होली की रंगबिरंगी शायरी, होली स्पेशल शायरी
#1:-
उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते !
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते !!
#2 :-
होली की हार्दिक शुभ कामनायें,
पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली,
चाँद से उसकी, चांदनी बोली,
खुशियों से भरे, आपकी झोली,
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली,
#3 :-
होली का गुलाल हो,,
रंगों का बहार हो,
गुझिया की मिठास हो,
एक बात खास हो,
सबके दिल में प्यार हो,
यही अपना त्यौहार हो...
#4 :-
रंगो के इस महापर्व पर
परमात्मा आपके जीवन में सुख,
समृद्धि, हर्ष, उल्लास और
आरोग्य रुपी रंगो से आपका
जीवन रंग-बिरंगा कर दे !
होली की हार्दिक शुभकामनाये
#5 :-
जमुरों की यह टोली
लगती कितनी भोली
देती सबको गोली
होली है भाई होली।
खूल्ले सांड सा दौड़े
करते सीना चौड़े
खुले सड़क पे भागे
बाप से खर्चा मांगे,
निकम्मो की यह टोली
होली है भाई होली।
बड़ा बुजूर्ग न मानें
काम करे मन माने,
कुल का नाम डुबाये
बैठ मुफ्त का खाये,
कड़वी इनकी बोली
होली है भाई होली।
घर से दूर न जायें
चाहे कोई भगायें
परूआ बैल सा चलते
जीवन भर हाथ है मलते
खाली रहती झोली
होली है भाई होली।
अच्छा मांगे खाना
सबको मारें ताना,
इनमें ना कोई बुराई
समझे दारू को दवाई,
खायें नित्य भांग की गोली
होली है भाई होली।
उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते !
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते !!
#2 :-
होली की हार्दिक शुभ कामनायें,
पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली,
चाँद से उसकी, चांदनी बोली,
खुशियों से भरे, आपकी झोली,
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली,
#3 :-
होली का गुलाल हो,,
रंगों का बहार हो,
गुझिया की मिठास हो,
एक बात खास हो,
सबके दिल में प्यार हो,
यही अपना त्यौहार हो...
#4 :-
रंगो के इस महापर्व पर
परमात्मा आपके जीवन में सुख,
समृद्धि, हर्ष, उल्लास और
आरोग्य रुपी रंगो से आपका
जीवन रंग-बिरंगा कर दे !
होली की हार्दिक शुभकामनाये
#5 :-
जमुरों की यह टोली
लगती कितनी भोली
देती सबको गोली
होली है भाई होली।
खूल्ले सांड सा दौड़े
करते सीना चौड़े
खुले सड़क पे भागे
बाप से खर्चा मांगे,
निकम्मो की यह टोली
होली है भाई होली।
बड़ा बुजूर्ग न मानें
काम करे मन माने,
कुल का नाम डुबाये
बैठ मुफ्त का खाये,
कड़वी इनकी बोली
होली है भाई होली।
घर से दूर न जायें
चाहे कोई भगायें
परूआ बैल सा चलते
जीवन भर हाथ है मलते
खाली रहती झोली
होली है भाई होली।
अच्छा मांगे खाना
सबको मारें ताना,
इनमें ना कोई बुराई
समझे दारू को दवाई,
खायें नित्य भांग की गोली
होली है भाई होली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें