Join Only for Jat Jaat Jatt Facebook Group

प्रथम जाट ऑनलाइन पंचायत:-

Join "Only for Jat Jaat Jatt" Facebook Group

https://www.facebook.com/groups/jatjaatjatt/

ग्रुप को उत्तम बनाने के विषय में विचार आमंत्रित है ।।
देखते है कितने जाट है धरती पर ???
हर सदस्य कम से काम 10 जाटो को ग्रुप जोड़े और एक कारवाँ बनाये ॥

जाट अपनी एकता, बल, बुद्धि, खेती, वीरता, देशभक्ति, दया..... के लिय मशहूर है ।

फेसबुक पर सभी जाटो के लिए एक ग्रुप बनाया है जिससे की हर जाट और जाटनी के पक्ष में एक साथ लाखो आवाज उठे तो देश में गर्जना बन जाय और किसी भी अनहोनी के समय में सब मिलजुल के साथ दे सके चाहे वो शोषण हो, सांप्रदायिक दंगे हो, या बलात्कार हो ।

देश में किसी भी कोने में रह रहे जाट और जाटनी की आवाज को यहाँ गर्जना बन जाय ।

साथ ही साथ जाट खेती करने वाले लोग भी है अगर आपके पास खेती से जुड़ा कोई फायदेमंद सुझाव हो तो उसे यहाँ जरूर शेयर करे ।

जाटो से जुड़े किस्से,चुटकुले, शायरियाँ, कवितायेँ, कहानियाँ हो तो इस ग्रुप में जरूर शेयर करे ।

जाट पहलवान ॥ जय किसान ॥ जय जवान ॥ है भारत माँ का वरदान ॥

जय हिन्द ॥

इस ग्रुप के हर सदस्य से ग्रुप में सदस्य जोड़कर ग्रुप को और बेहतर बनाने में सहायता की उम्मीद की जाती है(कम से कम 2 दोस्त ग्रुप से/में जोड़े )॥

https://www.facebook.com/Jaat-Jat-Jatt-Community-1361685493892220/

टिप्पणियाँ