Dil ko chhune wali Shayri, Shayriya:- खूबसूरत दिल को छूने वाली तीन शायरिया

Dil ko chhune wali Shayri, Shayriya:- खूबसूरत दिल को छूने वाली तीन शायरिया

1

नैनो मे बसे है ज़रा याद रखना, अगर काम पड़े तो याद करना |
मुझे तो आदत है आपको याद करने की, अगर हिचकी आए तो माफ़ करना |

2

ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है कभी दूर तो कभी क़रीब होते है |
दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है |

3

एक मुलाक़ात करो हमसे इनायत समझकर, हर चीज़ का हिसाब देंगे क़यामत समझकर,
मेरी दोस्ती पे कभी शक ना करना, हम दोस्ती भी करते है इबादत समझकर |





अन्य महत्वपूर्ण बातें :-

  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे ।
  • ये लेख "http://dailylife360.com/" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

    टिप्पणियाँ

    1. Humse khelti rahi duniya taash ke patton ki tarah,
      Jisne jeeta usne bhi phenka Jisne haara usne bhi phenka.

      जवाब देंहटाएं
    2. ‪#‎July2015‬
      दर्द कितना खुशनसीब है
      जिसे पा कर लोग अपनों को याद करते हैं,
      दौलत कितनी बदनसीब है
      जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है ।
      ‪#‎नसीब_जीनागल_कोसलिया‬

      जवाब देंहटाएं

    एक टिप्पणी भेजें