राजस्व सम्बन्धी जन अभाव अभियोग - राजस्व सम्बन्धी समस्या का समाधान पाने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करने का तरीका
राजस्व संबंधी जन समस्याएं
ग्रामीण जनो की मुख्यतया अपनी जमीन के खाते खुलवाने, जमीन की फत्थरगढी सीमांकन कराने, नामांतरण दर्ज कराने, सार्वजनिक भूमियों से अतिक्रमण हटवाने, रास्ते से सम्बंधित विवाद, कब्ज़ा हटवाना/दिलवाना, पेड़ काटने का मामला आदि से समंदित मामला आपको परेशान कर रहा है तो आप सरकार की मदद ले सकते है ।
मदद के लिए इससे समंदित व्यक्ति अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए अपनी समस्या के संबंद में सादे कागज़ पर समस्या लिख कर तहसीलदार उपखण्ड अधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है, यदि समस्या से राहत इन अधिकारियो से नहीं मिलती है तो जिला कार्यालय में शिकायत प्रस्तुत कर सकता है और नियमानुसार कार्यवाही की मांग कर सकता है ।
ग्रामीण जनो की मुख्यतया अपनी जमीन के खाते खुलवाने, जमीन की फत्थरगढी सीमांकन कराने, नामांतरण दर्ज कराने, सार्वजनिक भूमियों से अतिक्रमण हटवाने, रास्ते से सम्बंधित विवाद, कब्ज़ा हटवाना/दिलवाना, पेड़ काटने का मामला आदि से समंदित मामला आपको परेशान कर रहा है तो आप सरकार की मदद ले सकते है ।
मदद के लिए इससे समंदित व्यक्ति अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए अपनी समस्या के संबंद में सादे कागज़ पर समस्या लिख कर तहसीलदार उपखण्ड अधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है, यदि समस्या से राहत इन अधिकारियो से नहीं मिलती है तो जिला कार्यालय में शिकायत प्रस्तुत कर सकता है और नियमानुसार कार्यवाही की मांग कर सकता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें