होली गाना, होली गाने, होली की कविता, शायरी

#1:-
रंगों भरी पिचकारी, रंगों भरे गुब्बारे,
गुजिया और मिठाइयों की हो भरमार,
ठंडई और भांग से भरा हो हर गिलास,
ऐसा है हमारा रंगों भरा त्यौहार ।




#2 :-
रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है,
जो देखता है कहता है क्या लड़की शबाबी है,
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में,
अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है ।
होली के अवसर पर प्यार भरी शुभकामनाएं !!




#3 :-
रंगों में घुले लोग क्या लाल गुलाबी हैं,
जो भी देखता है कहता है क्या शाम गुलाबी है,
पहले बरस जो भीग गया था होली में,
अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है ।
होली मुबारक हो !!





#4 :-
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली;
खुशियों से भर जाए आपकी झोली;
आप सबको मेरी तरफ से - हैप्पी होली

#5 :-
लाल, गुलाबी, नीला और पीला,
हाथों में लिया समेट,
होली की दिन रंगेगे सजनी,
करके मीठी भेंट ।
होली मुबारक।

टिप्पणियाँ