पत्नी बीवी की मगजमारी : चुटकुला चुटकुले जोक्स हंसगुल्ले हिन्दी में

कल पत्नी का दिन है। हमेशा अपनी पत्नी को प्यार करो। पत्नी के बिना ज़िन्दगी नहीं।
पूरी रामायण बीवियों की कहानी है
लक्ष्मन अपनी बीवी को घर पे छोड़ कर चला गया ।
रावण दुसरे की उठा के फस गया ।
सुग्रीव ने राम का साथ इसलिये दिया क्योंकि उसे अपनी बीवी बाली से वापिस चाहिये थी ।
हनुमान की अपनी थी ही नहीं मगर दुसरे की ढूँढने के चक्कर में लंका जला डाली ।
राम को अपनी वापिस चाहिये थी तो उसे 10 दिन तक युद्ध करना पड़ा और एंड में क्या हुआ ?
जिस बीवी के कारण इतनी रामायण हुई वो तो अंडरग्राउंड हो गयी ।
अभी सोचो इतना झमेला हुआ क्यों ?
क्योंकि दशरथ की 3 बीवियां थी ।

मोरल:-पुराने ज़माने से ही बीवी की मगजमारी चली आ रही है.जब भगवान् ही बीवी से नहीं बच सके तो आप तो आखिर इंसान हो, कुदरत ने औरत को हसीन बनाया

ख़ूबसूरती दी-चाँद सा चेहरा दिया

हिरनी सी - आँखें
मोरनी जैसी - चाल
रेशम से - बाल
कोयल जैसी - मीठी आवाज़ दी
फूल सी - मासूमियत दी
गुलाब से - होंठ
शेहेद सी -मिठास दी
प्यार भरा - दिल दिया
और फिर ???

फिर क्या हुआ जानते हो ???
एक जुबान दी और सब सत्यानाश हो गया
हर वक़्त टर, टर, टर......

भेजो इसे हर पति को
जिनकी शादी नहीं हुयी...जीलो।
जिनकी शादी हो गयी...झेलो।


टिप्पणियाँ