Balochistan पाकिस्तान की गुलामी से दुखी बलूचिस्तान, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और सिंध वासियो ने बेखौफ होकर पाकिस्तान को ललकारा ॥ गज़ब का साहस दिखाया ॥

Balochistan बलूचिस्तान की कहानी:-
बलूचिस्तान पाकिस्तान का पश्चिमी प्रांत है।
यहाँ की राजधानी क्वेटा है।
बलूचिस्तान, पाकिस्तान से आजाद होना चाहता है ।


पाकिस्तान की गुलामी से दुखी बलूचिस्तान, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और सिंध वासियो ने बेखौफ होकर पाकिस्तान को ललकारा ॥ गज़ब का साहस दिखाया ॥

पाकिस्तान आतंकवाद को अपने आप तो नहीं छोड़ सकता, उस का जन्म ही 'डायरेक्ट एक्शन' के नाम पर आतंक फैलाकर हुआ है.. और पूरा अस्तित्व आतंक पर ही टीका हुआ है...
कश्मीर के विषय में आतंकवाद के अलावा उस के दावों का कोई आधार नहीं है...जैसे ही वह आतंक का रास्ता छोड़ेगा, पूरा कश्मीर भारत के साथ जुड़ेगा और तो और - सिंध, बलूचिस्तान, पखतूनिस्तान इत्यादि भी स्वतंत्र होने की या भारत से जुड़ने की मांग करेंगे...
इसीलिए वह अपने आप तो आतंकवाद को नहीं छोड़ेगा..उसे जब आतंक की भारी किम्मत चुकानी पड़ेगी तभी वह आतंक को छोड़ेगा...

POK की पाक से आज़ादी की मांग के साथ ही पूरे बलूचिस्तान में पाकिस्तान के जबरन कब्जे से आजादी की मांग पुरजोर तरीके से बुलंद होने लगी है और वहां की जनता शांतिपूर्ण तरीके से पाक का जबरदस्त विरोध करने सड़कों पर उतर आई है।।
पाकिस्तान ... बलूचिस्तान को आजाद करो-आजाद करो ।

कराची में मातम पसरा पड़ा है...बलूचिस्तान के लोगों पर आतंकियों की तरह वर्ताव हो रहा है..पाकिस्तान की फ़ौज़ ने कत्लेआम मचा रखा है..महिलाओं के साथ बलात्कार हत्या ने बर्बरता की सीमा पार कर दी है..


POK की पाक से आज़ादी की मांग के साथ ही पूरे बलूचिस्तान में पाकिस्तान के जबरन कब्जे से आजादी की मांग पुरजोर तरीके से बुलंद होने लगी है और वहां की जनता शांतिपूर्ण तरीके से पाक का जबरदस्त विरोध करने सड़कों पर उतर आई है।।
पाकिस्तान ... बलूचिस्तान को आजाद करो-आजाद करो

POK & बलूचिस्तान मे पाकिस्तान Humen right की धज्जियां उडा रहा है ।

हम बलूचिस्तान, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और सिंध वासियो को आजादी के प्रयास के लिए बधाई ॥

और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे । 



अन्य महत्वपूर्ण बातें :-

  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे ।
  • ये लेख "http://dailylife360.com/" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

    टिप्पणियाँ