संदेश

अप्रैल, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi Stories दो भाइयों की दिल छूने वाली प्रेम कहानी

दो भाइयों की प्रेम कहानी Hindi Me - दो भाई थे । आपस में बहुत प्यार था। खेत अलग अलग थे आजु बाजू। : बड़ा भाई शादीशुदा था । छोटा अकेला ।👭 : एक बार खेती बहुत अच्छी हुई अनाज बहुत हुआ ।🌻🌹👌 : खेत में काम करते करते बड़े भाई ने बगल के खेत में छोटे भाई को खेत देखने का कहकर खाना खाने चला गया।♑👈🤓 : उसके जाते ही छोटा भाई सोचने लगा । खेती तो अच्छी हुई इस बार अनाज भी बहुत हुआ। मैं तो अकेला हूँ, बड़े भाई की तो गृहस्थी है। मेरे लिए तो ये अनाज जरुरत से ज्यादा है । भैया के साथ तो भाभी बच्चे है । उन्हें जरुरत ज्यादा है।💃🏃 : ऐसा विचारकर वह 10 बोरे अनाज बड़े भाई के अनाज में डाल देता है। बड़ा भाई भोजन करके आता है । : उसके आते ही छोटा भाई भोजन के लिए चला जाता है।💃🏃 : भाई के जाते ही वह विचारता है । मेरा गृहस्थ जीवन तो अच्छे से चल रहा है...🙏 : भाई को तो अभी गृहस्थी जमाना है... उसे अभी जिम्मेदारिया सम्हालना है... मै इतने अनाज का क्या करूँगा...🙏 : ऐसा विचारकर उसने 10 बोरे अनाज छोटे भाई के खेत में डाल दिया...। : दोनों भाईयों के मन में हर्ष था...🙏 अनाज उतना का उतना ही था और हर्ष स्नेह वात्सल्य बढ़ा हुआ...

Sarkari Naukri पहले ही प्रयास में सरकारी नौकरी कैसे लगे ?

पहले ही प्रयास में सरकारी नौकरी कैसे लगे ? पहले प्रयास में सरकारी नौकरी पाने के लिए इन बातों का रखे ध्यान - ये काम करे - सबसे पहले आप अपना लक्ष्य निर्धारण करे जैसे - IAS, Bank PO, आदि.. निर्धारित लक्ष्य का सिलेबस ले और सिलेबस को अपने हिसाब से 28 भागों में बाँट ले।  साप्ताहिक टाइम टेबल बना ले, (जिसमे प्रत्येक विषय को 3 घंटे दे रिविज़न के साथ) | 28 टॉपिक x 3 घंटे = 84 घंटे प्रति सप्ताह आपको पढ़ना पड़ेगा । अच्छी तरह से समझ-समझ कर पढ़े । हर रोज एक प्रश्न पत्र हल करने का प्रयास करे । परीक्षा देने से पहले कम से कम 10 बार हर टॉपिक का रिविज़न कर दे । ज्यादा किताबे खरीदने से बचे । ज्यादा सुख-सुविधावो का त्याग करे । खाना ज्यादा नहीं खाये, दूध - दही और छाछ कम ले - नहीं तो नींद और आलस पीछे पड़े रहेंगे । सुबह जल्दी उठे - 4 बजे से 6 बजे तक । सुबह जल्दी स्नान(नहा) करे । मोबाइल फ़ोन को बंद करके सुरक्षित स्थान पर रख दे या बेच दे ।

