बच्चों की पहेलियाँ, बच्चों की कविताएं, बच्चों के चुटकुले,
बच्चों की पहेलियाँ, बच्चों की कविताएं, बच्चों के चुटकुले
सबके घर चली जाऊं...बिना किसी बैर के.
उत्तर: पत्र
सोने को पलंग नहीं,
न ही महल बनाए,
एक रुपया पास नहीं,
फिर भी राजा कहलाए।
उत्तर: शेर
चार खड़े, दो अड़े, दो पड़े.......
एक-एक के मुहं में दो-दो पड़े...
उत्तर:खटिया
उछले दौड़े कूदे दिनभर
यह दिखने में बड़ा ही सुंदर
लेकिन नहीं ये भालू बंदर
अपनी धुन में मस्त कलंदर
इसके नाम में जुड़ा है रन
घर हैं इसके सुंदर वन
उत्तर: हिरन
मैं हूँ हरी, मेरे बच्चे काले....
मुझे छोड़ , मेरे बच्चे खाले
न सीखा संगीत कहीं पर
न सीखा कोई गीत
लेकिन इसकी मीठी वाणी में
भरा हुआ संगीत
सुबह सुबह ये करे रियाज
मन को भाती इसकी आवाज
उत्तर: कोयल
नहीं मैं मिलती बाग में,
आधी फल हूँ, आधी फूल।
काली हूँ पर मीठी हूँ,
खा के न पाया कोई भूल।
उत्तर: गुलाबजामुन
रंग बिरंगा बदन है इसका
कुदरत का वरदान मिला
इतनी सुंदरता पाकर भी
दो अक्षर का नाम मिला
ये वन में करता शोर
इसके चर्चे हैं हर ओर
उत्तर: मोर
नोच-नोच कर खाता मांस
जीव है दुनिया का ये खास
दो अक्षर का छोटा नाम
लेकिन इसका मोटा काम
उड़ता रहता सुबह शाम
उत्तर: गिद्ध
बड़ा बेसुरा बड़ा कुरूप
काला है भई उसका रूप
लेकिन उड़ना जाने है वो
मगर नहीं वो पतंग विमान
उसकी वाणी इतनी कढ़वी
पक जाते हैं सुनकर कान
बतलाओ तुम उसका नाम
उत्तर : कौवा
सोने की वह चीज है,
पर बेचे नहीं सुनार।
मोल तो ज्यादा है नहीं,
बहुत है उसका भार।
उत्तर: चारपाई
आगे त है पीछे त है
इसको सबकुछ बड़ा पता है
नकल उतारे सुनकर वाणी
चुप-चुप सुने सभी की कहानी
नील गगन है इसको भाए
चलना क्या उड़ना भी आए
पर पिंजरा न इसको भाए
उत्तर: तोता
राजा महाराजाओं के ये
कभी बहुत ही आया काम
संदेशा इसने पहुंचाया
सुबह चाहा या थी शाम
बतलाओ अब इसका नाम
उत्तर: कबूतर
छोटा था तो नारी था मैं,
बड़ा हुआ तो नर।
नारी का तो कम मोल था,
नर की बड़ी कदर।
उत्तर: अमिया-आम
आगे प है मध्य में भी प
अंत में इसके ह है
कीट पतंग नहीं ये भैया
न बिल्ली चूहा है
वन में पेड़ों पर रहता है
सुर में रहकर कुछ कहता है
उत्तर: पपीहा
यह दिखने में बड़ा ही सुंदर
लेकिन नहीं ये भालू बंदर
अपनी धुन में मस्त कलंदर
इसके नाम में जुड़ा है रन
घर हैं इसके सुंदर वन
उत्तर: हिरन
मैं हूँ हरी, मेरे बच्चे काले....
मुझे छोड़ , मेरे बच्चे खाले
उत्तर: इलायची
न सीखा संगीत कहीं पर
न सीखा कोई गीत
लेकिन इसकी मीठी वाणी में
भरा हुआ संगीत
सुबह सुबह ये करे रियाज
मन को भाती इसकी आवाज
उत्तर: कोयल
नहीं मैं मिलती बाग में,
आधी फल हूँ, आधी फूल।
काली हूँ पर मीठी हूँ,
खा के न पाया कोई भूल।
उत्तर: गुलाबजामुन
रंग बिरंगा बदन है इसका
कुदरत का वरदान मिला
इतनी सुंदरता पाकर भी
दो अक्षर का नाम मिला
ये वन में करता शोर
इसके चर्चे हैं हर ओर
उत्तर: मोर
नोच-नोच कर खाता मांस
जीव है दुनिया का ये खास
दो अक्षर का छोटा नाम
लेकिन इसका मोटा काम
उड़ता रहता सुबह शाम
उत्तर: गिद्ध
बड़ा बेसुरा बड़ा कुरूप
काला है भई उसका रूप
लेकिन उड़ना जाने है वो
मगर नहीं वो पतंग विमान
उसकी वाणी इतनी कढ़वी
पक जाते हैं सुनकर कान
बतलाओ तुम उसका नाम
उत्तर : कौवा
सोने की वह चीज है,
पर बेचे नहीं सुनार।
मोल तो ज्यादा है नहीं,
बहुत है उसका भार।
उत्तर: चारपाई
आगे त है पीछे त है
इसको सबकुछ बड़ा पता है
नकल उतारे सुनकर वाणी
चुप-चुप सुने सभी की कहानी
नील गगन है इसको भाए
चलना क्या उड़ना भी आए
पर पिंजरा न इसको भाए
उत्तर: तोता
राजा महाराजाओं के ये
कभी बहुत ही आया काम
संदेशा इसने पहुंचाया
सुबह चाहा या थी शाम
बतलाओ अब इसका नाम
उत्तर: कबूतर
छोटा था तो नारी था मैं,
बड़ा हुआ तो नर।
नारी का तो कम मोल था,
नर की बड़ी कदर।
उत्तर: अमिया-आम
आगे प है मध्य में भी प
अंत में इसके ह है
कीट पतंग नहीं ये भैया
न बिल्ली चूहा है
वन में पेड़ों पर रहता है
सुर में रहकर कुछ कहता है
उत्तर: पपीहा
Hindi Jokes for Kids Jokes in hindi बच्चों के लिए चुटकुले जोक्स जोक चुटकुला
छोटी सी लड़की ने अपनी मां से पूछा - मम्मी, तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं, और वह उड़ सकती हैं ना ?
मम्मी - हां बेटी, कहा था ।
लड़की - कल रात डैडी एक छोटी बच्ची को कह रहे थे कि वह तो परी हैं । वह कब उड़ेगी मम्मी ?
मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) - सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी ।
एक छोटे बच्चे ने अपने माली से कहा - 'पौधों को पानी दे दो' ।
माली ने कहा - 'मालिक, वारिश हो रही है'।
छोटी सी लड़की ने अपनी मां से पूछा - मम्मी, तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं, और वह उड़ सकती हैं ना ?
मम्मी - हां बेटी, कहा था ।
लड़की - कल रात डैडी एक छोटी बच्ची को कह रहे थे कि वह तो परी हैं । वह कब उड़ेगी मम्मी ?
मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) - सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी ।
एक छोटे बच्चे ने अपने माली से कहा - 'पौधों को पानी दे दो' ।
माली ने कहा - 'मालिक, वारिश हो रही है'।
बच्चे ने चिल्लाते हुए - 'कामचोर, छाता लगा कर पानी नहीं दे सकते' ?
पहेलियाँ और कहानियां व चुटकुले बहुत ही अछे लगे
जवाब देंहटाएंऐसे ही और पहेलियाँ और कहानियां व चुटकुले लिखे
मेरे बचो को बहुत पसंद आया
मुझे ब
हटाएं