बढ़िया चुटकुला चुटकुले हिन्दी में : ये एक डरावनी कहानी है

ये एक डरावनी कहानी है,
कमजोर दिल वाले इसे ना पढ़े..
बरसात की एक रात में एक बुढ़ा आदमी हाथ में एक किताब बेचने के लिए खड़ा था |
एक आदमी आया और उसने वो किताब 3000/- में खरीद ली |
बूढ़े आदमी ने किताब दे के कहा- जब तक कोई मुसीबत ना आये किताब का "लास्ट पेज" मत देकना |
आदमी ने किताब पूरी पढ़ ली, लेकिन डर के कारण लास्ट पेज नही खोला |
एक दिन उससे रहा नही गया |
और लास्ट पेज खोल के देख ही लिया और सदमे में चला गया..

क्योंकि
लास्ट पेज पर लिखा था..
MRP = 30/


टिप्पणियाँ