संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Privatization in India -निजीकरण सही है या गलत ?

निजीकरण के कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान - निजीकरण के फायदे -  सरकार को धन की प्राप्ति होगी । निजीकरण के लोग बहुत फायदे मानते होंगे परंतु में जनता के शोषण के अलावा और कोई फायदा नही मानता। निजीकरण के नुकसान-  सरकारी नोकरियों में कमी आएगी । समाज की भलाई को छोड़कर मुनाफा कमाना मुख्य मकसद होगा । संस्था की विश्वसनीयता में कमी आएगी । भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी होगी । ठेकेदारों की कमाई होगी । निजीकरण के उदाहरण-  सड़क ठेकेदार बना रहे है पर घटिया सड़के बना रहे है 6 महीने में टूट जाती है । BSNL को बिकने के बाद प्राइवेट कंपनियों के जो मर्ज़ी ग्राहकों से धन वसूली करेगी और घाटे का रोना रोती रहेगी जैसा आज बिजली कंपनिया कर रही है। ठेकेदार और अधिकारी मिलीभगत कर खूब धन कमाएंगे और घटिया काम करने के बाद भी ठेकेदार को कोई कुछ नही कहेगा जैसा आज डेवलोपमेन्ट अथॉरिटीज में खेल चल रहा है । रेलवे के निजीकरण से रेल टिकटों की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी जैसा कि तेजस ट्रेनों में देखने को मिल रहा है। देश की जनता कुछ पूंजीपतियों की गुलाम बनकर रह जायेगी । निजीकरण गुलामी की और बढ़...

अच्छी राजनीति भी एक अच्छा व्यवसाय है

अगर आप राजनीति के योग्य है तो अच्छी राजनीति भी एक अच्छा व्यवसाय है । अगर आप सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहे है पर आपको लगता है कि आप अच्छी राजनीति कर सकते है तो यकीन मानो राजनीति से अच्छा कैरियर सरकारी नोकरी तो नही है । 5 साल आप MLA या MP रह गए तो आप उन सुविधाओं के हकदार हो जाते है जिनके हकदार 30 साल सरकारी नोकरी करने के बाद भी नही मिलती ।  अगर आप राजनीति में कदम रखने की सोच रहे है तो एकबार कोशिश करने में कोई बुराई नही है ।

रेलयात्रा के दौरान इन महत्वपूर्ण बातों का रखें विशेष ध्यान -

चित्र
Tips for travelling by train रेलगाड़ी से यात्रा करते वक़्त नीचे लिखी महत्वपूर्ण बातों का विशेष ध्यान रखे ताकि आपकी यात्रा मंगलमय हो । ध्यान रहे कि ट्रेन में रेलवे स्टाफ(T.T, Gard व RPF) के अलावा पूरा स्टाफ ठेकेदार का है जो आपको समान बेचते है, खाना देते है, साफ-सफाई स्टाफ सब ठेकेदार के है अतः इनपर गलती से भी विश्वास करने की गलती न करें । रेलयात्रा के दौरान मुँह पर मास्क पहनना कानूनी रूप से अनिवार्य है। हाथ धोने के लिए साबुन अपने साथ लेकर चले । अपने साथ सेनेटाइजर लेकर भी चले । कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखे । टिकट कंफर्म होने की स्थिति में ही रेलयात्रा करे । जनरल कोच में भी सीट नंबर के हिसाब से बैठे । वेटिंग टिकिट लेकर यात्रा करने वाले रेलगाड़ी में चढ़ने से पहले T.T. से अनुमति अवश्य ले ले । पानी अपने घर से लेकर निकले - रेलवे स्टेशन या ट्रैन के किसी अनाधिकृत विक्रेता से पानी की बोतल न खरीदे । पानी अपने घर से या अपने घर के पास की किसी जानकार दुकानदार से या बड़े नामी स्टोर से ही खरीदे । रेलवे स्टेशन पर या ट्रैन में अनाधिकृत खाना बेचने वालों से खाना भूलकर भी न खरीदे। अपनी सेहत से खिलवाड़ न करें,...

