Shayari
shayari इन हिंदी -
मांग भरने कि सज़ा कुछ इस कद्र पा रहे हैं,
कि मांग पूरी करते-करते ही, मरे जा रहे हैं...
शादीशुदा आदमी के विचार, ताज महल बनाना है पर मुमताज़ मरती नहीं।।
वो इंतज़ार न करे और सो जाये।।।
क्योंकि आज मेरा घर से बाहर निकलने का मूड नहीं है ।।
गम-ऐ-जुदाई से वो सभी डरते हैं ।
हम तो न इश्क करते हैं, न मोहब्बत करते हैं,
बस अपनों की एक स्माइल के लिए यह पोस्ट करते हैं ।
1. पति-पत्नी शायरी-
पति-पत्नियों की सच्ची कहानी सुना रहे है-मांग भरने कि सज़ा कुछ इस कद्र पा रहे हैं,
कि मांग पूरी करते-करते ही, मरे जा रहे हैं...
2. मजेदार जोक्स शायरी -
कुंवारा आदमी के विचार, ताज महल बनाना है पर मुमताज़ मिलती नहीं।।शादीशुदा आदमी के विचार, ताज महल बनाना है पर मुमताज़ मरती नहीं।।
3. हिंदी में चाँद शायरी -
जो लोग आज रात `चाँद` निकलने का इंतज़ार कर रहे हैं,वो इंतज़ार न करे और सो जाये।।।
क्योंकि आज मेरा घर से बाहर निकलने का मूड नहीं है ।।
4. इश्क मोहोब्बत शायरी -
इश्क मोहोब्बत तो सभी करते हैं,गम-ऐ-जुदाई से वो सभी डरते हैं ।
हम तो न इश्क करते हैं, न मोहब्बत करते हैं,
बस अपनों की एक स्माइल के लिए यह पोस्ट करते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें