भारतीय सैना के हर जवान के साहस, देशप्रेम, हर भारतीय प्राणी के प्रति प्रेम को लाखो बार सलाम।।।

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ।।

में भगवान से प्रार्थना करता हु की मुझे भी भारत देश की सेवा का मोका दे, पर सुनता ही नहीं; पर ऐसा लगता है की बस अब सुनने ही वाला है ।।


मत रो ए बहन, मत रो ए माँ;
हम बहुत शर्मिंदा है;
हिंदुस्तान के घरो में, आज भी गंदे खून से पैदा हुये देशद्रोही जिन्दा है ।


आओ झुकर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुसनसीब है वो खून जा देश के काम आता है..!!









हम उन सभी लोगो से नफरत करते है जो देशद्रोहियो के मनोबल को बढ़ाते है और उनका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उनका साथ देते है । और ऐसे लोगो का बहिस्कार करना चाहिये ।
जो देशद्रोही का पक्ष लेगा वो भी दर्शद्रोहि ही होगा ।
चाहे वो मुख्यमंत्री हो या सांसद ।।।





अन्य महत्वपूर्ण बातें :-

  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे ।
  • ये लेख "http://dailylife360.com/" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

    टिप्पणियाँ