इसके भरोसे मत रहना.....
साया बनकर साथ चलेंगे
इसके भरोसे मत रहना
इसके भरोसे मत रहना
अपने हमेशा अपने रहेंगे
इसके भरोसे मत रहना
सावन का मौसम आते ही
बादल तो छा जायेंगे
हर हाल में लेकिन बरसेंगे
इसके भरोसे मत रहना
बादल तो छा जायेंगे
हर हाल में लेकिन बरसेंगे
इसके भरोसे मत रहना
"वेद" की मानिंद सफ़र पे
रोज निकलना पड़ता है
बैठे बैठे दिन बदलेंगे
रोज निकलना पड़ता है
बैठे बैठे दिन बदलेंगे
इसके भरोसे मत रहना
बहती नदी में कचे घड़े है
रिश्ते ,नाते ,इश्क ,वफ़ा
दूर तलक ये बहते रहेंगे
इसके भरोसे मत रहना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें