Desh Bhakti Shayari Hindi देशभक्ति शायरी
देश भक्त लोगो के लिए प्रस्तुत है वतन परस्ती शायरी का बहुत बड़ा कलेक्शन "Desh Bhakti Shayari Hindi देशभक्ति शायरी " शीर्षक के अंतर्गत । देशभक्ति शायरी हिंदी में :- कुछ नशा तिरंगे की आन का है ! कुछ नशा मातृभूमि की शान का है ! हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा ! नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..!! Shahid shayari :- बस ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त की शहीदों ने, उस तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना... जय हिन्द ।। Tiranga shayari in hindi :- मुझे तन चाहिए , ना मुझे धन चाहिए, बस अमन से भरा मेरा वतन चाहिए, जिन्दा रहूं तो इस मातृ-भूमि के लिए, और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिये... जय हिन्द ।। Kargil vijay diwas quotes :- जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं, माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं, देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं... जय हिन्द ।। Deshbhakti Hindi Shayari - आओ झुकर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है, खुसनसीब है वो खून जा ...