RRB NTPC 2019 Application Status Link

RRB NTPC 2019: Application Status Link Activated जिन अभ्यर्थियों ने RRB NTPC का फाॅर्म भरा है, अपना फाॅर्म का status चैक कर लें कि आवेदन फॉर्म स्वीकार हुआ या नहीं। RRB NTPC Application Status Link 👉👉👉 Check on the following link- Click here to check application status ☝🏻 RRB NTPC Whatsapp Group Join RRB NTPC Whatsapp group https://chat.whatsapp.com/FSGXALpOnUL2uaH6JwVtdt करेंट अफेयर्स - Current Affairs • जिसे हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त (सीआइसी) नियुक्त किया गया है- बिमल जुल्का • भगवान श्री राम से जुड़े पर्यटन स्थलों की सैर कराने के लिए जिस नाम से विशेष ट्रेन की शुरुआत की गई है- श्री रामायण एक्सप्रेस • राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष जिसे बनाया गया है- महंत नृत्य गोपाल दास • सुप्रीम कोर्ट ने 19 फरवरी 2020 को जिस राज्य सरकार को अवैध रेत खनन पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश जारी किया है- राजस्थान • हाल ही में जिस संस्थान का नाम स्वर्गीय मनोहर पार्रिकर के नाम पर रखा गया है- रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान • इथोनोलॉज (Ethnologue) के अनुसार वह भाषा जो विश्व...

Youtube video Idea For Youtuber's

Youtube video Idea For Youtuber's यूट्यूब पर रोज करोड़ो वीडियो अपलोड हो रही है, और आप ने भी 100-50 तो कर ही दी होगी । पर आपने कभी सोचा है कि आपने जो वीडियो बनाई उससे समाज को क्या फायदा हुआ, देश को क्या फायदा हुआ ? आभी तक नही सोचा! कोई बात नही में आपकी मदद करता हु । अगर आप नई वीडियो बनाना चाहते पर कोई आईडिया नही मिल रहा है तो नीचे लिखे किसी विषय पर आप वीडियो बनाकर अपना और समाज का भला कर सकते हो ? 1. प्लास्टिक पर पाबंदी - प्लास्टिक की थैली बन्द करने के लिए सरकार से प्रार्थना करना व जनता को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देना, साथ ही गाय जैसे पशु कई साल तक थैली खाने से पीड़ा सहन करते है व अंत मे तड़प-तड़प कर मरते है। थैली की जगह छोटे प्लास्टिक के डब्बे काम मे लेने की सलाह व अपने हिसाब से रिसर्च कर एक वीडियो तैयार करना । 2. संस्कृत भाषा - भारत के करोड़ो लोग संस्कृत को सीखना चाहते है भारत मे लोग संस्कृत भाषा की तरफ धीरे-धीरे वापस जा रहे है । आप इस पर भी वीडियो बना सकते है । 3. भारतीय शिक्षा व्यवस्था -  भारत की शिक्षा व्यवस्था में आज बहुत ज्यादा सुधार की आवश्यकता...

Join Dream11 Whatsapp group

चित्र
क्या है dream11 ? भारत में क्रिकेट खेल को बहुत पसंद किया जाता है तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि ड्रीम 11 अपने फैंटेसी क्रिकेट अनुभव के लिए सबसे लोकप्रिय है। टेस्ट से लेकर टी 20 तक, आप ड्रीम 11 पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों के लिए प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। ICC मैचों और टूर्नामेंटों के अलावा, उपयोगकर्ता आईपीएल जैसे विभिन्न क्रिकेट लीगों से ऑनलाइन क्रिकेट गेम भी खेल सकते हैं - इसके बाद और दुनिया भर में खेले जा सकते हैं। लेकिन ड्रीम 11 में एक फैंटेसी क्रिकेट मैच में कैसे शामिल हो सकता है? आपको बस अपने ईमेल पते और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्टर करना होगा। साइन अप करने का एक तेज़ तरीका यह भी है कि आप अपने Google या फेसबुक अकाउंट को कनेक्ट करें। खेल सभी के लिए #FairPlay सुनिश्चित करने के लिए नियमों के एक सेट के साथ आता है। Dream11 app को कैसे install करे ? आप इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते इसलिए वहा न जाये क्योकि वहाँ कई तरह की फर्जी अप्प है dream11 अप्प को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे डाउनलोड ड्रीम 11 पर क्लिक करे ।   Do...