Difference Between Boys and Girls in hindi लड़के और लड़की में फर्क - लड़का-लड़की के भेद लड़के और लड़की में अंतर

Difference Between Boys and Girls in hindi लड़के और लड़की में फर्क - लड़का-लड़की के भेद लड़के और लड़की में अंतर....
लड़के और लड़की में बस इतना फर्क है की लड़के बाइक चला रहे हो तो लड़की को लिफ्ट दे देते है ।
पर लड़की स्कूटी चला रही हो तो मुह फेर कर निकल जाती है । 


---------------------------


लड़कियां 150 रुपये की एक सैंडल खरीद के लाएंगी और पूरे घर मे कहती फिरेंगी कि शॉपिंग करके आ रही हूं ।

और लड़के हजार रुपये की दारू पीकर आते हैं, फिर भी चुप-चाप सो जाते हैं।

सादा जीवन, उच्च विचार।


----------------------------


लड़का लड़की से : रो क्यों रही हो ?
लड़की : परीक्षा में मेरे बहुत कम नंबर आए हैं ।
लड़का : कितने आए हैं ?
लड़की: सिर्फ 97% ।


लड़का : भगवान से डर भूतनी, इतने में तो तीन लड़के बाय ग्रेस पास हो जाते ।


अन्य महत्वपूर्ण बातें :-

  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे ।
  • ये लेख "http://dailylife360.com/" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

    टिप्पणियाँ