मोहब्बत, प्यार, ख्वाब, सपने, या यू कहू यारो "आपनी तो दुनिया ही दोस्तो से है"
खुशी भी दोस्तो से है,
गम भी दोस्तो से है,
तकरार् भी दोस्तो से है,
प्यार भी दोस्तो से है,
रूठना भी दोस्तो से है,
मनाना भी दोस्तो से है,
बात भी दोस्तो से है,
मिसाल भी दोस्तो से है,
नशा भी दोस्तो से है,
शाम भी दोस्तो से है,
जीन्दगी की शुरुवात भी दोस्तो से है,
जीन्दगी मे मुलकात भी दोस्तो से है,
मोहब्बत भी दोस्तो से है,
ईनायत भी दोस्तो से है,
काम भी दोस्तो से है,
नाम भी दोस्तो से है,
खयाल भी दोस्तो से है,
अरमान भी दोस्तो से है,
ख्वाब भी दोस्तो से है,
माहोल भी दोस्तो से है,
यादे भी दोस्तो से है,
मुलाकाते भी दोस्तो से है,
सपने भी दोस्तो से है,
अपने भी दोस्तो से है,
या यू कहू यारो
"आपनी तो दुनिया ही दोस्तो से है"
अन्य महत्वपूर्ण बातें :-
चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें