Hai Apna Dil to Awara Lyrics in Hindi

Hai apna dil to awara  lyrics in hindi, lyrics in hindi fonts, lyrics in devanagri script, है अपना दिल तो आवारा...

है अपना दिल तो आवारा
न जाने किस पे आयेगा हसीनों ने बुलाया
गले से भी लगाया बहुत समझाया

यही न समझा बहुत भोला है बेचारा
न जाने किस पे आयेगा है अपना दिल तो आवारा...

अजब है दीवाना
न घर ना ठिकाना ज़मीं से बेगाना
फलक से जुदा ये एक टूटा हुआ तारा
न जाने किस पे आयेगा है अपना दिल तो आवारा...

ज़माना देखा सारा
है सब का सहारा ये दिल ही हमारा
हुआ न किसी का सफ़र में है ये बंजारा
न जाने किस पे आयेगा है अपना दिल तो आवारा...

हुआ जो कभी राज़ी
तो मिला नहीं काज़ी
जहाँ पे लगी बाज़ी
वहीं पे हारा ज़माने भर का नाकारा
न जाने किस पे आयेगा है अपना दिल तो आवारा
है अपना दिल तो आवारा न जाने किस पे आएगा...

टिप्पणियाँ