Anmol Vachan Motivational Quotes in Hindi के अनमाेल वचन अनमोल वचन और सूक्तियां

  1. उत्तम पुरुषों की संपत्ति का मुख्य प्रयोजन यही है कि औरों की विपत्ति का नाश हो।अशांत मन उचित निर्णय लेने की क्षमता काे खत्म(खाे) कर देता हैं ।
  2. कष्ट पड़ने पर भी साधु पुरुष मलिन नहीं होते, जैसे सोने को जितना तपाया जाता है वह उतना ही निखरता है।
  3. अपने लक्ष्य को इतना महान बना दो, की व्यर्थ के लीये समय ही ना बचे ।
  4. जिस तरह जौहरी ही असली हीरे की पहचान कर सकता है, उसी तरह गुणी ही गुणवान् की पहचान कर सकता है।
  5. समय न गवाये वरना पछताने के अलावा कुछ न बचेगा जीवन में ।
  6. सबसे उत्तम बदला क्षमा करना है।
  7. कलाकार प्रकृति का प्रेमी है अत: वह उसका दास भी है और स्वामी भी।
  8. अशांत मन उचित निर्णय लेने की क्षमता काे खत्म(खाे) कर देता हैं। 
  9. ज्ञानी जन विवेक से सीखते हैं, साधारण मनुष्य अनुभव से, अज्ञानी पुरुष आवश्यकता से और पशु स्वभाव से। 
  10. साँप के दाँत में विष रहता है, मक्खी के सिर में और बिच्छू की पूँछ में किंतु दुर्जन के पूरे शरीर में विष रहता है। 
  11. सत्य से कीर्ति प्राप्त की जाती है और सहयोग से मित्र बनाए जाते हैं।
  12. सकारात्मक सोच + निरंतर कार्य = सफलता।


अन्य महत्वपूर्ण बातें :-

  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे ।
  • ये लेख "http://dailylife360.com/" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

    टिप्पणियाँ