माँ-बेटे की दर्द भरी कहानी - बड़ा आदमी माँ को छोड़

माँ बेटे की कहानी -


एक औरत थी, जो अंधी थी,
जिसके कारण उसके बेटे को स्कूल के बच्चे चिढाते थे,
कि "अंधी का बेटा" आ गया,
हर बात पर उसे ये शब्द सुनने को मिलता था कि "अन्धी का बेटा" .
इसलिए वो अपनी माँ से चिडता था और उसे कही भी अपने साथ लेकर जाने में हिचकता था।
उसकी माँ ने उसे पढ़ाया-लिखाया और उसे इस लायक बना दिया की वो अपने पैरो पर खड़ा हो सके।
लेकिन जब वो बड़ा आदमी बन गया तो अपनी माँ को छोड़ अलग रहने लगा।

काफी समय बाद एक दिन एक बूढी औरत उसके घर पर आई और गार्ड से बोली - मुझे तुम्हारे साहब से मिलना है जब गार्ड ने अपने मालिक से बोल तो मालिक ने कहा कि बोल दो मै अभी घर पर नही हूँ।
गार्ड ने जब बुढिया से बोला कि वो अभी नही है तो वो वहा से चली गयी, थोड़ी देर बाद जब लड़का अपनी कार से ऑफिस के लिए जा रहा होता है तो देखता है कि सामने बहुत भीड़ लगी है वह गाड़ी रुकवाता यह जानने के लिए जाता है कि वहा क्यों भीड़ लगी है वह वहा गया तो देखा उसकी माँ वहा मरी पड़ी थी।
उसने देखा की उसकी मुट्ठी में कुछ है उसने जब मुट्ठी खोली तो देखा की एक लेटर जिसमे यह लिखा था कि बेटा जब तू छोटा था तो खेलते वक़्त तेरी आँख में सरिया धंस गयी थी और तू अँधा हो गया था तो मैंने तुम्हे अपनी आँखे दे दी थी..
इतना पढ़ कर लड़का जोर-जोर से रोने लगा। 
उसकी माँ उसके पास नही आ सकती थी..
दोस्तों वक़्त रहते ही लोगो की वैल्यू करना सीखो..
माँ-बाप का कर्ज हम कभी नही चूका सकते..

टिप्पणियाँ

  1. https://www.happyvashikaranspellcaster.com/
    on lione astrologer and spell caster
    Happy baba ji provides a quick astrological solution by modern astrology for your bright carrier , how to get a lot of money , delay marriage , many diseases problem , debt problem , job problem , intercast marriage problem , husband wife dispute or fight problem , divorce problem solutions ,black magic solution, vashikaran service all these problems can be solved out by his magical power and astrological knowledge,

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें