Anmol Vachan Motivational Quotes in Hindi के अनमाेल वचन अनमोल वचन और सूक्तियां
- उत्तम पुरुषों की संपत्ति का मुख्य प्रयोजन यही है कि औरों की विपत्ति का नाश हो।अशांत मन उचित निर्णय लेने की क्षमता काे खत्म(खाे) कर देता हैं ।
- कष्ट पड़ने पर भी साधु पुरुष मलिन नहीं होते, जैसे सोने को जितना तपाया जाता है वह उतना ही निखरता है।
- अपने लक्ष्य को इतना महान बना दो, की व्यर्थ के लीये समय ही ना बचे ।
- जिस तरह जौहरी ही असली हीरे की पहचान कर सकता है, उसी तरह गुणी ही गुणवान् की पहचान कर सकता है।
- समय न गवाये वरना पछताने के अलावा कुछ न बचेगा जीवन में ।
- सबसे उत्तम बदला क्षमा करना है।
- कलाकार प्रकृति का प्रेमी है अत: वह उसका दास भी है और स्वामी भी।
- अशांत मन उचित निर्णय लेने की क्षमता काे खत्म(खाे) कर देता हैं।
- ज्ञानी जन विवेक से सीखते हैं, साधारण मनुष्य अनुभव से, अज्ञानी पुरुष आवश्यकता से और पशु स्वभाव से।
- साँप के दाँत में विष रहता है, मक्खी के सिर में और बिच्छू की पूँछ में किंतु दुर्जन के पूरे शरीर में विष रहता है।
- सत्य से कीर्ति प्राप्त की जाती है और सहयोग से मित्र बनाए जाते हैं।
- सकारात्मक सोच + निरंतर कार्य = सफलता।
अन्य महत्वपूर्ण बातें :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें