हिन्दी भाषा में कंप्यूटर सीखे 5 मिनिट में
कंप्यूटर सिखने के लिए ज्यादा अपने दिमाग का दही मत बनाओ और में आपको एक ही पाठ पढ़ाऊंगा वो भी दो अक्षर का और आप जिंदगी में कही भी ज्ञान की कमी महसूस नहीं करेंगे । इतना ही नहीं आप हँसते हँसते पागल भी हो सकते है क्योकि अब आप कंप्यूटर के बारे में सबकुछ जानने लग गए है । प्रैक्टिस जरूरी है ॥ दोस्तों आप कंप्यूटर में कही भी अटक जाये तो F1 दबाये और अपना सवाल सर्च करे और सम्पूर्ण तरीका स्टेप बाय स्टेप प्राप्त करे । उदाहरण को ट्राई करके देखे :- चलो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड खोलो । F1 बटन दबाओ । सर्च बॉक्स में लिखो "insert page number" अब लिंक पर क्लिक करो और देखो । अब समझो और कोसिश करो । ये तरीका कही पर भी अप्लाई कर सकते हो, यही पर F1 दबाओ और अपने वेबब्राव्सर के बारे में जान सकते है । कैसा लगा ? झटका लगा ?