Jokes in Hindi | Funny Jokes in Hindi

1. Double Meaning Jokes in Hindi -

एक छोटी लडकी और एक छोटा लड़का गार्डन में पेड़ को पानी दे रही टीचर को देखकर उनके पास आ गए,
बॉय - मेडम अगर 25 साल का लड़का और 25 की लड़की को उनका अपना बेबी हो सकता हैं ?
टीचर - हाँ !
बॉय - क्या 20 साल का लड़का और इतनी ही उम्र की लड़की को भी बेबी होगा ?
टीचर - हाँ।
ठीक हैं - अगर वे दोनों 15 साल के हुए तो ?
टीचर - हाँ, पोसिबल हैं।
बॉय - ठीक है, अगर लड़का और लड़की दोनों 5 साल के हो तो क्या उनका भी बेबी हो सकता हैं ?
टीचर - नहीं ।
छोटे लड़के ने छोटी लड़की की तरफ देखा और कहा - देखा, मेने कहा था ना, डरने वाली कोई बात नहीं है।

2. Funny Jokes in Hindi -

नौकरानी (प्रीतो से) - मेमसाब गजब हो गया, पड़ोस की तीन औरतें मिलकर आपकी सास को बहुत पीट रही हैं।
प्रीतो भागी-भागी नीचे गई और चुपचाप तमाशा देखने लगी।
नौकरानी (हैरानी से) - आप मदद करने क्यों नहीं जा रही?
प्रीतो - मुझे लगता है तीन ही काफी हैं !

3. Funny New Jokes in Hindi -

संता - डॉक्टर साहब आपने नर्स तो बहुत अच्छी रखी है हाथ लगते ही में ठीक हो गया ।
डॉक्टर - हाँ चांटे की आवाज़ मुझे भी आई थी !

4. Funny on Sardar Jokes in Hindi -

संता - यार तू इतने आराम-आराम से क्यों लिख रहा है?
बंता - मैं अपने छ: साल के बेटे को लेटर लिख रहा हूं.
संता - तो?
बंता - अरे वो ज्यादा तेज पढ़ नहीं सकता ना !!!

5. Funny Latest Jokes in Hindi -

महिला दंतचिकित्सक के पास गई और बोली - डा. साहब डाढ़ निकलवानी है, और अगर बगैर सुन्न किये, ये कार्य करेंगे तो फीस थोडी कम होगी ना ?
डा. साहब - जी हां, फीस आधी होगी ।
महिला दरवाजे पर खडे एक मरियल से मिमियाते डरते हुए व्यक्ती से बोली - सुनो जी, आ जाओ, बेठो इस कुर्सी पर !!!

टिप्पणियाँ