Khoobsurat Hai Woh bollywood Song Lyrics in Hindi
Khoobsurat Hai Woh bollywood Song Lyrics in hindi of Rog - Lyrics of Khoobsurat and video
खूबसूरत है वो इतना कि सहा नही जाता
कैसे हम खूद को रोक ले रहा नही जाता ।
खूबसूरत है वो इतना कि सहा नही जाता
कैसे हम खूद को रोक ले रहा नही जाता ।
चाँद में दाग है ये जानते है लेकीन
रात भर देखे बिना उसको रहा नही जाता
खूबसूरत है वो इतना कि सहा नही जाता...
जो मेरा हो नही पायेगा
इस जहा मे कही रुह बनकर मिलूँगा उस को
आसमा मे कभी
प्यार धरती पर फरीश्तो से किया नही जाता
खूबसूरत है वो इतना कि सहा नही जाता।।।
उन निगाहो मे मुहब्बत नही तो कहो और क्या है,
पर वो मुझ से ये कह रहा वो किसी और का है,
जरासा झूठ भी ढंग से कहा नही जाता,
खूबसूरत है वो इतना कि सहा नही जाता।।।
आँख मे कैद किया बैठा मै एक हसीन लम्हा,
जब मै इस नींद से जागूँगा तो दिल टूटेगा,
वो मुझे ख्वाब कोई क्यो दिखा नही जाता,
खूबसूरत है वो इतना कि सहा नही जाता ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें