संदेश

अगस्त, 2010 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Funny : Wife is like Mosquito Coil :“Dhoond Dhoond k Maregi ; SMS, JOKE, QUOTES AND FUN WORLD

Friends r like Asian Paints :Duniya badal de. Girlfrends r like Everest Masale : Taste mein Best. Wife is like Mosquito Coil :“Dhoond Dhoond k Maregi” To share above text in your friends, please see following tabs...

Funny : Dream makes everything possible ; Popular Sms Joke, Quote For Fun And Love

Dream makes everything possible, Hope makes everything work, Love makes everything beautiful, Smile makes all the above.. So always Brush ur Teeth... To share above text in your friends, please see following tabs...

दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम...

दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम आप जैसे दोस्तों का सहारा है तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी कोई दौलत पर नाज़ करते हैं कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं हर खुशी दिल के करीब नहीं होती ज़िंदगी ग़मों से दूर नहीं होती इस दोस्ती को संभाल कर रखना क्यूंकि दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती रेत पर नाम लिखते नहीं रेत पर लिखे नाम कभी टिकते नहीं लोग कहते हैं पत्थर दिल हैं हम लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं दिल से दिल की दूरी नहीं होती काश कोई मज़बूरी नहीं होती आपसे अभी मिलाने की तमन्ना है लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होती फूलों से हसीं मुस्कान हो आपकी चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी ज़िंदगी का सिर्फ़ एक मकसद हो आपका कि आंसमा से ऊँची उड़ान हो आपकी

शादी का कार्ड...

माँ दारू देवी की असीम अनुकंपा से पूरे नशे मे टुन्न होकर हुक्के और माल के सनिध्य मैं हमे आज हर्षित होने का अवसर मिला है क्योंकि हमारी बिगड़ी औलाद .......... चिरंजीव दुली चंद कूपत्र श्री मालबोरो तथा सौ. बीडीकुमारी कुपुत्र्ी श्री गोल्ड फ्लेक... विवाह बंधन मे बँधने जा रहे है . आप सभी से अनुरोध है की इस पवन अवसर पर पधारे और भरपूर उत्पात मचाकर अपनी उपस्थिति को सार्थक बनाएँ बारात ब्यावरा की "देसी दारू की भट्टी" से निकलकर निकटवर्ती "अँग्रेज़ी शराब की दुकान" की ओर रात 1 बजे के बाद प्रस्थान करेगी ........ पान - सुपारी :-- मेरे भैया की शादी में ज़लूल-ज़लूल आना........... स्वागतोत्सुक विल्स, रोयल स्टेग, ग्रीन लेबल दर्शनाभिलाशी ओल्ड मंक, 8 पी ऍम , मेक डोवेल, ठुन्देरबोल्ट, हयवार्ड 5000 विनीत भांग, ठंडई, ५०२ पताका छाप बीडी

दोस्ती दुनिया की वो ख़ुशी है...

दोस्ती दुनिया की वो ख़ुशी है, जिसकी ज़रूरत हर किसी को हुई है, गुजार के देखो कभी अकेले ज़िन्दगी, फिर खुद जान जाओगे के दोस्ती के बिना ज़िन्दगी भी अधूरी है. कीसी का दिल तोड़ना हमारी आदत नहीं कीसी का दिल दुखाना हमारी फितरत में नहीं भरोसा रखना हम पर तुम दोस्त कह कर कीसी को यूँ ,हम बदलते नहीं हर ख़ुशी दिल के करीब नहीं होती, ज़िन्दगी गमो से दूर नहीं होती, ये दोस्त मेरी दोस्ती को संभल कर रक, सच्ची दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती. तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएंगे तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनायेंगे पर मान जाना मनाने से वरना यह भीगी पलकें ले के कहा जायेंगे. इतना प्यार पाया है आप से.. उस से ज्यादा पाने को जी चाहता है. नजाने वो कौन सी खूबी है आप में. की आप से दोस्ती निभाने को जी चाहता है......................?

लड़कियों के डर....

लड़कियों के डर भी अजीब होते हैं भीड़ में हों तो लोगों का डर अकेले में हों तो सुनसान राहों का डर गर्मी में हों तो पसीने से भीगने का डर हवा चले तो दुपट्टे के उड़ने का डर कोई न देखे तो अपने चेहरे से डर कोई देखे तो देखने वाले की आँखों से डर बचपन हो तो माता-पिता का डर किशोर हो तो भाइयों का डर यौवन आये तो दुनिया वालो का डर राह में कड़ी धुप हो तो,चेहरे के मुरझाने का डर बारिश आ जाये तो उसमें भीग जाने का डर वो डरती हैं और तब तक डरती हैं जब तक उन्हें कोई जीवन साथी नहीं मिल जाता

इसके भरोसे मत रहना.....

साया बनकर साथ चलेंगे इसके भरोसे मत रहना अपने हमेशा अपने रहेंगे इसके भरोसे मत रहना   सावन का मौसम आते ही बादल तो छा जायेंगे हर हाल में लेकिन बरसेंगे इसके भरोसे मत रहना   "वेद" की मानिंद सफ़र पे रोज निकलना पड़ता है बैठे बैठे दिन बदलेंगे इसके भरोसे मत रहना बहती नदी में कचे घड़े है रिश्ते ,नाते ,इश्क ,वफ़ा दूर तलक ये बहते रहेंगे इसके भरोसे मत रहना

दोस्ती लिखी तेरे नाम...

फिर शाम आये मेरे दर पर ले कर चाँद का पैगाम, कर लो दोस्ती तुम हम से मेरी दोस्ती लिखी तेरे नाम. हम ने कहा के जानते नही हम तुम को कैसे बना ले दोस्त हम, कर ले कैसे दोस्ती तुम से क्यो दोस्ती लिखी मेरे नाम. चाँद ने कहाँ के मै जानता तुम्हे, तुम जानती नही मै देखता रहता तुम्हे, तुम्हारे सुन्दर चेहरे पर मेरी रोशनी पडे सुबह शाम, कर लो दोस्ती तुम हम से मेरी दोस्ती लिखी तेरे नाम. दोस्त बनाने के लिये बहुत मिल जायेंगे, पर समझ जाये अपने दोस्त को मन से ऐसा कोई मिलता नही, तुम हम को समझोगे कैसे, जानोगे कैसे मेरे मन की बात, कर लू कैसे दोस्ती तुमसे क्यों दोस्ती लिखी मेरे नाम. चाँद ने कहा मै दूर हूं माना, पास आ सकता नही ये है जाना, दूर हो कर भी पास मै रहुंगा, कभी भी तुम को यूं उदास ना देख सकुंगा, कर लो दोस्ती तुम हम से मेरी दोस्ती लिखी तेरे नाम. क्या इतनी ही दूर रहने वाले अपने दोस्त को समझ सकते है, दोस्त के जज़्बात को ओर मन की बात को, किस हद तक जान सकते है, क्या अपने दोस्त से इस तरहा ही दोस्ती निभा सकते है, जो कोई उनसे करता है?

खूबसूरत है वो....

-खूबसूरत है वो लब जिन पर दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए, -खूबसूरत है वो मुस्कान जो दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए, -खूबसूरत है वो दिल जो किसी के दुख मे शामिल हो जाए, -खूबसूरत है वो जज़बात जो दूसरो की भावनाओं को समज जाए, -खूबसूरत है वो एहसास जिस मे प्यार की मिठास हो जाए, -खूबसूरत है वो बातें जिनमे शामिल हों दोस्ती और प्यार की किस्से, कहानियाँ, -खूबसूरत है वो आँखे जिनमे किसी के खूबसूरत ख्वाब समा जाए, -खूबसूरत है वो हाथ जो किसी के लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए, -खूबसूरत है वो सोच जिस मैं किसी कि सारी ख़ुशी झुप जाए, -खूबसूरत है वो दामन जो दुनिया से किसी के गमो को छुपा जाए, -खूबसूरत है वो किसी के आँखों के आसूँ जो किसी के ग़म मे बह जाए,

पांच सच

दुनिया के 5 सबसे बड़े सच ....................   ----पहला सच---- आप अपने सारे दांतों को जुबान से नही छू सकते ..........   ----दूसरा सच---- पहले सच को पढ़ने के बाद सारे बेवकूफ ऐसा करने की कोशिशि करते है ......तीसरा सच .....   पहला सच झूठ है ----चौथा सच---- आप अब हंस रहे है क्योकि आप बेवकूफ बन गए है ----पांचवा सच---- अब आप इस स्क्रैप को forword करेंगे क्योकि आप अकेले बेवकूफ नही बनना चाहते है

जय मच्छर बलवान उजागर..

