संदेश

फ़रवरी, 2011 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा |

280 लाख करोड़ का सवाल है ... भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा" ये कहना है स्विस बैंक के डाइरेक्टर का. स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह भी कहा है कि भारत का लगभग 280 लाख करोड़ रुपये (280 ,00 ,000 ,000 ,000) उनके स्विस बैंक में जमा है. ये रकम इतनी है कि भारत का आने वाले 30 सालों का बजट बिना टैक्स के बनाया जा सकता है. या यूँ कहें कि 60 करोड़ रोजगार के अवसर दिए जा सकते है. या यूँ भी कह सकते है कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4 लेन रोड बनाया जा सकता है. ऐसा भी कह सकते है कि 500 से ज्यादा सामाजिक प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है. ये रकम इतनी ज्यादा है कि अगर हर भारतीय को 2000 रुपये हर महीने भी दिए जाये तो 60 साल तक ख़त्म ना हो. यानी भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोन लेने कि कोई जरुरत नहीं है. जरा सोचिये ... हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और नोकरशाहों ने कैसे देश को लूटा है और ये लूट का सिलसिला अभी तक 2011 तक जारी है. इस सिलसिले को अब रोकना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है. अंग्रेज...

तो आदमी उसका नाम क्या रखेगा ? NEW PLANET FOR HAPPINESS

एक आदमी के पास एक कौवा था | वो बहुत नरम मुलायम था | तो आदमी उसका नाम क्या रखेगा ? ... ... ... ... माई- क्रो- सॉफ्ट ; अन्य महत्वपूर्ण बातें :- अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे । ये लेख " http://dailylife360.com/ " द्वारा रजिस्टर्ड है । कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे । यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा । चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

Funny : Ladke walo Ne 1 litr khoon dahej Me Manga H = sms, joke , quote and fun world

Machchar ne ek admi ko kata. Aadmi ne poochha-Din me bhi kat rhe HO? Macchar-Kya kru ghar me Maa-Baap Bimar H,bhan Jawan H Or Ladke walo Ne 1 litr khoon dahej Me Manga H See te following tabs, To share above text in your friends using social networks

Funny : Kya kru ghar me Maa-Baap Bimar H,bhan Jawan H -Popular sms, joke, quote for fun and love

Machchar ne ek admi ko kata. Aadmi ne poochha-Din me bhi kat rhe HO? Macchar-Kya kru ghar me Maa-Baap Bimar H,bhan Jawan H Or Ladke walo Ne 1 litr khoon dahej Me Manga H See te following tabs, To share above text in your friends using social networks

किसान ये बात जान ले और ठान ले...सरकार या व्यापारी आपकी खेती और मेहनत का अंदाज से रुपये लगाने वाले कोन होते है आप खुद रुपये तय करे और उसी भाव में बेचे..

चित्र
किसान ये बात जान ले और ठान ले... आज हर नौकरी वाला आदमी जितना काम मेहनत या मजदूरी करता है उसके बदले में उसे खुछ न खुछ पक्का मिलता है चाहे वो धन हो या अनाज या खुछ और, पर एक किसान होता है जो इतनी कठिन मेहनत करता है और उसकी मेहनत का मजा लोग ही लेते है चाहे वो बनिया हो या व्यापारी या हो सरकार | किसान की खेती में ये जरूरी नहीं है की उसको लाभ ही हो, उसे कई बार बहूत बड़ा घटा भी लगता है | मेरे खुछ सवाल है इस दुनिया से कृपा करके उनका जबाब दे , सवाल निचे लिखे है ? प्र.१. किसान की संतान इंजिनियर, डॉक्टर, अन्य महंगी पढाई करने के इच्छुक है पर क्या वे आर्थिक सक्षम है? प्र.२. किसान और उसका परिवार अन्य लोगो की तरह ब्रांडेड कपडे पहनने के इच्छुक है पर क्यों नहीं पहनता ? और क्यों लोग उसे पहनावे के मामले में गवार, गाववाला कहकर बेइज्जती करते है ? क्या वो ब्रांडेड कपडे पहने के बाद भद्रपुरुस(gentlemen) या महिला(Lady) से कम लगता/लगती है ? प्र.३. क्या हर किसान मुखिया अपने परिवार के लिए सुख सुविधाए(ए,सी,फ्रीज़,कपडे धोने वाली मशीन, व अन्य ) लेना नहीं चाहता ? प्र.४. जब मेहनत पूरी काम पूरा और सही फिर भी परि...

