता है कि दोस्त हो सकते हैं जुदा कभी.. दूर रहकर भी दोस्त, बिल्कुल करीब नज़र आते हैं, दोस्ती में.. सिर्फ़ भ्रम है कि दोस्त होते है अलग-अलग.. दर्द हो इनको ओर, आंसू उनके आते हैं , दोस्ती में.. माना इश्क है खुदा, प्यार करने वालों के लिये "अभी" पर हम तो अपना सिर झुकाते हैं, दोस्ती में.. ओर एक ही दवा है गम की दुनिया में क्युकि.. भूल के सारे गम, दोस्तों के साथ मुस्कुराते हैं, ...

न ये केमिस्ट्री .....

न ये केमिस्ट्री होती, न मैं छात्र होता, न ये लैब होती, न ये एक्सीडेंट होता, अभी लड़की व्यावहारिक में आई नज़र एक, सुन्दर थी नाक उसकी टेस्ट ट्यूब जैसी, बातों में उसके ग्लुकोस की मिठास थी, सांसों में एस्टर की खुशबु भी साथ थी, आँखों से झलकता था कुछ इस तरह का प्यार, बिन पिए ही हो जाता था अल्कोहल का खुमार, बेंजीन से होता था उसकी उपस्थिति का एहसास, अँधेरे में होता था रेडियम का आभास, नज़रें मिली रिएक्शन हुआ, कुछ इस तरह उत्पादन हुआ का प्यार, लगने लगे उसके घर के चक्कर ऐसे, नाभिक के चारों तरफ हो जैसे इलेक्ट्रॉन, उस दिन हमारे टेस्ट का पुष्टिकरण हुआ, जब उसके पिताजी से हमारा परिचय हुआ, सुन कर हमारी बात वो ऐसे उछल पड़े, इग्निशन ट्यूब में जैसे सोडियम भड़क उठे, वो बोले होश में आओ, पहचानो अपनी औकात, आयरन मिल नहीं सकता गोल्ड के साथ, ये सुन कर टूटा हमारा अरमानों भरा बीकर, और हम चुप रहे Benzaldehyde का कड़वा घूँट पीकर ...

तुझे सब हैं पता हैं न माँ...

मेरी माँ मैं कभी बतलाता नहीं पर अँधेरे से डरता हूँ मैं माँ यूँ तो मैं दिखलाता नहीं तेरी परवाह करता हूँ मैं माँ तुझे सब हैं पता हैं न माँ तुझे सब हैं पता..मेरी माँ भीड़ में यूँ न छोडो मुझे घर लौट के भी आ ना पाऊँ माँ भेज न इतना दूर मुजको तू याद भी तुझको आ ना पाऊँ माँ क्या इताना बुरा हूँ मैं माँ क्या इतना बुरा.. मेरी माँ जब भी कभी पापा मुझे जो जोर से झूला झुलाते हैं माँ मेरी नज़र ढूंढें तुझे सोचु यही तू आ के थामेगी माँ उनसे मैं यह कहता नहीं पर मैं सहम जाता हूँ माँ चहरे पे आने देता नहीं दिल ही दिल में घबराता हूँ माँ तुझे सब है पता है ना माँ तुझे सब है पता.. मेरी माँ  मैं कभी बतलाता नहीं पर अँधेरे से डरता हूँ मैं माँ यूँ तो मैं दिखलाता नहीं तेरी परवाह करता हूँ मैं माँ तुझे सब हैं पता हैं न माँ

हर चहरे मे कुछ तोह एह्साह....

हर चहरे मे कुछ तोह एह्साह है,  आपसे दोस्ती हम यूं ही नही कर बैठे, क्या करे हमारी पसंद ही कुछ "ख़ास" है. . चिरागों से अगर अँधेरा दूर होता, तोह चाँद की चाहत किसे होती. कट सकती अगर अकेले जिन्दगी, तो दोस्ती नाम की चीज़ ही न होती. कभी किसी से जीकर ऐ जुदाई मत करना, इस दोस्त से कभी रुसवाई मत करना, जब दिल उब जाए हमसे तोह बता देना, न बताकर बेवफाई मत करना. दोस्ती सची हो तो वक्त रुक जता है अस्मा लाख ऊँचा हो मगर झुक जता है दोस्ती मे दुनिया लाख बने रुकावट, अगर दोस्त सचा हो तो खुदा भी झुक जता है. दोस्ती वो एहसास है जो मिटती नही. दोस्ती पर्वत है वोह, जोह झुकता नही, इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे, यह वो "अनमोल" मोती. है जो बिकता नही . .  सची है दोस्ती आजमा के देखो.. करके यकीं मुझपर मेरे पास आके देखो, बदलता नही कभी सोना अपना रंग , चाहे जितनी बार आग मे जला के देखो ...