योग गुरु बाबा रामदेव "भ्रस्टाचार मिटावो सत्याग्रह, राष्ट्रहित में तीन माँगे, लगभग चार सौ लाख करोड़ रुपये का काला धन, भ्रष्टाचार पर पूर्ण अंकुश, में इसमें क्या सहायता कर सकता, दोस्ती, मजाक, प्यार और सच्चाई : Friendship, fun, love and truth


क्या आपको पता है योग गुरु बाबा रामदेव ने एक सत्याग्रह शुरू कर रखा है जिसका नाम है:- "भ्रस्टाचार मिटावो सत्याग्रह"
अगर सत्याग्रह में शामिल होने को सरल काम नहीं कर सकते तो, कम से कम सत्याग्रह के बारे में तो जान लो..

इस सत्याग्रह का उद्देश्य है की 

"राष्ट्रहित में तीन माँगे:-
1. लगभग चार सौ लाख करोड़ रुपये का काला धन जो की राष्ट्रीय संपत्ति है यह देश को मिलना चाहिए ।
2. सक्षम लोकपाल का कठोर कानून बनाकर भ्रष्टाचार पर पूर्ण अंकुश लगाना ।
3. स्वतंत्र भारत में चल रहा विदेशी तंत्र (ब्रिटिश रूल ) खत्म होना चाहिए जिससे कि सबको आर्थिक व सामाजिक न्याय मिले ।"


योग ऋषि रामदेवजी की वेबसाइट पर जाये Click Here=>

तो अपन सब लोगो को मिलकर इस सत्याग्रह में मिलकर और उनका साथ देकर योग ऋषि रामदेवजी को ये बताना है की हम भी उनके साथ है |

अब आप ये सोच रहे होंगे की में इसमें क्या सहायता कर सकता हु ? देखो में आप लोगो को ये बात बताकर अपने भारत देश को भ्रस्टाचार मुक्त करने और बाबा का सूक्ष्म मनोबल बड़ा रहा हु...वैसे आप भी इसमें अनेक तरीको से अपने भारत देश को भ्रस्टाचार मुक्त करने में साथ दे सकते हो..

देखो दोस्तों आप तो पड़े लिखे हो, में तो एक किसान हु | जब में इतना कर सकता हु, तो आप तो बहुत कर सकते हो..

म्हारो नाम : खेता राम
रामजीपुरा का टीबा म म्हारी तीन छान और च्यार झुपा है
उतरादी छान म रहू हु
रामजीपुरो म्हारो गाँव ह....
दांतारामगढ़ महरी तहसील ह...... 
म्हारो जीलो सीकर ह ...
और में पाचवी पास हु...



अन्य महत्वपूर्ण बातें :-


  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे ।
  • ये लेख "http://dailylife360.com/" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

    टिप्पणियाँ