RRB Exam 9 Aug 2018
RRB Exam 9 Aug 2018 * पेपर न सरल था न कठिन था । * विज्ञान के प्रश्न सरल नही थे । * गणित सरल थी । * रिजनिंग सरल थी । * करंट अफेयर्स में राजनीति, अर्थव्यवस्था, भूगोल, इतिहास का एक भी प्रश्न नही थे । * रिजनिंग में कथन और निष्कर्ष के बहुत प्रश्न आये थे । * गणित में चक्रवर्ती ब्याज, रेलगाड़ी की लंबाई, क्रय मूल्य, सरलीकरण से बहुत प्रश्न थे । * भौतिक विज्ञान में संवेग, भार, आवेश, अवतल दर्पण, से प्रश्न आया था । * रसायन विज्ञान में बहुलक, ईंधन, कोयला, मोल संख्या आदि से प्रश्न पूछे गए थे । * जीव विज्ञान में रक्त, मलेरिया, मधुमक्खी में अम्ल, आदि प्रश्न आये थे । * करंट अफेयर्स में किताबो के लेखकों के नाम, प्रधानमंत्री का सलाहकार का नाम, किंग 11 पंजाब के मालिक का नाम, कर्नाटक के गवर्नर का नाम, साक्षी मालिक कौन से खेल से है, आदि प्रश्न आये थे । Rrb exam Paper loco pilots and technician.