जय मच्छर बलवान उजागर, जय अगणित रोगों के सागर । नगर दूत अतुलित बलधामा, तुमको जीत न पाए रामा । गुप्त रूप घर तुम आ जाते, भीम रूप घर तुम खा जाते । मधुर मधुर खुजलाहट लाते, सबकी देह लाल कर जाते । वैद्य हकीम के तुम रखवाले, हर घर में हो रहने वाले । हो मलेरिया के तुम दाता, तुम खटमल के छोटे भ्राता । नाम तुम्हारे बाजे डंका ,तुमको नहीं काल की शंका । मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारा, हर घर में हो परचम तुम्हारा । सभी जगह तुम आदर पाते, बिना इजाजत के घुस जाते । कोई जगह न ऐसी छोड़ी, जहां न रिश्तेदारी जोड़ी । जनता तुम्हे खूब पहचाने, नगर पालिका लोहा माने । डरकर तुमको यह वर दीना, जब तक जी चाहे सो जीना । भेदभाव तुमको नही भावें, प्रेम तुम्हारा सब कोई पावे । रूप कुरूप न तुमने जाना, छोटा बडा न तुमने माना । खावन-पढन न सोवन देते, दुख देते सब सुख हर लेते । भिन्न भिन्न जब राग सुनाते, ढोलक पेटी तक शर्माते । बाद में रोग मिले बहु पीड़ा, जगत निरन्तर मच्छर क्रीड़ा । जो मच्छर चालीसा गाये, सब दुख मिले रोग सब पाये

प्यार हुआ भी है कि नहीं....?

कई बार आप खुद समझ नहीं पाते कि आपको प्यार हुआ भी है कि नहीं..आइए हम करते हैं आपकी मदद...ये 12 बातें साबित कर देंगी कि आप प्यार में है कि नहीं....... 12 जब आप रात को उससे फोन पर बात कर देते हैं और फोन रख देते हैं, तो फोन रखने के दो मिनट बाद भी आपको उनकी याद आती है.... 11 जब आप उनके साथ होते है तो खुद ही धीरे चलने लगते हैं.... 10 उनके आसपास होने से खुद आपको शर्म आने लगती है..... 9 उनकी आवाज सुनते ही आपके चेहरे पर हंसी खिल जाती है...... 8 जब उनकी तरफ आप देखते हैं तो आसपास खड़ा कोई और नजर नहीं आता, बस वही नजर आता है.... 6 वहीं है बस जिसके बारे में आप सोचते हैं....... 5 आप को यह एहसास है कि जब भी आप उन्हें देखते हैं तो हमेशा हंसते रहते है..... 4 उन्हें देखने के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं...... 3 यह सब पढ़ते समय आपके दिमाग में किसी एक इंसान की सूरत घूम रही है...... 2 यह पढ़ते समय आप उस इंसान के बारे में पढ़ने में इतने मशगूल थे कि आपको ध्यान ही नहीं रहा कि सातवें नंबर का पाइंट तो है ही नहीं....... 1 अब आप ऊपर जा कर 7 वां नंबर ढूंढेगे,........ 0 ...

सांसो का पिंजरा...

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा फिर मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा अभी साथ है तो बात कर लिया करो क्या पता कब साथ छूट जायेगा क़यामत तक तुझे याद करेंगे तेरी हर बात पर एतरार करेंगे तुम्हे स्क्रेप्स करने को तो नहीं कहेंगे फिर भी तुम्हारे स्क्रेप्स का इन्तजार करेंगे रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है, सितारों की जरूरत आसमान को होती है, आप हमें भूल न जाना, क्योंकी दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है अन्य महत्वपूर्ण बातें :- अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे । ये लेख " http://dailylife360.com/ " द्वारा रजिस्टर्ड है । कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे । यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा । चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।