Tu Itni Khoobsurat Hai Lyrics in hindi

चित्र
आ... तू इतनी खूबसूरत है  फ़िदा दीदार पे तेरे, तू इतनी खूबसूरत है फ़िदा दीदार पे तेरे मुक़्क़म्मल इश्क़ हो मेरा ज़रा सा प्यार तो दे दे फलक कदमो में आ झुके हसीन लम्हात वो दे दे  तेरे संग भीग जाऊं मैं कभी बरसात वो दे दे  तेरे बिना जीना पड़े वो पल मुझे ना दे तू इतनी खूबसूरत है फ़िदा दीदार पे तेरे,   तू ही शामिल रहा दुआ में मेरी  नाम तेरा रहा जुबां पे मेरी  ज़िक्र तेरा फ़िक्र तेरी हर घडी दिल में में मेरे, फलक कदमो में आ झुके हसीन लम्हात वो दे दे  तेरे संग भीग जाऊं मैं कभी बरसात वो दे दे  तेरे बिना जीना पड़े वो पल मुझे ना दे तू इतनी खूबसूरत है फ़िदा दीदार पे तेरे, इश्क़ की दास्तान जुदा है मेरी  तू ही दोनों जहाँ बाखुदा है मेरी  यार मेरे सिर्फ तेरी तिश्नगी(तिशनगी) लैब पे मेरे फलक कदमो में आ झुके हसीन लम्हात वो दे दे  तेरे संग भीग जाऊं मैं कभी बरसात वो दे दे  तेरे बिना जीना पड़े वो पल मुझे ना दे तू इतनी खूबसूरत है फ़िदा दीदार पे तेरे मुक़्क़म्मल इश्क़ ...

शादी के मंडप में दुल्हन के कान में औरते क्या बात कहती है

आज का रोमांचक प्रश्न - शादी के मंडप में दुल्हन के कान में औरते ऐसी क्या बात कहती है कि दुल्हन किसी को नहीं बताती वो बात? आपको पता हो तो कमेंट बॉक्स में लिखे ।

एक सत्य व्यस्क चुटकुला

शादीशुदा BiBi की..             365 रातो की कहानी...   60 राते पिरीयड...             55 राते सरदर्द... 50 राते मै थकी हू...     40 राते सुबह जल्दी उठना है.. 35 राते तबीयत ठीक नही है...      25 राते बच्चे जग रहे है... 20 राते कल करेगे..         35 राते आज वृत है... 45 राते तो मम्मी के घर रहती है.. अब आदमी बिचारा पड़ोसन..      का मुँह ना ताके  तो क्या करे...

1006 मस्त-मस्त चुटकुले पढ़ने के बाद हँसना तो पड़ेगा यारा

हँसना तो पड़ेगा यारा- . एक आदमी मरने के बाद यमराज के पास जाता है। - वहां देखता है - गांधीजी करीना के साथ डांस कर रहे है। - आदमी यमराज से पूछता है - गांधीजी की सजा इतनी मस्त क्यों? - यमराज -... सजा गांधीजी को नहीं करीना को मिली है....!!!! ---------Next--- गणित से परेशान एक विद्यार्थी गुरु जी से : "अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी,और आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ, तो उससे पहले 100 कौरव और रावण के 10 सर की गिनती किसने की थी??" point to be noted.. गुरु जी अवकाश लेकर उत्तर की खोज में भटक रहे हैं ---------Next--- टीचर ने परीक्षा में चार पेज का निबन्ध लिखने को दिया - विषय था- "आलस्य क्या हैं ? एक स्टूडेंट ने तीन पेज खाली छोड़कर चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा - "यही आलस्य हैं | गुरूजी ने रिटायर्मेंट ले लिया हैं ---------Next--- टीचर : भारत से विदेश  जाने वाली  पहली महिला कौन थी? चंटू : सीता, श्रीलंका गई थी. टीचर बेहोश ---------Next--- अध्यापक -छात्र से -'बताओ तुम इतिहास पुरूष मॆ सब से ज्यादा किससे नफरत क...

मस्त मस्त मज़ेदार चुटकुले हिंदी में

कुछ कश्मीरी मुसलमान नारे लगा रहे थे.. कच्ची सुपारी मीठा पान... काश्मीर बनेगा पाकिस्तान.. तो हमने भी कह दिया.. सफ़ेद है चुना . लाल है पान । ठोकेंगे इतना कि पहुच जाओगे कब्रिस्तान. एक बार एक चीटी तलवार लेके घुम रही थी तब एक मक्खी ने पुच्छा बहन तलवार लेके क्याे घुम रही हो ? तब चीटी ने जवाब दीया कल हाथी ने मेरा रेप कर दिया था । अब मे उसकी बच्चे की मॉ बनने वाली हु अगर उसने शादी के लिए मना किया तो उस हाथी के टुकडे टुकडे कर दुंगी । मस्त मस्त मज़ेदार चुटकुले हिंदी में-®© अब तसल्ली है. !! PM भी सिंगल.. CM भी सिंगल.. और बाबा रामदेव भी सिंगल !! ♀ निगाहें अब उस हरामखोर को ढूँढ रही है, जिसने कहा था 'हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है'