Dard bhari Bewafa Painful hindi shayari बेहद दुःख दर्द गम भरी शायरियां
बेहद गम भरी, दर्द भरी, बेवफा शायरी Painful Hindi Shayari - एक बाद एक हज़ारो शायरियां #1001 एक दिल मेरे दिल को गहरा जख्म दे गया, ज़िन्दगी भर जीने की कसम दे गया, लाखो फूलो में से फूल चुना हमने, जो काँटों से भी गहरी चुभन दे गया...!! गम भरी, दर्द भरी, बेवफा शायरी !! #1002 इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है, खामोशियो की आदत हो गयी है, न सीकवा रहा न शिकायत किसी से, अगर है तो एक मोहब्बत, जो इन तन्हाइयों से हो गई है...!! गम भरी, दर्द भरी, बेवफा शायरी !! #1003 वो मुहब्बत भी उसकी थी वो नफरत भी उसकी थी , वो अपनाने और ठुकराने की अदा भी उसकी थी, मैं अपनी वफा का इन्साफ किस से मांगता, वो शहर भी उसका था वो अदालत भी उसकी थी...!! गम भरी, दर्द भरी, बेवफा शायरी !! #1004 ना जाने क्यूँ खयाल आता है मुझे, जैसे आज से पहले कही देखा है तुझे, बस कुछ पलों की ही बात हो जैसे, तन्हा छोड़ के चल दिया था तू मुझे...!! गम भरी, दर्द भरी, बेवफा शायरी !! #1005 हमने भी कभी प्यार किया था, थोड़ा नही बेशुमार किया था, दिल टूट कर रह गया, जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था...!! गम भरी, ...