नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की विमान दुर्घटना का सच.....;

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
की विमान
दुर्घटना का सच.....;
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस विमान दुर्घटना में कभी नही मारे गए
बल्कि रूस ने
उन्हें अपना बधीं बना कर
रखा था और विमान को सिर्फ दिखाने
के लिए दुर्घटनाग्रस्त
कर दिया गया था और ये
सारी बात महात्मा गाँधी, पंडित नेहरु, जिन्ना को मालूम थी .गांधी और नेहरू को ये बात किडनैप होने से पहले ही ये बता दिया गया था लेकिन गांधी और
नेहरु ने ये बात
पूरी दुनिया से छिपाकर रखा क्यूंकि सारा आजादी का क्रेडिट खुद लेना चाहते थे .

लेकिन सब कुछ जानने के बाद भी इन्होने
नेताजी को भारत लाने का कोई प्रयास नही किया,

उल्टा ब्रिटिश सरकार
को एक एग्रीमेंट हस्ताक्षर करके सौंप दिया|

जिसमे लिखा था कि अगर
नेता जी भारत आये तो उन्हें
बंधी बना करके ब्रिटिश सरकार को सौंप दिया जायेगा ये एग्रीमेंट

उन्होंने उस टाइम के एक ब्रिटिश कोर्ट के जज को दिया था,
और इस सारी बात
का खुलासा किसी और ने
नही बल्कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के बॉडीगार्ड
“श्री उस्मान पटेल”
ने किया था एक न्यूज़ पेपर में
जिसको सबूत
के रूप में निचे दिखाया गया है|
उस एग्रीमेंट में लिखाथा :
“IF NETAJI
ENTER TO INDIA HE WOULD
BE HANDED OVER AND
CHARGED”





अन्य महत्वपूर्ण बातें :-

  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे ।
  • ये लेख "http://dailylife360.com/" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

    टिप्पणियाँ