Youtube Channel Promote कैसे करें?
आजकल हर Youtuber यही जानने में लगा हुआ है की फ्री में Youtube Channel Promote कैसे करें, अपने यूट्यूब चैनल को प्रोमोट करने के विचार में व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंटाग्राम, जैसे अनेक स्थानों पर लिंक पर लिंक डालकर सबको परेशान कर रखा है - Promote Your YouTube Channel Youtube Channel को Promote करें - Youtube Channel को तब तक कभी भी Promote न करें जब तक उसमे मनमोहक और आवश्यक कंटेंट न हो। क्योकि आप सड़े हुए आम को बाजार में कितना भी जोरदार, जबरदस्त और स्वादिस्ट बताओ उसे कोई नहीं खरीदेगा, जो खरीद लेगा वो दुबारा आपसे कभी आम नहीं लेगा। इसी बात को अपने Youtube Channel के वीडियो और कंटेंट को जोड़कर देखे। एक सुन्दर, ताज़ा और स्वादिस्ट आम का प्रचार करने पर आप उसे महंगा भी बेच सकते है इसी उदाहरण को अपने यूट्यूब चैनल पर लागु करे, अपने वीडियो की सुन्दर ग्राफ़िक रखे, ताज़ा और जानकारी से भरपूर कंटेंट रखे, जो भी आपका यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध एक वीडियो देखने के बाद विज़िट...