Shradhanjali Shok Sandesh Hindi संवेदना श्रद्धांजलि शोक संदेश
इस लेख में Shradhanjali Message तथा Shok Sandesh भेजने के लिए अनेक टेम्पलेट दिए गए है। जिनमे नाममात्र की डिटेल्स भरकर किसी दुःख में डूबे अपने मित्र व् रिस्तेदार को हिम्मत/सांत्वना देते हुए अपनी संवेदना प्रकट करें - श्रद्धांजलि संदेश और शोक सन्देश में अंतर् - शोक सन्देश - किसी दुःख भरी सुचना अन्य लोगो को देना शोक सन्देश कहलाता है जब हमे किसी व्यक्ति की मृत्यु की सुचना अन्य लोगो को देते है तो शोक सन्देश का उपयोग करते है जो पोस्ट के अंतिम भाग में लिखी गयी है। श्रद्धांजलि संदेश - जब किसी व्यक्ति के रिस्तेदार की मृत्यु हो जाती है तो उसे हिम्मत देने के लिए उसे जो सन्देश देते है उसे श्रद्धांजलि संदेश कहते है। Shradhanjali Message in Hindi - ______ का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति! ___ के निधन की खबर से व्यथित हूं। शोक की इस घड़ी में परिजनों से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्म...