किसी रोज़ तुम को भी मेरी बहुत याद आएगी...New planet for happy

चित्र
किसी रोज़ तुम को भी मेरी बहूत याद आयगी | मगर उस दिन बहूत देर हो जायगी, तुम मिलना चाहो गे, मगर मुझ को देख ना पाओगी, तुम ढूँढोगी मुझे, मगर देख ना पाओगी, तुम तड़पो गे मेरी याद मैं, और आंसू बहाओगी, मुझे देखे बिना इक पल भी ना रह पाओगी, मेरी याद मैं तुम गुमसुम हो जाओगी, खुद अपनी गली का पता भी भूल जाओगे, मेरी तस्वीर मैं तुम ऐसे खो जाओगे, कोई पुकारे गा तुम मेरी ही बातें दोहराओगी, और मैं दूर खड़ा तुम्हारी बेचैनी को देखता रहूँगा, और तुम कुछ पल के लिए मुझ से खफा हो जाओगी,  और मैं तेरी बिखरी ज़ुल्फूं को सुन्वारूंगा, और तुम शर्मा कर मेरे गले से लग जाओगी, और फिर जब तुम रूठ कर कहीं दूर चली जाओगी, उस दिन में फिर तुम से यही बात कहूँगा, किसी रोज़ तुम को भी मेरी बहुत याद आएगी, अन्य महत्वपूर्ण बातें :- अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे । ये लेख " http://dailylife360.com/ " द्वारा रजिस्टर्ड है । कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे । यह साइट देखने के लिए धन्यवा...

Happy father's day wishes.Sms joke quote and fun world

F.A.T.H.E.R.S. F-aithful A-lways there T-rustworthy H-onoring E-ver-lovin R-i8eous S-upportive Happy Fathers Day

जिंदगी भर एक सा मौसम नही रहता, हर समय कोई खुसी या गम नही रहता-New Planet For Happy

जिंदगी भर एक सा मौसम नही रहता, हर समय कोई खुसी या गम नही रहता, वक़्त की आंधी उडा देती ह सब रंग, हो कोई बेखुब वो कायम नही रहता, कुछ भी पाने में बहुत कुछ छूट जाता ह, उसको खोने का भी डर अब कम नही रहता, जिनकी धड़कन के बहुत नजदीक रहते ह, वो ही देखो एक दिन हमदम नही रहता, शाम होते होते इतना टूट जाते ह हम, खुद से मिलने का भी दम नही रहता | इस लेख को अपने दोस्तों में बाँटने के लिए निचे वाले बटनों पर क्लिक करे |

एक सच्चे प्यार की कहानी ( तुम किसी से सच्चा प्यार करते हो तो उसे जल्द से जल्द इज़हार करो, कुछ बतावोगे नहीं तो पता कैसे चलेगा..New Planet For Happy)

चित्र
  एक लड़का और एक लड़की कार में ख़ामोशी से जा रहे होते हैं | लड़का एक पेपर लड़की को देता है, लड़की पेपर पढ़ने से पहले ही लड़के को कहती है की  मुझे अब तुमसे मोहब्बत नहीं में तम्हे छोड़ रही हूँ, तभी एक दम तेज़ रफ़्तार से आ रही एक कार उनकी कार के टक्कर मारती है ,  लड़का उसी वक़्त मर जाता है पर लड़की बच जाती है | कुछ देर बद लड़की वो पेपर खोलती है तो उसका आंसू उस पेपर पे गिरता है, उस पे लिखा था... "जिस दिन तुम मुजको छोड़ दोगे में मर जाऊँगा" अन्य महत्वपूर्ण बातें :- अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे । ये लेख " http://dailylife360.com/ " द्वारा रजिस्टर्ड है । कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे । यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा । चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।