जाट पर किस्सा कहानी चुटकुला और चुटकुले जाट पर

एक बार, एक नाई और एक जाट में बहस हो गयी ।
बातों-बातों में नाई ने कह दिया, जाट रे जाट तेरे सर पर खाट ।
जाट को इसका कोई उत्तर नहीं सूझा । वह चुप-चाप घर आ गया । रात भर वह सोचता रहा पर ऐसी कोई तुकबंदी उससे नहीं बन पायी ।
दूसरे दिन फिर दोनों का आमना-सामना हुआ । नाई जाट को देख व्यंग पूर्वक मुस्कुराने लगा तो जाट को ताव आ गया। उसने नाई से कहा, नाई रे नाई तेरे सर पर कोल्हू । नाई बोला, तुक नहीं मिला, तुक नहीं मिला ।

जाट ने जवाब दिया, तुक नहीं मिला तो क्या हुआ, खाट से भारी तो है।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें