Mast Chutkule in Hindi
1. Mast Chutkule in Hindi -
एक गाड़ी के पीछे लिखा था - "सावन को आने दो।"दूसरी गाड़ी आई और जोरदार धक्का मारा ।
उस पर लिखा था - "आया सावन झूम के।"
2. मस्त चुटकुले हिंदी में -
लड़कीवाले लड़के से - तुम नॉंनवेज खाते हो ?लड़का - हां ।
लड़कीवाले - शराब ?
लड़का - हां ।
लड़कीवाले - ड्रग्स?
लड़का - हां ।
लड़कीवाले - जुआ?
लड़का - हां ।
लड़कीवाले - सब कुछ नेगेटिव है, कुछ पॉज़िटिव भी है क्या ?
लड़का - हां जी, एचआईवी पॉज़िटिव ।
3. Mast Jokes in Hindi -
पिंकू - मम्मी, आज मेरे सभी दोस्त घर पर आ रहे हैं। मेरे सारे खिलौने छिपा दो ।मम्मी - क्यों बेटा ? क्या तुम्हारे सारे दोस्त चोर हैं ?
पिंकू - नहीं, लेकिन वे अपने खिलौने पहचान लेंगे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें