majedar chutkule in hindi - मजेदार चुटकुले हिंदी में
माँ - बेटी बड़ी हो कर क्या करोगी?
बेटी - कुछ नहीं, माँ बनूँगी, पढ़ूंगी, शादी करूँगी और क्या?
माँ - जो करना है करो पर ठीक क्रम में (क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर) में करना ।
2.
आदमी: तुम्हारी शादी किस से हुई ?
पठान: हमारा एक औरत से शादी हुआ है !
आदमी: बेवकूफ, कभी किसी का मर्द से भी शादी होती है ?
पठान: हाँ, हमारा बहन का हुआ है !
3.
नदी के किनारे पहुंचने के बाद मछली पकड़ने गये आदमी को मालूम पड़ा कि वो मछलियों के लिए चारा लाना तो भूल ही गया।तभी उसने एक छोटे से सांप को वहां से गुजरते देखा जाेे अपने मुंह में एक कीड़ा पकड़े हुआ था। आदमी ने सांप को पकड़ा और उसके मुंह से वह कीड़ा छीन लिया। लेकिन यह सोचकर कि बेचारे सांप के पास खाने को कुछ नहीं है उसे थोड़ा बुरा लगा और उसने फिर से सांप को पकड़ा और उसके मुंह में थोड़ी बीयर टपका दी। फिर वो मछली पकड़ने में जुट गया ।
करीब एक घण्टे बाद आदमी को लगा कि कोई उसका पैण्ट हल्के से खींच रहा है। नीचे देखने पर उसने उसी सांप को पाया जो मुंह में तीन कीड़े पकड़े हुआ था ।
बेटी - कुछ नहीं, माँ बनूँगी, पढ़ूंगी, शादी करूँगी और क्या?
माँ - जो करना है करो पर ठीक क्रम में (क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर) में करना ।
2.
आदमी: तुम्हारी शादी किस से हुई ?
पठान: हमारा एक औरत से शादी हुआ है !
आदमी: बेवकूफ, कभी किसी का मर्द से भी शादी होती है ?
पठान: हाँ, हमारा बहन का हुआ है !
3.
नदी के किनारे पहुंचने के बाद मछली पकड़ने गये आदमी को मालूम पड़ा कि वो मछलियों के लिए चारा लाना तो भूल ही गया।तभी उसने एक छोटे से सांप को वहां से गुजरते देखा जाेे अपने मुंह में एक कीड़ा पकड़े हुआ था। आदमी ने सांप को पकड़ा और उसके मुंह से वह कीड़ा छीन लिया। लेकिन यह सोचकर कि बेचारे सांप के पास खाने को कुछ नहीं है उसे थोड़ा बुरा लगा और उसने फिर से सांप को पकड़ा और उसके मुंह में थोड़ी बीयर टपका दी। फिर वो मछली पकड़ने में जुट गया ।
करीब एक घण्टे बाद आदमी को लगा कि कोई उसका पैण्ट हल्के से खींच रहा है। नीचे देखने पर उसने उसी सांप को पाया जो मुंह में तीन कीड़े पकड़े हुआ था ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें