संदेश

मई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

GK Trick - पाकिस्तान की सीमा पर पड़ने वाले राजस्थान के जिले

पाकिस्तान की सीमा पर पड़ने वाले राजस्थान के जिले - याद करने की बहुत ही मस्त और सरल ट्रिक है | पाकिस्तान की सीमा पर राजस्थान के चार जिले आते है जो निम्नलिखित है - ट्रिक - SBBJ  S hri Ganganagar B armer B ikaner J aisalmer SBBJ बैंक का नाम तो आपने सुना ही होगा | ये भी याद रखे - सबसे लम्बी अंतरास्ट्रीय सीमा वाला राजस्थान का जिला - जैसलमेर ( स्वर्ण नगरी ) सबसे छोटी अंतरास्ट्रीय सीमा वाला राजस्थान का जिला - बीकानेर (राजस्थान का सबसे गर्म जिला ) Read More - GK Trick - पाकिस्तान की सीमा पर पड़ने वाले राजस्थान के जिले ...

रिस्तेदारी पर बहुत अच्छी Hindi stories

चित्र
रिस्तेदारी पर बहुत अच्छी कहानी - बहुत ही अच्छी स्टोरी है कृपया जरूर पढ़ें एक जौहरी के निधन के बाद उसका परिवार संकट में पड़ गया। खाने के भी लाले पड़ गए। एक दिन उसकी पत्नी ने अपने बेटे को नीलम का एक हार देकर कहा- 'बेटा, इसे अपने चाचा की दुकान पर ले जाओ। कहना इसे बेचकर कुछ रुपये दे दें। बेटा वह हार लेकर चाचा जी के पास गया। चाचा ने हार को अच्छी तरह से देख परखकर कहा- बेटा, मां से कहना कि अभी बाजार बहुत मंदा है। थोड़ा रुककर बेचना, अच्छे दाम मिलेंगे। उसे थोड़े से रुपये देकर कहा कि तुम कल से दुकान पर आकर बैठना। अगले दिन से वह लड़का रोज दुकान पर जाने लगा और वहां हीरों रत्नो की परख का काम सीखने लगा। एक दिन वह बड़ा पारखी बन गया। लोग दूर-दूर से अपने हीरे की परख कराने आने लगे। एक दिन उसके चाचा ने कहा, बेटा अपनी मां से वह हार लेकर आना और कहना कि अब बाजार बहुत तेज है, उसके अच्छे दाम मिल जाएंगे। मां से हार लेकर उसने परखा तो पाया कि वह तो नकली है। वह उसे घर पर ही छोड़ कर दुकान लौट आया। चाचा ने पूछा, हार नहीं लाए? उसने कहा, वह तो नकली था। तब चाचा ने कहा- जब तुम पहली बार हार लेकर आये थे, तब मैं उसे न...